देहरादून (शिवांश कुंवर), बड़कोट नगरपालिका निर्दलीय अध्यक्ष पद के प्रत्याशी सुनील थपलियाल के रोड़ सो में जनसैलाब उमड़ पड़ा,
रोड़ सो पुरनी तहसील से मुख्य मार्ग बडकोट होते हुए बाजार चौराह पर विशाल जन सभा आयोजित की, जिसमें निर्दलीय प्रत्याशी सुनील थपलियाल ने मुख्य चौराहे पर एक जनसभा को संबोधित किया और नगरपालिका के मतदाताओं के सामने अपना विजन रखा और वोट करने की अपील की।
थपलियाल ने सभा के संबोधन करते हुये कहा कि वह पिछले दस सालों से बड़कोट नगरपालिका में जन सेवा कर रहे हैं ओर लगातार जनहित के मुद्दों को उठा रहे हैं।
सुनील थपलियाल ने बताया कि बड़कोट पंपिंग योजना की स्वीकृति के 48दिन तक धरने पर रहे और उसके बाद कोर्ट का दरवाजा खटखटाया और अपार सफलताएं प्राप्त हुई।
सुनील थपलियाल ने अपने जीत का दावा किया और मतदाताओं से वोट की अपील की।
Recent Comments