Monday, May 12, 2025
HomeTrending Nowनैनीताल को मिली सौगात : 1328.13 लाख की योजनाओं का लोकार्पण और...

नैनीताल को मिली सौगात : 1328.13 लाख की योजनाओं का लोकार्पण और 20669.62 लाख की योजनाओं का सीएम धामी ने किया शिलान्यास

सरकार पलायन को रोकने के विजन पर कार्य कर रही : धामी

नैनीताल, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सोमवार को विधानसभा नैनीताल में विभिन्न विकास योजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास कर जनपद की विकास की सौगात दी, अपने नैनीताल दौरे पर उन्होंने कहा कि इन योजनाओं के पूरा होने पर क्षेत्र का सर्वागींण विकास होगा।

मुख्यमंत्री धामी ने विधानसभा क्षेत्र नैनीताल में 1328.13 लाख की योजनाओं का लोकार्पण और 20669.62 लाख की कई विकास योजनाओं का शिलान्यास करते हुए कहा कि सरकार द्वारा जितनी भी योजनाओं का शिलान्यास किया गया है जल्द ही इन योजनाओं को धरातल पर उतारा जायेगा। उन्होंने कहा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में उत्तराखण्ड को विकास के लिए 9 वर्ष में 1.50 लाख करोड की धनराशि की योजनाओं पर कार्य किया गया। उन्होंने कहा कि सरकार रोजगार के अवसर पैदा करके पलायन को रोकने के विजन पर कार्य कर रही है। धामी ने कहा कि सरकार द्वारा 813 करोड रूपये की धनराशि उद्यान, बागवानी के किसानों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए दिया गया है, आने वाले वर्ष में राज्य मे 50 हजार पॉलीहाउस बनाने का लक्ष्य रखा गया है। उन्होंने कहा प्रदेश का युवा, मातृशक्ति व किसान को आत्मनिर्भर बनाने के लिए सरकार विशेष प्रयास कर रही है। उन्होंने कहा प्रदेश में मातृशक्ति का सशक्तीकरण हो रहा है, मातृशक्ति के लोकल उत्पादों को देश व अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर पहचान मिली है। जिससे हमारी मातृशक्ति की आर्थिकी के साथ ही देश व दुनिया में नई पहचान मिली है। धामी ने कहा कि प्रदेश मे नकल विरोधी कानून बनने के पश्चात चार परीक्षायें आयोजित की गई इन परीक्षाओं में 4.5 लाख युवाओं ने परीक्षा दी है। धामी ने कहा पारदर्शिता के आधार पर परीक्षा हो रही है योग्य परीक्षार्थी को प्रतिभा के आधार पर सलेक्शन किया जा रहा है। उन्होंने कहा नकल विरोधी कानून हमारी सरकार ने बनाया है इसे देश के अन्य राज्य की मॉडल के रूप मे लागू कर रहे है। उन्होंने कहा अन्त्योदय योजना के अन्तर्गत माताओं एव बहनों को 3 गैस सिलेंडर निशुल्क दिये जा रहे हैं। प्रदेश में अब तक 1 लाख 76 हजार लोगों को इस योजना का लाभ मिला है। मुख्यमंत्री ने कहा सरकार समान नागरिक संहिता बिल की दिशा में कार्य कर रही है, जल्द ही इसे लागू किया जायेगा। उन्होंने कहा कि सरकार लैंड जेहाद को लेकर कठोर कानून लेकर आ रही है । जबरन धार्मान्तरण को लेकर भी कानून लेकर आये है साथ ही सरकार द्वारा राज्य आन्दोलकारियों को 10 प्रतिशत क्षैतिज आरक्षण दिया गया है। उन्होंने कहा सरकार द्वारा जितनी भी विकास परक योजनायें चलाई जा रही है उसमें हर वर्ग का सम्मान किया जा रहा है।
इस अवसर पर केन्द्रीय रक्षा एवं पर्यटन राज्यमंत्री अजय भटट एवं क्षेत्रीय विधायक सरिता आर्य ने सभी का स्वागत करते हुये सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के बारे मे विस्तृत रूप से जानकारियां दी। इस अवसर पर केन्द्रीय रक्षा एवं पर्यटन राज्यमंत्री अजय भटट, विधायक सरिता आर्य, रामसिंह कैडा, दीवान सिंह बिष्ट, अध्यक्ष जिला पंचायत बेला तोलिया,जिलाध्यक्ष प्रताप बिष्ट, आनन्द सिह बिष्ट, प्रदेश महामंत्री राजेन्द्र सिंह बिष्ट,मोहित लाल साह, मोहन नेगी, नवीन भटट, रंजन बर्गली,आशुतोष उपाध्याय, पंकज उप्रेती,रोहित भाटिया, सलमान जाफरी, कविता गंगोला, हिमांशु वर्मा, दया किशन पोखरिया, मनोज जोशी, गोपाल रावत, मोहित रौतेला, नितिन कार्की, विकास भगत, अरिवन्द पडियार, के साथ ही आयुक्त दीपक रावत, आईजी नीलेश आनन्द भरणे, जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल, एसएसपी पंकज भटट, मुख्य विकास अधिकारी डा, संदीप तिवारी, निदेशक केएमवीएम विनीत तोमर, महाप्रबन्धक केएमवीएम एपी बाजपेयी, अपर जिलाधिकारी शिवचरण द्विवेदी, महानिदेशक एटीआई बीपी पाण्डे, निदेशक प्रकाश आर्य के साथ ही पदाधिकारी, गणमान्य व क्षेत्रीय समेत सैकडों लोग उपस्थित थे।

 

कांग्रेस द्वारा मजारों की तुलना मंदिरों से करना सनातनी संस्कृति का अपमान : सुरेश जोशीMay be an image of 1 person

देहरादून, भाजपा ने अवैध धार्मिक अतिक्रमणों के मुद्दे पर कांग्रेस द्वारा मजारों की तुलना पौराणिक मंदिरों से करने को सनातनी संस्कृति का अपमान बताया है । प्रदेश प्रवक्ता सुरेश जोशी ने कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष एवं उनके नेताओं को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि देवभूमि मंदिरों की ही भूमि है लिहाज़ा मृतक शरीरों के नाम पर बने अवैध मजारों को बचाने के लिए मंदिरों से की जा रही तुलना को प्रदेशवासी बर्दाश्त नही करने वाले हैं ।

जोशी ने बयान जारी करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में देवभूमि की सनातनी संस्कृति एवं कानून व्यवस्था के लिए चुनौती बने हुए अवैध धार्मिक अतिक्रमण के ध्वस्तीकरण अभियान के विरोध में कांग्रेस और विपक्ष की बयानबाजियां बेहद आपत्तिजनक हैं । उन्होंने आलोचना करते हुए कहा, एक वर्ग विशेष की तुष्टिकरण ले लिए वे मजारों की तुलना मंदिरों से कर रहे हैं । जिसके तहत उनका यह तर्क अपमानजनक है कि प्रतिष्ठित एवं पौराणिक मंदिरों की तरह अवैध तरीके सरकारी भूमि पर बनाई मजारों को भी नियमितीकरण किया जाए या सभी स्थलों को एक मानते हुए ध्वस्तीकरण किया जाए । उन्होंने स्पष्ट करते हुए कहा कि उत्तराखंड की भूमि देवों की भूमि है इस के कण-कण में भगवान का वास होता है। लिहाज़ा एक मृतक आत्मा की याद में अवैध कब्जे कर बनाये निर्माणों की तुलना मंदिरों से करना सनातनी संस्कृति एवं देवभूमि का अपमान है । हमारी ही संस्कृति है जो जंगल को भी पर्यावरण एवं मानव कल्याण की दृष्टि से भगवान को अर्पित करती हैं। ताकि लोग जंगल को लोग ना काटे, सुरक्षित रहे और पर्यावरण का महत्व अपने दिनचर्या में आत्मसार करें । ऐसे देवता समान जंगल में कुत्सित एवं आपराधिक मंशा के लिए बने अवैध अतिक्रमणों पर हो रही कार्यवाही का तो सभी को स्वगात करना चाहिए । लेकिन अफसोस कांग्रेस वर्ग विशेष को खुश करने के लिए पौराणिक मंदिरों की आड़ लेकर अवैध मजारों को बचाना चाहती है । उन्होंने भरोसा जताते हुए कहा, ऐसी किसी भी कोशिश को भाजपा सरकार कभी सफल नही होने देगी ।

 

जिलाधिकारी ने किया कार्यालयों का औचक निरीक्षण, 76 अधिकारी/कर्मचारी पाए गये अनुपस्थित

नई टिहरी, जिलाधिकारी टिहरी ने किया विभिन्न कार्यालयों का औचक निरीक्षण। निरीक्षण के दौरान विभिन्न कार्यालयों के कुल 76 अधिकारी/कर्मचारी अनुपस्थित पाए गए।’’
जिलाधिकारी टिहरी गढ़वाल डॉ. सौरभ गहरवार द्वारा आज जनपद मुख्यालय के विभिन्न कार्यालयों का औचक स्थलीय निरीक्षण किया गया। इस दौरान विभिन्न कार्यालयों के 07 अधिकारियों सहित कुल 76 अधिकारी/कर्मचारी अनुपस्थित पाए गए। जिलाधिकारी ने मुख्य विकास अधिकारी को निर्देशित किया कि अनुपस्थित कार्मिकों का स्पष्टीकरण तलब करना सुनिश्चित करें।
जिलाधिकारी द्वारा आज प्रातः लघु सिंचाई, ग्रामीण निर्माण विभाग, जिला अर्थ एवं संख्या कार्यालय, समाज कल्याण, पीएमजीएसवाई, डीआरडीए, बाल विकास, सेवायोजन, मत्स्य, जिला विकास,
स्वजल, पंचास्थानी, जिला बचत एवं युवा कल्याण कार्यालय का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान कुल 76 अधिकारी/कर्मचारी अनुपस्थित पाए गए, जिसमें लघु सिंचाई के 03, ग्रामीण निर्माण विभाग के 06, अर्थ एवं संख्या कार्यालय के 07, समाज कल्याण के 02, पीएमजीएसवाई के 22, डीआरडीए के 05, बाल विकास के 02, सेवायोजन कार्यालय के 05, मत्स्य के 08, जिला विकास के 04, स्वजल के 03, पंचस्थानी के 05, जिला बचत में 01 तथा युवा कल्याण कार्यालय के 03 कार्मिक शामिल हैं। इनमें पंचास्थानी, ग्रामीण निर्माण विभाग, पीएमजीएसवाई, मत्स्य, सेवायोजन, बाल विकास एवं अर्थ एवं संख्या विभाग के अधिकारियों सहित अन्य कर्मचारी, पीआरडी एवं उपनल कार्मिक शामिल हैं।
इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी टिहरी गढ़वाल मनीष कुमार, जिला विकास अधिकारी सुनील कुमार, अधिशासी अभियंता लघु सिंचाई आदि मौजूद रहे।

 

कोरोना को लेकर प्रशासन की तैयारियां पूरी, राजकीय चिकित्सालयों में किया गया मॉक ड्रिल का आयोजन

 

रुद्रप्रयाग, कोविड की तैयारियों को लेकर जनपद में माधवाश्रम कोटेश्वर कोविड चिकित्सालय सहित जनपद की 41 राजकीय चिकित्सा इकाईयों में जन प्रतिनिधियों की मौजूदगी में मॉक ड्रिल का आयोजन कर व्यवस्थाओं को परखा गया। जनप्रतिनिधियों द्वारा मॉक ड्रिल में व्यवस्थाएं चाक चौबंद पाए जाने पर संतोष व्यक्त करने के साथ-साथ विभाग को कोविड व्यवस्थाओं को पूरी निगरानी के साथ अतिरिक्त सर्तकता बरतने को कहा है।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. एचसीएस मार्तोलिया ने अवगत कराया है कि कोविड संक्रमण से निपटने के लिए सोमवार को जनपद के माधवाश्रम कोविड चिकित्सालय, डेडिकेटेड कोविड केयर सेंटर अगस्त्यमुनि, जखोली, ऊखीमठ, गुप्तकाशी सहित 41 राजकीय चिकित्सालयों में मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र-अगस्त्यमुनि में विधायक श्रीमती शैलारानी रावत व माधवाश्रम कोटेश्वर, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र-जखोली एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र-ऊखीमठ में वार्ड सभासद की मौजूदगी में माकड्रिल की गयी। माकड्रिल के दौरान विधायक शैलारानी रावत ने कहा कि कोविड को लेकर जरूरी ऐहतियात बरतने के साथ-साथ समय-समय पर कोविड व्यवस्थाओं पर पैनी नजर बनायें रखने पर जोर दिया।
मॉक ड्रिल के दौरान आइसोलेशन वार्ड, आक्सीजन सुविधायुक्त आईशोलेशन बैड, आईसीयू बैड, वैंटीलेटर युक्त बैड, चिकित्सक, स्टाफ नर्स, पैरामेडिकल व अन्य कार्मिकों की स्थिति, वैंटीलेटर संचालन हेतु प्रशिक्षित स्टॉफ की स्थिति, आक्सीजन प्लांट की स्थिति, आक्सीजन सिलेंडर की उपलब्धता, बीएलएस व एएलएस एंबुलेंस की उपलब्धता व क्रियाशीलता, टेस्टिंग किट, दवा, मास्क, अन्य आवश्यक उपकरणों की क्रियाशीलता व लैब का निरीक्षण किया गया। मॉक ड्रिल में माधवाश्रम चिकित्सालय व जिला चिकित्सालय में आक्सीजन प्लांट सक्रिय पाए गए। वहीं समस्त चिकित्सा इकाईयों में 260 आईसोलेशन बेड, 6 आईसोलेशन आईसीयू बेड, 14 वैंटीलेटर, 926 आक्सीजन सिलेंडर, 473 कंसंट्रेटर उचित अवस्था में पाए गए। उन्होंने कहा कि कोविड को लेकर विभाग द्वारा पूरी तैयारी कर दी गई है। साथ ही उन्होंने लोगों से मास्क पहनने व कोविड-19 गाईडलान का पालन करते हुए सर्तकता बरतने की अपील की है।
माकड्रिल के दौरान अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी, डा. विमल सिंह गुसांई, प्रभारी सीएमएस डा. राजीव गैरोला, प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डा.विशाल वर्मा, ऐपिडेमियोलॉजिस्ट डा. शाकिब हुसैन आदि मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments