देहरादून, सहस्त्रधारा रोड एकता विहार निवासी अनिल कक्कड़ के घर पर साफ सफाई का काम करने वाली एक युवती की जहर खाने से मौत हो गई। इस मामले में पुलिस ने अनिल कक्कड़ के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस के अनुसार 28 अप्रैल को थाना रायपुर को डेथ मेमो के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई कि सहस्त्र धारा रोड स्थित झुग्गी झोपड़ी में रहने वाली एक 16 वर्षीय युवती, जो मूल रूप से सीतामढ़ी, बिहार की रहने वाली थी।
पुलिस ने बताया उसने दिनांक 26/04/2025 को विषैला पदार्थ खा लिया था, जिसे उसके भाई द्वारा उपचार हेतु कोरोनेशन अस्पताल में भर्ती कराया गया था। वहां दिनांक 27/04/2025 की रात्रि में उपचार के दौरान उसकी मृत्यु हो गई।
पुलिस के मुताबिक उक्त सूचना पर थाना रायपुर से पुलिस बल मौके पर पहुंचा तथा मृतका के पंचायत नामा व पोस्टमार्टम की कार्रवाई करवाई गई।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मृत्यु का कारण स्पष्ट न होने पर डॉक्टर द्वारा मृतका का बिसरा प्रिजर्व किया गया है।
पुलिस के अनुसार उक्त घटना के संबंध में मृतका के परिजनों द्वारा अनिल कक्कड़ निवासी एकता बिहार सहस्त्रधारा रोड, जिसके घर पर मृतका पूर्व में साफ सफाई का कार्य करती थी, के विरुद्ध थाना रायपुर पर प्रार्थना पत्र दिया गया है, जिस पर संबंधित धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया है।
अभियोग में घटना के सभी पहलुओं की गहनता से विवेचना कर अग्रिम वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।
साफ-सफाई का काम करने वाली युवती की जहर खाने से मौत, आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज
चारधाम यात्रा में न लगे जाम, इसके लिए प्रभावी यातायात व्यवस्था बनाने हेतु अधीनस्थों को दिए आवश्यक दिशा निर्देश
हरिद्वार (कुलभूषण ) पुलिस महानिदेशक उत्तराखंड दीपक सेठ द्वारा आगामी चारधाम यात्रा की तैयारियों का जायज़ा लेने हेतु हरिद्वार का दौरा किया गया। उक्त भ्रमण के दौरान डीजीपी महोदय द्वारा सर्वप्रथम सिडकुल क्षेत्रांतर्गत पहुँच कर विधिपूर्वक पूजा पाठ कर प्रस्तावित सिडकुल थाने का शिलान्यास किया गया।
महोदय द्वारा चारधाम यात्रा 2025 को सकुशल संपन्न कराने हेतु की गई तैयारियों का जायज़ा लेने हेतु स्थलीय निरीक्षण करने यात्री रजिस्ट्रेशन केंद्र ऋषिकुल मैदान पर जाकर यात्रियों से बात करते हुए उनकी समस्याओं के बारे में जानकारी ली गई साथ ही वहां पर ड्यूटी पर नियुक्त पुलिस कर्मियों को ब्रीफ भी किया गया उनकी ड्यूटियों के बारे में जानकारी भी ली गयी तथा उनसे यात्रियों से शालिनतापूर्वक व्यवहार करने हेतु प्रेरित किया गया। तत्पश्चात चमगादढ़ टापू में बनाये गये यात्री विश्राम गृह एंव पार्किंग का निरीक्षण किया गया उक्त स्थान पर सुरक्षा एंव खानपान की उचित व्यवस्था हेतु अधिकारियों को प्रशासन से आवश्यक समन्वय बनाने हेतु निर्देशित किया गया क्योंकि किसी भी भीड में वर्दी वाला दिखाई देता है और जनता की अपेक्षा भी उससे ही रहती है जिससे की हमें हर विभाग से समन्वय बनाते हुए उक्त स्थानों पर आवश्यकतानुसार सभी व्यवस्थाएं पूर्ण करनी आवश्यक होगी।
तत्पश्चात महोदय द्वारा सीसीआर स्थित सभागार में आइजी गढ़वाल राजीव स्वरूप, एसएसपी हरिद्वार प्रमेन्द्र सिंह डोबाल एंव जनपद के समस्त राजपत्रित अधिकारियों व सिटी क्षेत्र के समस्त थानाध्यक्ष के साथ आगामी चारधाम यात्रा की सुरक्षा व्यवस्थाओं हेतु तैयार की गई कार्ययोजना को परखने हेतु बैठक आयोजित की गई,
आयोजित बैठक में सर्वप्रथम एसएसपी हरिद्वार द्वारा सरल एवं सुगम चारधाम यात्रा हेतु अब तक की गई तैयारियों के संबंध में ड़ीजीपी महोदय को विस्तृत जानकारी दी गई।
इस दौरान ड़ीजीपी महोदय द्वारा अपने लंबे अनुभव के आधार पर हरिद्वार को चारधाम यात्रा का मुख्य द्वार बताते हुए सुगम यात्रा हेतु हरिद्वार पुलिस के मैनेजमेंट को महत्वपूर्ण बताते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। हरिद्वार से ही हर यात्रि चारधाम के लिये अपनी पूरी तैयारी के साथ प्रस्थान करता है हमारा उद्देश्य यात्रा को सुगम बनाना है जिसके लिए कई स्तर पर कई सारे नंबर उपलब्ध कराए गए हैं जिनकी जानकारी सभी पुलिस कर्मियों को होनी चाहिए। आवश्यकता पड़ने पर यात्रियों को उक्त महत्वपूर्ण नम्बर भी उपलब्ध कराये जाये।
प्रशासन द्वारा यात्रियों के पंजीकरण के लिए अलग-अलग केंद्र बनाए गए हैं जहाँ पर सुरक्षा हेतु पर्याप्त मात्रा में पुलिस बल तैनात रहेगा जो समय- समय पर पंजीकरण केंद्रों की स्थिति से कंट्रोल रूम को अवगत कराएगा।
आकस्मिकता की स्थिति को देखते हुए समय-समय पर प्रभावी यातायात प्लान जारी किया जाएगा जिसकी जानकारी समन्धित जनपदों को होनी भी आवश्यक है जिससे की सम्बन्धित जनपद भी अपनी यहां की व्यवस्था भी बनायेगा। किसी भी अधिकारी या चारधाम कन्ट्रोल रुम में किसी भी प्रकार से यात्रियों की कॉल आती है तो उसका रेस्पॉन एवं उसका जवाब अवश्य उसको दिया जाए जिससे कि उनकी समस्याओं का समाधान हो सके।
जनपद में बनाये गये पर्यटन पुलिस केंद्र पर जो कर्मी नियुक्त है वह लाउड स्पीकर के माध्यम से यात्रियों को जानकारी प्रदान करते रहेंगे केवल बेठकर वहां पर टाइमपास न करें हम व्यवस्था बनाने के लिए है वह दूसरे को दिखनी भी चाहिए। जिन-जिन जनपदों में में चार धाम यात्रा चल रही है वहां के कंट्रोल रूम लगातार आपस में संपर्क करेंगे।
प्रत्येक जानकारी आईजी गढ़वाल कंट्रोल रूम को होना अनावश्यक है।
चार धाम यात्रा के जनपद नोडल अधिकारी आपस में संपर्क में रहेंगे किसी भी प्रकार का यातायात दबाव बढ़ता है तो सभी जनपद एक्टिव हो जाएंगे और उसी के अनुरुप यातायात प्लान जारी कर फोर्स को ड़िप्लोय करेंगे।
चारधाम यात्रा को लेकर सोशल मीडिया पर चलने वाली भ्रामक खबरों का जल्द से जल्द सही जानकारी कर सही खंडन किया जाए जिससे की छोटी से छोटी घटना बड़ा रुप लेने से बच सके जिस हेतु हमारी सोशल मीड़िया मॉनट्रिग सैल एक्टिव होनी चाहिए, एक कर्मचारी से लेकर अधिकारी तक सभी की ज़िम्मेदारी को महत्वपूर्ण बताते हुए कंधे से कंधा मिलाकर यात्रा को सफल बनाने में सभी का योगदान बहुत जरुरी है हम मिलकर ही सभी चुनौतियों का सामना कर सकते है ।
सभी अधिकारी फोर्स का सही प्रकार से यूटीलाइज करें उसके अनुभव के अनुसार उन्हें सही प्वांइट पर नियुक्त किया जाये हमें गर्मी बरसात में भी काम करना होगा इसलिए हमें अपने स्वास्थ्य का भी ध्यान रखना है सभी अधिकारी फोर्स का मोटिवेशन करें उनकी समस्याओं का भी समाधान करें वह अपनी जिम्मेदारियों का जोश के साथ अवश्य निर्वहन करेगा।
मीटिंग के उपरान्त डीजीपी महोदय द्वारा कन्ट्रोल रुम का भ्रमण करते हुए सीसीटीवी केमरों के माध्यम से पूरी जनपद का जायजा लिया गया जिन स्थानों पर कुछ कमियां दिख रही थी उक्त के समाधान हेतु अधिनस्थ अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये।
कलयुग में श्री मदभागवत कथा से बढ़कर कोई अन्य पुराण नही -श्री महंत विष्णु दास महाराज
हरिद्वार ( कुलभूषण )। बीसवें गुरु स्मृति महोत्सव की पावन बेला पर श्रीमद् भागवत ज्ञान सप्ताह ज्ञान यज्ञ का शुभारंभ मंगलवार को कलश यात्रा के साथ हुआ। श्री गुरु सेवक निवास उछाली आश्रम में आयोजित इस भागवत सप्ताह ज्ञान यज्ञ में कथा व्यास आचार्य श्री रविशंकर जी महाराज नैमिषारण्य यू पीश् के द्वारा श्रद्धालुओं को कथा श्रवण कराएंगे।इससे पूर्व मंगलवार को पोथी के साथ कलश यात्रा निकाली गयी, जो आश्रम से प्रारंभ होकर श्रवणनाथ नगर में भ्रमण उपरान्त बिड़ला घाट पहुंची, जहां गंगा जी की पूजा अर्चना के बाद बड़ी संख्या में महिलाओं ने कलश लेकर व्यास पीठ पहुंच कर भी पूजा अर्चना कर सुख समृद्धि की कामना की। इस अवसर पर श्री महंत विष्णु दास महाराज ने श्रीमद भागवत कथा के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि कलयुग में श्री मदभागवत कथा से बढ़कर कोई अन्य पुराण नही है। उन्होंने कहा कि श्रीमद्भागवत कथा जीवन में शान्ति प्रदान करती हैं। संतो के सानिध्य में भागवत का श्रवण व उसमें दिखाये मार्ग का अनुसरण कर जीवन को सफल बनायें। उन्होंने कहा कि सद्गुरु द्वारा दी गई शिक्षा व बताये गये मार्ग पर चलते हुए सेवा की परम्परा को आगे बढ़ा रहे है।सनातन संस्कृति की नींव को मजबूत करने में योगदान दे। इस मौके पर बाबा हठ योगी ने कहा कि कलयुग में दैविक दैहिक भौतिक ताप के अलावा चौथा विन्दु भी जीवन में होना चाहिए और वो है आध्यात्मिक ज्ञान जो कि सबसे सटीक भागवत कथा से मिलती हैं।उन्होंने सभी से आह्वान किया कि अपने धन का एक हिस्सा धर्म के कार्यों में अवश्य करें। इस मौके पर दुर्गा दास, महन्त चिदविलासानंद जी महाराज,महंत प्रहलाद दास,महंत सूरज दास,महंत प्रमोद दास,महंत गंगानंद ,महत ज्योतिमया नंद, महन्त प्रेम दास ,महंत रंतिदेव शास्त्री सहित बड़ी संख्या में कई वरिष्ठ संत मौजूद रहे। वही भागवत ज्ञान यज्ञ के पहले दिन का कथाव्यास द्वारा श्रद्धालु श्रोताओं को कथा का रस पान कराया। उछाली आश्रम परमाध्यक्ष श्री महंत विष्णु दास जी महाराज के संयोजन में आयोजित कथा ज्ञान सप्ताह यज्ञ में बॉबी खन्ना,गिरीष नागपाल,ब्रजमोहन सेठ,नितिन सैठ,गिरीष खन्ना,बॉबी नागपाल सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे।
आपातकाल लगाकर संविधान की हत्या करने वाली कांग्रेस की संविधान बचाओ यात्रा एक ढ़ोंग- चौधरी
रुद्रप्रयाग- काग्रेस की संविधान बचाओ यात्रा पर तंज कसते हुये भाजपा ने इसे ढोंग करार दिया।रुद्रप्रयाग में विधायक भरत सिंह चौधरी जी ने प्रेस वार्ता के माध्यम से कांग्रेस द्वारा निकाली जा रही संविधान बचाओ यात्रा पर कटाक्ष करते हुए कहा की संविधान बचाओ यात्रा से पहले काग्रेस आपातकाल को याद करती तो अच्छा रहता।
आपातकाल लगाकर संविधान की हत्या करने वाली कांग्रेस आज संविधान रक्षा के लिए यात्रा निकाल रही है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के शासनकाल में कई बार संविधान को ताक पर रखकर देश का शासन चलाने के प्रयास किए गए 1975 में जयप्रकाश नारायण के आंदोलन के दौरान जब इलाहाबाद हाईकोर्ट ने इंदिरा गांधी को चुनाव को गलत बताते हुए उसे रद्द कर दिया था तो इंदिरा गांधी ने 25 जून 1975 को देश पर इमरजेंसी लगाकर 22 जुलाई 1975 को संविधान का 38 वां संशोधन करके आपातकाल पर न्यायिक समीक्षा का रास्ता भी बंद कर दिया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने अपने शासन के दौरान भारत के संविधान में तरह-तरह से संविधान में बदलाव का प्रस्ताव लाया गया था। जिसमें इंदिरा गांधी ताउम्र प्रधानमंत्री बने और न्यायपालिका को सरकार की नीतियों के साथ चलने का प्रस्ताव लाया गया था। भाजपा सहित कई पार्टियों के विरोध के बाद भी संविधान में 42 वे संशोधन के दौरान संविधान की प्रस्तावना में समाजवादी धर्मनिरपेक्षता जैसे शब्दों को जोड़ा गया ।उन्होंने कहा कि हर साल 26 नवंबर को संविधान दिवस के रूप में मनाया जाता है। देश में 26 नवंबर 1949 को संविधान अपनाया गया और यह 26 जनवरी 1950 को लागू हुआ।मोदी सरकार आने के बाद 2015 में नागरिकों के बीच संवैधानिक मूल्यों को बढ़ावा देने के लिए 26 नवंबर को संविधान दिवस के रूप में मनाने का फैसला किया गया। 2015 में जब संविधान दिवस मनाने की आधिकारिक शुरुआत की गई तब भी कांग्रेस ने इसका विरोध किया। इससे पहले बाबा साहब की 125 में जयंती का भी कांग्रेस ने विरोध किया। उन्होंने कहा 1949 में कांग्रेस सरकार ने धारा 370 को सविधान में शामिल कर जम्मू कश्मीर को मुख्य धारा से अलग कर दिया था। और देश को दो निशान दो प्रधान और दो संविधान प्रदान किया। वहीं 1951 में अनुच्छेद 19 के तहत अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता को खत्म किया और मीडिया को आजादी और राजनीतिक विरोधियों को निशाना बनाया ।उन्होंने कहा कि 25 जून 1975 को इंदिरा गांधी की चुनाव को निष्क्रिय घोषित किए जाने के बाद 25 जून 1975 को देश में आपातकाल लगाया गया।उन्होंने कहा कि विपक्ष के नेता कांग्रेस शांसन काल में हुए अनगिनत भ्रष्टाचार पर हुई कार्यवाही के लिए अपने कुकृत्य को छुपाने के लिए संवैधानिक संस्थानों पर सवाल खड़े करती हैं। कांग्रेस हमेशा अपनी हार का ठीकरा ईवीएम एवं चुनाव आयोग पर थोपती है। प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने कहा कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू कश्मीर में धारा 370 हटाकर देश को एक निशान, एक प्रधान, एक संविधान प्रदान कर जम्मू कश्मीर को देश की मुख्य धारा से जोड़ा। कांग्रेस सिर्फ सविंधान बचाने के नाम पर सिर्फ ढोंग रचती है। संविधान को बार-बार बदलने का कार्य कांग्रेस के शासन में हुआ है। इस दौरान प्रेस कॉन्फ्रेंस में जिला अध्यक्ष भारत भूषण भट्ट, पूर्व जिला अध्यक्ष विजय कप्रवाण ,जिला मीडिया प्रभारी सतेन्द्र बर्त्वाल, मंडल अध्यक्ष सुरेंद्र रावत, विकास डिमरी आदि मौजूद रहे।
नगर मजिस्ट्रेट कुश्म चौहान के नेतृत्व में भूपतवाला क्षेत्र निकट दूधाधारी चौक स्थित फ्लाई ओवर के नीचे और पट्टी मार्ग से हटाया गया अतिक्रमण
हरिद्वार (कुलभूषण ) , सौहर्द और सुरक्षित सुगम बनाए जाने हेतु तथा चार धाम यात्रा के दौरान लगने वाले जाम के दृष्टिगत जिला प्रशासन एवं नगर निगम के संयुक्त तत्वधान में अतिक्रमण अभियान चलाया गया। जिसके अंतर्गत भूपतवाला रोड के किनारे लगे अस्थाई अतिक्रमण को हटाया गया इसके साथ ही फ्लाई ओवर के नीचे तथा आस पास क्षेत्रों में खोखे, पटरी तथा ढाबों को जब्त किया गया।
नगर मजिस्ट्रेट द्वारा अवगत कराया गया कि आगे भी यह कार्यवाही जारी रहेगी।
इस अवसर पर उप जिलाधिकारी जितेन्द्र कुमार, सीओ सिटी शिशुपाल नेगी, सहायक नगर आयुक्त ऋषभ उनियाल, एसएनए रविन्द्र दयाल, हरिद्वार कोतवाल रितेश शाह, खड़खड़ी और सप्त़ऋषि चौकी के प्रभारी, एनएचआई के क्षेत्रीय अधिकारी सहित नगर निगम के कर्मचारी उपस्थित थे।
निधार्रित मानको के अनुसार भूमि क्रय की गयी एम एन ए
हरिद्वार ( कुलभूषण) नगर निगम हरिद्वार में क्रय की गयी भूमि को लेकर सोशल मिडिया में प्रसारित समाचार को लेकर नगर निगम हरिद्वार के पूर्व एम एन ए वरूण चौधरी ने सोशल मिडिया पर प्रसारित किये जा रहे समाचार को तथ्यहीन बताते हुए कहा की प्रसारित समाचार बिना सही तथ्यो की जानकारी के प्रससारित किया गया है। उन्होने कहा की क्रय की गयी भूमि को नियमानुसार सर्वोच्च अधिकारियो की अनुमति लेकर नगर निगम के हीत में नियमानुसार प्रक्रिया पूर्ण क्रय किया गया है।
उन्होने कहा की बिना पूरी जानकारी लिए समाचार प्रसारित करने से उनकी छवि धूमिल हुयी है। जिसके चलते उन्होने समाचार प्रसारित करने वाले पोर्टलो को मानहानि का नोटिस जारी किया है। उन्होने कहा की अगर समय रहते भ्रामक समाचार का खण्डन नही किया गया तो कानूनी कार्यवाही की जायेगी।
जनता दरबार में 119 शिकायत दर्ज, अधिकांश का मौके पर समाधान
– जन समस्याओं को गंभीरता से विभागीय अधिकारी, प्राथमिकता पर करें समाधान : एडीएम
देहरादून(आरएनएस)। जिलाधिकारी सविन बंसल के निर्देशों के क्रम में अपर जिलाधिकारी (प्रशा) जय भारत सिंह की अध्यक्षता में सोमवार को ऋषिपर्णा सभागार में जनता दरबार आयोजित किया गया। जिले के विभिन्न क्षेत्रों से पहुंचे 119 लोगों ने अपनी शिकायत एवं समस्याएं रखी। जिसमें से अधिकांश समस्याओं का मौके पर निस्तारण किया गया। अपर जिलाधिकारी ने विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि जन समस्याओं को गंभीरता से लेते हुए प्राथमिकता पर उनका निस्तारण किया जाए। जन सुनवाई में पहुंचे लोगों ने निजी भूमि पर अवैध कब्जा, सड़क, शिक्षा, पेयजल, एमडीडीए, नगर निगम, पुलिस, परिवहन, विद्युत, आर्थिक सहायता, स्कूल फीस माफी, रोजगार आदि से जुड़ी समस्याएं प्रमुखता से रखी।
जन सुनवाई में पछवादून निवासी 71 वर्षीय बुजुर्ग ने अपने पक्ष में मा0 अधीनस्थ न्यायालय द्वारा कुर्रे के आधार पर आवंटित भूमि का कब्जा दिलाए जाने को लेकर एडीएम ने तहसीलदार सदर को 15 दिनों में कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। मोहल्ला ईदगाह कुमार मंडी में नगर निगम की संपत्ति एवं सार्वजनिक रास्ते पर अतिक्रमण की शिकायत पर नगर निगम और तहसीलदार सदर को संयुक्त निरीक्षण कर अवैध अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए गए। विकासखंड चकराता के अंतर्गत खारसी मोटर मार्ग किमी 19 से किमी 24 तक क्षतिग्रस्त होने की शिकायत पर लोक निर्माण विभाग को शीघ्र मोटर मार्ग सुधारीकरण की कार्रवाई करने को कहा गया।
ग्राम माजरा के कृषक ने कांवली नहर कुलावा में पानी न आने से गर्मियों में फसल व सब्जियां खराब होने की शिकायत की। जिस पर सिंचाई विभाग के अधिशासी अभियंता को शिकायत का तत्काल निस्तारण कर आख्या उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए। अजबपुर खुर्द निवासी फरियादी ने कृषि भूमि पर सिंचाई की सुविधा न होने की समस्या पर अधिशासी अभियंता को आवश्यक कार्रवाई करने को कहा गया।
पलटन बाजार स्थित श्री सनातन धर्म कन्या इंटर कॉलेज के प्रवेश गली में असामाजिक तत्वों द्वारा छात्राओं से छेड़छाड़ व अभद्र भाषा का प्रयोग करने की शिकायत लेकर सिटी पुलिस को असामाजिक तत्वों के खिलाफ तत्काल सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए गए। मोती बाजार के आवासी क्षेत्र में अनाधिकृत रूप से मिठाई फैक्ट्री संचालित एवं कमर्शिलय सिलेण्डरों से आवासीय क्षेत्र में बने खतरे की शिकायत पर जिला पूर्ति अधिकारी, एमडीडीए और नगर निगम को जांच कर उचित कार्रवाई के निर्देश दिए गए।
माण्डूवाला क्षेत्र में पेयजल की समस्या और नत्थनपुर में गांव के किसी व्यक्ति द्वारा प्रचीन पानी की टंकी को जेसीबी से तोड़े जाने की शिकायत पर जल संस्थान को जांच करने और नालापानी क्षेत्र में सीवर लाइन को सीधे नाली में डालकर क्षेत्र में गंदगी व बीमारी फैलने की शिकायत पर नगर निगम को तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए गए।
जन सुनवाई में भंडारी बाग निवासी किरन रावत और बडोवाला निवासी नंदा भदूला ने अपनी कमजोर आर्थिक स्थिति का हवाला देते हुए अपनी बेटियों की स्कूल फीस माफी की अर्जी लगाई। जिस पर प्रकरणों की जांच कर नंदा सुनंदा में प्रस्ताव उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए। कैंट निवासी अनीता देवी और छबील बाग निवासी बबीता ने प्रधानमंत्री योजना के तहत आवास आवंटन के लिए प्रार्थना पत्र दिया। इस दौरान एक-एक कर सभी समस्याएं सुनते हुए उनका समाधान किया गया।
जनता दरबार में सभी एसडीएम अनामिका, एसडीएम कुमकुम जोशी, उप नगर आयुक्त गोपाल राम बिनवाल सहित समस्त विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।
सीएम पुष्कर सिंह धामी ने रेल मंत्री से की मुलाकात
देहरादून(आरएनएस)। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने नई दिल्ली में केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से भेंट की। मुख्यमंत्री ने ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल लाईन परियोजना के अन्तर्गत भारत के सबसे लम्बे रेल टनल (देवप्रयाग-जनासू) के सफल ब्रैक थ्रू के लिए रेल मंत्री को बधाई देते हुए कहा कि इससे भारत के प्रौद्योगिकी विकास को नई पहचान मिली है। उन्होंने रूडकी-देवबंद रेलवे लाईन के सी०आर०एस० जारी करने पर भी उत्तराखंड की जनता की ओर से आभार व्यक्त किया।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल परियोजना में अपनायी जा रही टनल प्रणाली के समान ही देहरादून से सहारनपुर को मोहण्ड होते हुए रेलवे से जोड़ने के लिए टनल आधारित रेल लाईन परियोजना की संभाव्यता का परीक्षण कराकर परियोजना की स्वीकृति देने का रेल मंत्री से अनुरोध किया।
मुख्यमंत्री ने ऋषिकेश-उत्तरकाशी रेल लाईन परियोजना के त्वरित क्रियान्वयन किए जाने, जिला चम्पावत के टनकपुर से नई दिल्ली तक वंदे भारत ट्रैन शुरू करने और टनकपुर से देहरादून ट्रेन के फेरे बढ़ाए जाने का अनुरोध किया।
मुख्यमंत्री ने रेल मंत्री से टनकपुर-बागेश्वर रेल परियोजना को राष्ट्रीय परियोजना घोषित करते हुए इस परियोजना पर होने वाले व्यय का पूर्ण वहन भारत सरकार द्वारा किये जाने का भी आग्रह किया।
मुख्यमंत्री ने ऋषिकेश के पुराने रेलवे स्टेशन की भूमि के समस्त अधिकार राज्य सरकार को हस्तांतरित किये जाने हेतु सम्बन्धित को निर्देशित करने का भी अनुरोध किया। उन्होंने कहा कि इस भूमि का प्रयोग ऋषिकेश-गंगा कोरिडोर में हो रहे बहुद्देशीय विकास कार्यो जैसे सङक चौडीकरण, यातायात सुदृढीकरण, तीर्थ यात्रियों / श्रद्धालुओं के लिए अध्यात्मिक सुविधाओं को बढावा देने के लिए उपयोग में लाया जायेगा। साथ ही पुराने रेलवे स्टेशन के रेलवे ट्रैक को सङक में परिवर्तित करते हुए यातायात को और सुविधाजनक बनाया जाएगा।
केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने सभी प्रस्तावों पर सकारात्मक कार्यवाही का आश्वासन दिया।
“प्लांट टिश्यू कल्चर, मशरूम स्पाॅन प्रोडक्शन एवं वर्मी कंपोस्ट” विषय पर प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ
देहरादून, उत्तराखंड़ विज्ञान शिक्षा एवं अनुसंधान केंद्र (यूसर्क) द्वारा सीआईएमएस, देहरादून में स्थापित किए गए यूसर्क एग्रो इकोलॉजी इंटरप्रैन्योरशिप डेवलपमेंट सेन्टर के अंतर्गत सोमवार 28 अप्रैल को “प्लांट टिश्यू कल्चर, मशरूम स्पाॅन प्रोडक्शन एवं वर्मी कंपोस्ट” विषय पर साप्ताहिक प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ सीआईएमएस, देहरादून के सभागार में किया गया।
प्रशिक्षण कार्यक्रम के शुभारंभ के अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में यूसर्क की निदेशक प्रो. (डॉ.) अनीता रावत ने यूसर्क द्वारा चलाए जा रहे विभिन्न वैज्ञानिक कार्यक्रमों और पहलों की जानकारी प्रतिभागियों के साथ साझा की। प्रोफेसर रावत ने बताया कि यह प्रशिक्षण हमारी पूर्व में आयोजित श्रृंखलाओं का ही एक भाग है जो आपकी सफलता और उज्ज्वल भविष्य के नए मार्ग प्रशस्त करेगा। मुझे विश्वास है कि इस प्रकार के प्रशिक्षण आपके दृष्टिकोण का विस्तार करेंगे, आपकी सोच को व्यापक बनाएंगे, समस्याओं को देखने की नई समझ देंगे, और आपके कौशल का विकास करेंगे।
यूसर्क ने विगत चार वर्षों में 77 से अधिक प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किए हैं, और यह 78वां प्रशिक्षण है। हम उत्तराखंड राज्य में इस प्रकार के मुफ्त हैंड्स-ऑन प्रशिक्षणों के अग्रदूत रहे हैं। प्रोफेसर रावत ने बताया कि यूसर्क ने प्रदेश के विभिन्न महाविद्यालयों में 12 उद्यमिता विकास केंद्र भी स्थापित किए हैं।
यूसर्क द्वारा विज्ञान के मूल विषयों से लेकर उन्नत विज्ञान जैसे आणविक जीवविज्ञान, डीएनए अनुक्रमण और बायोइन्फॉर्मेटिक्स तक के प्रशिक्षण आयोजित कर रहे हैं। इन प्रशिक्षणों में 60% विद्यार्थी पहाड़ी क्षेत्रों से और 40% मैदानों से आते हैं। इसका उद्देश्य यह है कि जिन विद्यार्थियों के पास संसाधनों और अवसरों की कमी है, उन्हें प्राथमिकता दी जाए। अब तक यूसर्क ने लगभग 3600 विद्यार्थियों को प्रशिक्षित किया है। आज भी, हमारे प्रशिक्षणों में लगभग 80% छात्राएँ और 20% छात्र हैं। यह इस बात का संकेत है कि लड़कियाँ भी चुनौतियों का सामना करते हुए शिक्षा और कौशल विकास के क्षेत्र में आगे बढ़ रही हैं। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में बी.एल.जे. सरकारी पीजी कॉलेज, पुरोला, उत्तरकाशी से 7, डी.ए.वी. (पी.जी.) कॉलेज, देहरादून से 2, देवभूमि उत्तराखंड विश्वविद्यालय से 7, दून विश्वविद्यालय से 4 प्रशिक्षणार्थी सहित कुल 20 विद्यार्थी प्रतिभाग कर रहे हैं।
कार्यक्रम में सीआईएमएस एंड यूआईएचएमटी ग्रुप ऑफ कॉलेज के चेयरमैन एडवोकेट ललित मोहन जोशी ने अतिथियों एवं विभिन्न जनपदों से आए प्रशिक्षणार्थियों का कॉलेज परिसर में स्वागत किया। उन्होंने कार्यक्रम आयोजित करने के लिए यूसर्क का धन्यवाद किया।
कार्यक्रम की विशिष्ट अतिथि एफआरआई, देहरादून की वैज्ञानिक डॉ. मोनिका चौहान ने प्रशिक्षुओं को प्लांट टिश्यू कल्चर, मशरूम स्पॉन उत्पादन एवं वर्मी कम्पोस्ट से संबंधित तकनीकी पहलुओं की विस्तृत जानकारी दी।
प्रशिक्षण कार्यक्रम में सीआईएमएस कॉलेज ऑफ पैरामेडिकल के प्रधानाचार्य डॉ. के. एस. नेगी, यूसर्क एग्रो इकोलॉजी इंटरप्रैन्योरशिप डेवलपमेंट सेन्टर सीआईएमएस एंड आर देहरादून के केन्द्र समन्वयक डॉ. रंजीत कुमार सिंह, सह सहमन्वयक डॉ. दीपिका विश्वास, कमल जोशी एवं सीआईएमएस के शिक्षक गण उपस्थित रहे।
ऑफलाइन पंजीकरण हुआ शुरू, काउंटरों पर उमड़ने लगी श्रद्धालुओं की भीड़
देहरादून, चारधाम यात्रा के लिए ऑफलाइन पंजीकरण की प्रक्रिया शुरू हो गई है। हरिद्वार, ऋषिकेश सहित विभिन्न स्थानों पर स्थापित पंजीकरण काउंटरों पर सोमवार सुबह से ही यात्रियों की भीड़ उमड़ने लगी। देश के अलग-अलग राज्यों से आए श्रद्धालु बड़ी संख्या में काउंटरों पर पहुंचकर पंजीकरण करवा रहे हैं। सरकार ने इस वर्ष यात्रा को सुचारू और व्यवस्थित बनाने के लिए ऑफलाइन के साथ-साथ ऑनलाइन पंजीकरण की भी व्यवस्था की है। यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए हरिद्वार, ऋषिकेश, हरबर्टपुर और विकासनगर समेत प्रमुख प्रवेश द्वारों पर विशेष पंजीकरण केंद्र बनाए गए हैं।चारधाम यात्रा में गंगोत्री, यमुनोत्री, केदारनाथ और बदरीनाथ धाम के दर्शन के लिए पंजीकरण अनिवार्य किया गया है। यात्रियों में यात्रा को लेकर भारी उत्साह देखा जा रहा है और पहले दिन से ही पंजीकरण केंद्रों पर अच्छा प्रतिसाद मिल रहा है।
चारधाम यात्रा की शुरुआत 30 अप्रैल से हो रही है। अक्षय तृतीया के दिन गंगोत्री व यमुनोत्री धाम के कपाट खुलेंगे। जबकि दो मई को केदारनाथ व चार मई को बद्रीनाथ धाम के कपाट खोले जाएंगे। इस बाद 60 प्रतिशत पंजीकरण ऑनलाइन के माध्यम से किए गए। सरकार ने श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए 40 प्रतिशत पंजीकरण ऑफलाइन करने की व्यवस्था की है।
चारधाम यात्रा मार्गों के प्रवेश द्वार ऋषिकेश में 30, हरिद्वार में 20, हरबर्टपुर व विकासनगर में 15 पंंजीकरण काउंटर बनाए गए। जहां पर तीर्थयात्री यात्रा का पंजीकरण कर सकते हैं। पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने बताया कि चारधाम यात्रा पर आने वाले पंजीकरण अनिवार्य है। श्रद्धालुओं को ऑनलाइन व ऑफलाइन पंजीकरण की सुविधा दी गई है।
सक्रिय प्रशासन, जन सुरक्षा में लापरवाही पर, सख्त एक्शन मुकदमें दर्ज,
तमाम नियम कायदे दाव पर रख किया जा रहा था कार्य, एक और मुकदमा दर्ज।
अनुमति सुरक्षित सड़क खुदान की थी, जनसुरक्षा से खिलवाड़ की नहींः-डीएम
जनसुरक्षा दाव पर रख रोड़ कटिंग; कराने वाली एजेंसियों के अधिकारियों ठेकेदारों पर मुकदमें दर्ज,
प्रशासन के वर्कस्टाईल को हल्के में लेना अब पड़ रहा मंहगा, 3 माह के लिए कार्य अनुमति सस्पेंड, संगीन, धाराओं में मुकदमे दर्ज;
जनमन की सुरक्षा शर्तों पर प्रदत्त अनुमति एवं निर्देर्शाेें के उल्लंघन पर 3 माह के लिए 3 एजेंसीस ब्लैकलिस्ट
देहरादून , रिस्पना से धर्मपुर चौक माता मन्दिर रोड और चंचल स्वीट से फाउण्टेन चौक मार्गाे कुल लम्बाई (2) 820 किमी) हेतु ए०डी०बी० द्वारा वित्त पोषित योजना उत्तराखण्ड क्लाईमेट रेसीलाइंट पावर सिस्टम डेवलपमेंट प्रोजेक्ट (यूसीआरपीएसडी) के अन्तर्गत देहरादून शहर के मुख्य मार्गों के उपरगामी विद्युत लाईनों को भूमिगत करने हेतु रोड कटिंग को दी गयी सशर्त अनुमति की शर्तों उल्लंघन करने पर । अधीक्षण अभियन्ता (ए०डी०बी०) (लॉट-1), उत्तराखण्ड पावर कारपोरेशन लिमिटेड, ऊर्जा भवन, कांवली रोड देहरादून कार्यदायी संस्था के अन्तर्गत ठेकेदार के ०ई०आई० लिमिटेड लॉट 1 को रिस्पना से धर्मपुर चौक माता मन्दिर रोड और चंचल स्वीट से फाउण्टेन चौक मार्गाे कुल लम्बाई (2) 820 किमी) हेतु परियोजना समन्वयन समिति द्वारा रोड कटिंग की तृतीय समय विस्तार अनुमति 1 माह के लिए प्रदान की गई थी। रिस्पना से धर्मपर चौक, चंचल स्वीट से फाउण्टेन चौक मार्गों में अनुमति में प्रदत्त शर्तों का उल्लघन पर सम्बन्धित कार्यदायी संस्था एवं सम्बधित ठेकेदार पर यातायात और नागरिक सुरक्षा की अनदेखी करने तथा जान जोखिम में डालने पर थाना नेहरूकालोनी में प्राथमिकी दर्ज की गई है।
एजेंसियों को पूर्ण सुरक्षा इंतजाम के साथ सशर्त कार्य अनुमति दी गई थी किन्तु उनके द्वारा समस्त नियम कायदे दाव पर दिन ही कार्य किया जा रहा था, जिससे जनमानस को असुविधा के साथ ही दुर्घटना घटित होने की प्रबल स्थिति बनी हुई थी साथ ही क्षेत्रवासियों द्वारा आक्रोश प्रकट किया जा रहा है। नियम विरुद्ध राजकीय सम्पत्ति को नुकसान पहुंचाने एवं मार्ग पर दुर्घटना संभावित क्षेत्र उत्पन्न करने, जिससे आमजन को जान एवं व्यक्तिगत सुरक्षा का खतरा उत्पन्न करने के कारण, सम्बन्धित के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत किये गए हैं।
प्रशासन के वर्कस्टाईल हल्के में लेना 3 एजेंसीस को मंहगा पड़ा है 3 माह के लिए कार्य अनुमति सस्पेंड के साथ ही संगीन धाराओं में मुकदमे दर्ज किए गए हैं। 3 ऐजेंसीस तीनः माह के लिए अनुमति सुरक्षित सड़क खुदान की थीः जनसुरक्षा से खिलवाड़ कर रहे थे निर्माण कार्य, जिला प्रशासन ने लिया सख्त एक्शन। अनुमति विरूद्ध रोड़ कटिंग पर जिला प्रशासन द्वारा लिया गया सख्त एक्शन लिया गया, कार्य अनुमति सस्पेंड करने के साथ ही प्राथमिकी दर्ज की गई। जनसुरक्षा दाव पर रख सड़क खुदी छोड़ने व कई सुरक्षा मानकों की अहवेलना पर मुकदमें दर्ज किए गए हैं। जिलाधिकारी के स्पष्ट निर्देश हैं कि जनमानस की सुरक्षा से खिलवाड़ एवं लापरवाही बरतने वालों के विरूद्ध सख्त कार्यवाही की जाएगी। डीएम ने कहा कि विकास कार्यों के दौरान निर्धारित शर्तों के साथ सुरक्षा इंतजाम करने आवश्यक है साथ निर्माण उपरान्त निर्माण सामग्री, मलबा हटाने तथा सड़क को मानक के अनुरूप समतल करना आवश्यक है।
—0—