Thursday, January 2, 2025
HomeTrending Now'कौथिग घुघुति उत्सव' के आयोजन को लेकर हुई बैठक सौंपे गये दायित्व

‘कौथिग घुघुति उत्सव’ के आयोजन को लेकर हुई बैठक सौंपे गये दायित्व

देहरादून, उत्तरायनी के उपलक्ष्य में ‘कौथिग घुघुति उत्सव’ के आयोजन को लेकर हुई बैठक में अपनी सांस्कृतिक विरासत को परिलक्षित करने पर जोर दिया गया, नव वर्ष 17 जनवरी को आयोजित होने वाले कौथिक घुघुति उत्सव के संदर्भ में समस्त पदाधिकारियों संरक्षक मंडल सदस्यों ने एक मत होकर अपने विचार रखे एवं कार्यक्रम को भव्य बनाने पर विचार किया गया।
सोमवार को हुई इस बैठक में कार्यक्रम की रुपरेखा तय करने के साथ ही कार्यकारिणी का विस्तार करते हुए दायित्व सौंपे गए। समस्त पदाधिकारियों ने सर्वसम्मति से तय किया की कार्यक्रम में ऐपन प्रतियोगिता व्यंजन प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा, वहीं कार्यक्रम की शुरुवात दीप प्रज्वलन के साथ की जाएगी तत्पश्चात स्वागत गीत, वंदना गीत संगीत के साथ विभिन्न रंगा रंग कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा एवं इन सभी कार्यक्रमों के माध्यम से उत्तराखंडी संस्कृति का प्रचार प्रसार किया जाएगा।
बैठक में कार्यकारिणी की अध्यक्ष शर्मिष्ठा कफलिया, महासचिव बलदेव भट्ट, सचिव नीता कांडपाल, कोषाध्यक्ष दिनेश चंद, संरक्षक डॉ. सुनीता चुफाल रतूड़ी सांस्कृतिक प्रभारी गिरीश चंद्र बर्गली, गणेश कांडपाल, हरीश सामंत, मनमोहन सिंह बटकोरा, सुंदर लाल आगरी, पंकज पालीवाल, लीला पयाल, सरस्वती जोशी, निधि जोशी, तनिष्का भद्री आदि उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments