Tuesday, January 14, 2025
HomeTrending Nowसक्षम संस्था द्वारा कुम्भ मेले में किया जायेगा नेत्र कुम्भ का आयोजन

सक्षम संस्था द्वारा कुम्भ मेले में किया जायेगा नेत्र कुम्भ का आयोजन

हरिद्वार 27 जनवरी, (कुल भूषण) कुम्भ मेले के दौरान मेलें में आने वाले श्रृद्वालुओ को नेत्र रोग सम्बन्धित उपचार के लिए स्वयं सेवी संस्था सक्षम व आर एस एस के माध्यम से सेवाएं उपलब्ध करायी जायेगी। जिसको लेकर सक्षम के जिलाध्यक्ष हरिद्वार जगदीश लाल पाहवा के नेतृत्व में कुम्भ मेलाधिकारी दीपक रावत से मुलाकात की तथा समिति के उददेशयो के बारे में मेलाधिकारी को अवगत कराया तथा इस मौके पर नेत्र कुम्भ पोस्टर का विमोचन किया गया।
जगदीश लाल पाहवा ने जानकारी देते हुए बताया की 11 मार्च से 27 अप्रैल तक आयोजित होने वाले नेत्र कुम्भ को लेकर संस्था द्वारा सभी तैयारियो को अन्तिम रूप दिया जा रहा है इस दौरान उनके साथ मेलाधिकारी से मुलाकात करने वालो में डाण् संतोष सक्षम आल इंडिया संयुक्त सचिव, पश्चिमी भारत संघ प्रचारक चंद्र शेखर, ललित पंत सचिव उत्तराखंड, कपिल रतूड़ी प्रान्त सह सचिव सक्षम, शिव राम कृष्ण, कमल कान्त उपस्थित रहे।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments