‘ग्राम्य विकास मंत्री गणेश जोशी ने जताया प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, ग्रामीण विकास मंत्री गिरिराज सिंह और मुख्यमंत्री धामी का आभार, बोले-यह है डबल इंजन सरकार’
देहरादून, बीते 7 अगस्त को सुबे के ग्राम्य विकास मंत्री गणेश जोशी ने केन्द्रीय ग्रामीण विकास और पंचायती राज मंत्री गिरीराज सिंह से भेंट कर उत्तराखंड के लिए 26 हजार ग्रामीण आवास दिये जाने की माँग की गई थी। मंत्री ने बताया कि केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री ने उत्तराखंड के 33 हजार आवास आवंटित कर दिये हैं।
शुक्रवार को प्रदेश के ग्राम्य विकास मंत्री गणेश जोशी ने प्रदेश की भौगोलिक स्थिति को देखते हुए उत्तराखण्ड के ग्रामीण क्षेत्रों के लिए 26 हजार आवास आवंटित करने का अनुरोध किया। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के तहत उत्तराखण्ड को कुल 73 हजार आवासों में से 46 हजार आवंटित हुए थे, जिसमें 35 हजार आवासों का निर्माण पूर्ण हो चुका है और अन्य पर कार्य चल रहा है। मंत्री ने केन्द्रीय मंत्री का आभार जताया कि राज्य को सभी 46 हजार आवासों की धनराशि प्राप्त हो गयी है और प्रदेश को 26 हजार आवास अतिशीघ्र आवंटित किये जाए। मंत्री ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, ग्रामीण विकास मंत्री गिरिराज सिंह और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का आभार प्रकट किया। मंत्री ने कहा कि यह डबल इंजन की सरकार का उत्तराखंड के ग्रामीण क्षेत्र के लिए तोहफा है।.
बागेश्वर में हार की आशंका से भ्रम फैला रही कांग्रेस : चौहान
देहरादून, भाजपा ने कहा कि बागेश्वर उप चुनाव में कांग्रेस हार की आशंका से बौखलाकर आरोप प्रत्यारोप पर उतर गयी है और भ्रम फैलाने की असफल कोशिश में जुट गयी है।
पार्टी के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान ने कहा कि बागेश्वर में किसी गिरफ्तारी से भाजपा का कोई लेना देना नही है। अगर, किसी मामले में जांच एजेंसी, एसटीएफ या अन्य कोई कार्यवाही करती है तो इसमें यह उनका मामला है। भाजपा का जाँच एजेंसियों के कार्य मे कोई दखल नही है और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी पूर्व में हुए मामलों में यह साबित कर चुके हैं कि जाँच एजेंसियों को हमेशा खुली छुट रही है। उनके कार्य में कोई दखल नही है।
उन्होंने कहा कि भाजपा बागेश्वर में विकास के बूते मैदान मे है और उसे जनता का आशीर्वाद मिल रहा है। कांग्रेस इस गलतफहमी मे है कि दुष्प्रचार से उसकी नैया पार लग जायेगी, लेकिन यह आसान नही है। स्व चंदन राम दास ने बागेश्वर की बड़ी सेवा की और यही कारण है कि उनको हमेशा जनता ने जिताया है। जनता ने उनकी पत्नी को आशीर्वाद देकर उन्हें श्रद्धांजलि देने का मन बनाया है। जनता कांग्रेस के किसी भी मंसूबे को पूरा नही होने देगी |
लोक सेवा आयोग सदस्यों की चयन प्रक्रिया में बदलाव भ्रष्टाचार की संभावना को खत्म करने वाला कदम :भट्ट
देहरादून, भाजपा ने धामी केबिनेट के लोक सेवा आयोग सदस्यों की चयन प्रक्रिया में बदलाव का स्वागत करते हुए, भ्रष्टाचार की संभावनाओं को समाप्त करने वाला बताया है ।
प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने कल कैबिनेट में लिए गए तमाम निर्णयों के लिए मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी का आभार व्यक्त किया गया है । लोक सेवा आयोग के सदस्यों के चयन में राजनैतिक व्यक्तियों की एंट्री बंद करने पर मुहर लगाने को उन्होंने भ्रष्टाचार पर जीरो टॉलरेंस की नीति के प्रति भाजपा सरकार की प्रतिबद्धता साबित करने वाला बताया। क्योंकि अमूमन देखा जाता है कि अक्सर पूर्ववर्ती सरकारों में राजनैतिक रसूख वाले व्यक्तियों को भी इसका सदस्य बना दिया जाता था जो बाद में इस पवित्र नियुक्ति संस्थानों में भ्रष्टाचार के बीज पनपाने और उसकी बेल को संरक्षण देने में लगे रहे । लेकिन धामी सरकार युवाओं के बेहतर और सुरक्षित भविष्य के लिए गंभीर है और अनियमितता या गड़बड़ी की किसी भी संभावना को जड़ से मिटाने के लिए कड़े से कड़े कदम उठा रही है । चाहे कठोरतम नकल कानून लाना हो, चाहे सभी आशंकित परीक्षाओं को दोबारा नई एवम ईमानदार व्यवस्तता के तहत पूर्ण कराना हो, चाहे भ्रष्टाचारियों को सलाखों के पीछे पहुंचाना हो। इसी तरह सरकार का यह कदम भी नियुक्ति प्रक्रिया को और अधिक विश्वसनीय बनाने की दिशा में निर्णायक साबित होगा ।
श्री भट्ट ने कैबिनेट में लिए अन्य निर्णयों की भी प्रशंसा करते हुए कहा कि उच्च शिक्षा के दौरान युवाओं को नौकरी के अतिरिक्त स्वरोजगार के लिए तैयार करने की नीति के बेहतर परिणाम सामने आएंगे । उन्होंने खेलों में पदक लाने वाले युवाओं को आउट ऑफ टर्न नियुक्ति मिलने की नियमावली को मंजूरी मिलने पर खुशी जताते हुए कहा कि यह निर्णय युवाओं को निर्भीक होकर खेलों में देश प्रदेश का नाम रोशन करने के लिए प्रेरित करेगा ।
भाजपा के राष्ट्रव्यापी अभियान वोटर चेतना अभियान के तहत डीएवी कालेज और नगर निगम टाउन हॉल में हुई कार्यशाला
देहरादून, भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रव्यापी अभियान वोटर चेतना अभियान के तहत डीएवी पीजी कॉलेज में मतदाता जागरूक अभियान एवं देहरादून नगर निगम टाउन हॉल में राजपुर विधानसभा की कार्यशाला आयोजित की गई।
डीएवी पीजी कॉलेज में भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश महामंत्री संगठन आदरणीय अजेय जी एवं महानगर अध्यक्ष सिद्धार्थ उमेश अग्रवाल के द्वारा वोटर चेतन अध्ययन के तहत मतदाता जागरूक अभियान चलाया गया संगठन महामंत्री जी ने सभी युवाओं से आवाहन किया जिन युवाओं की उम्र 18 वर्ष से ऊपर हो गई है आप सभी अपना मतदान जरूर बनवा लें ताकि आने वाले समय में आप सभी युवाओं की भूमिका भारतीय लोकतंत्र को मजबूत बनाने में कामगार सिद्ध हो।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे महानगर के अध्यक्ष सिद्धार्थ उमेश अग्रवाल ने सभी अतिथियों का स्वागत अभिनंदन किया साथ ही सभी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि यहां भारतीय जनता पार्टी का राष्ट्रव्यापी अभियान जनता को समर्पित अभियान है भारतीय जनता पार्टी समय-समय पर कार्यकर्ताओं को कार्यशाला के द्वारा सही तरीके से कार्य करने का पथ सुनिश्चित करती है। भाजपा में बूथ की समिति बहुत महत्वपूर्ण होती है मेरा बूथ सबसे मजबूत मानक को मानकर वोटर चेतना अभियान शुरू किया गया है हम देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का धन्यवाद करते हैं आपके नेतृत्व में इसरो के समस्त वैज्ञानिक एवं उनकी टीम के द्वारा जो गौरवपूर्ण उत्कृष्ट कार्य किया गया है आज देश का तिरंगा चंद्रमा पर लहराया है उसके लिए हम मोदी जी को बहुत-बहुत शुभकामनाएं देते हैं।
हम सभी कार्यकर्ताओं का दायित्व बनता है कि हम 18 वर्ष के पूर्ण कर रहे सभी व्यक्तियों का मतदान सुनिश्चित कर पहचान पत्र एवं सूची में दर्ज करने का काम करेंगे। साथ ही महानगर अध्यक्ष ने सभी कार्यकर्ताओं को स्वास्थ्य के प्रति सचेत होते हुए डेंगू मलेरिया जैसी बीमारियों से अपने आप को सुरक्षित रखने को कहा साथ ही साफ सफाई रखने का आह्वान किया।
कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में ओबीसी मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष श्रीमान राकेश गिरी ने सभी कार्यकर्ताओं को चंद्रयान-3 की शुभकामनाएं दी साथ ही वोटर चेतना अभियान की पीपीटी के माध्यम से महत्वपूर्ण जानकारियों साझा किया।
साथ ही बताया कि यह वोटर चेतना अभियान 25 से 26 अगस्त तक चलाया जाएगा इस अभियान के तहत हम दो चरणों में इस अभियान को लेकर जाएंगे प्रथम चरण में कार्यशालाएं होगी एवं द्वितीय चरण में मतदाताओं को जागरूक किया जाएगा साथ ही मतदाता जागरूक अभियान के तहत कॉलेज व विश्वविद्यालय में अभियान को लेकर जाएंगे और सभी नए मतदाताओं को भारतीय जनता पार्टी से जोड़ने का कार्य करेंगे। कार्यकर्ताओं के द्वारा मतदाता सूचियां की जानकारी प्राप्त करेंगे एवं जाली मतदाताओं को सूची से निरस्त करने का काम भी अपनी भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ता करेंगे।
क्योंकि भारतीय जनता पार्टी का कार्यकर्ता उत्कृष्ट कार्यकर्ता है।
हम प्रत्येक विधानसभा में नए युवाओं को 10 हजार से अधिक मतदाताओं को सूचीबद्ध करने का कार्य करेंगे।
कार्यक्रम में पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष अनिल गोयल जी अरविंद जैन महानगर उपाध्यक्ष राजेंद्र ढिल्लों सुनील शर्मा संकेत नौटियाल संदीप मुखर्जी उमा नरेश तिवारी प्रदीप कुमार अक्षत जैन विपिन खंडूरी बबीता सहोत्रा राजेश बडोनी आशीष शर्मा मंडल अध्यक्ष राहुल लारा पंकज शर्मा मंडल महामंत्री अवधेश तिवारी वैभव अग्रवाल अभिषेक नौटियाल सुमन अनुप रावत पासी सोनी कुलवंत सूद आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
पहाड़ से पलायन खत्म करने में सहायक साबित होगी सृष्टि द्वारा निर्देशित एक था गांव फिल्म-अनिता ममगाई
ऋषिकेश- राष्ट्रीय फिल्म पुरुस्कार में सर्वश्रेष्ठ गैर फीचर फिल्म के लिए चुने जाने पर ऋषिकेश की बेटी सृष्टि लखेड़ा ने देश ओर दुनिया में तीर्थ नगरी को गौरवांवित किया है।उसकी उपलब्धि पर नगर निगम महापौर अनिता ममगाई ने उनके आवास पर पहुंचकर सृष्टि के पिता शहर के विख्यात बाल रोग विशेषज्ञ डा के एन लखेड़ा व अन्य पारिवारिक सदस्यों को इस बड़ी उपलब्धि पर बधाई एवं शुभकामनाएं दी।
महापौर ने सृष्टि के पिता विख्यात बाल रोग विशेषज्ञ डा के एन लखेड़ा की भी मुक्त कंठ से सराहना करते हुए कहा कि परिवार से मिले संस्कारो की भी बच्चों की उपल्बधियों में महत्वपूर्ण भूमिका होती है।डा लखेड़ा स्वयं हल चलाकर उत्तराखंड की मिट्टी से जुड़ाव का संदेश देते रहे हैं।उनसे मिले संस्कारो ने भी सृष्टि की कामयाबी में प्रेरक की भूमिका निभाई है जिसकी बदौलत वह एक बेहद कुशल निर्देशक के रूप में अपनी जबरदस्त छाप छोड़ने में कामयाब हो सकी।
महापौर ने कहा कि ऋषिकेश की बेटियां हर क्षेत्र में सफलता के सोपान तय कर देश ओर दूनिया में योग नगरी का नाम रोशन कर रही हैं।सृष्टि द्वारा निर्देशित एक था गांव का सर्वश्रेष्ठ गैर फीचर फिल्म के लिए चुना जाना एक बड़ी उपलब्धि है जिसपर हम सबको नाज है।कहा कि,हर उत्तराखंडी को अपनी सांस्कृतिक धरोहर को संजोने एवं सहेजने के लिए कुछ कुछ माह में अपने गांव में जरूर रहने आना चाहिए ।महापौर ने विश्वास जताया कि सृष्टि द्वारा निर्देशित हिंदी एवं गढ़वाली भाषा में बनी ये फिल्म पहाड़ से पलायन को खत्म करने में निश्चित ही मील का पत्थर साबित होगी। मौके पर पार्षद चेतन चौहान,अनिता रैना, विजय बडोनी,कमला गुनसोला, भाजपा जिला उपाध्यक्ष पंकज शर्मा,पूर्व सभासद राजकुमारी जुगलान,विजयलक्ष्मी भट्ट मण्डल महामंत्री ऋषिकेश पवन शर्मा, मण्डल महामंत्री वीरभद्र गौरव कैन्थोला, आदि मौजूद रहे।
ग्रामीण उद्यम वेग वृद्धि परियोजना की जिला स्तरीय समन्वयन बैठक : रोजगार परक प्रशिक्षण के साथ ही महिलाओं की आर्थिकी बढाने की दिशा में करें कार्य : जिलाधिकारी
देहरादून, जिलाधिकारी के निर्देशों के क्रम में मुख्य विकास अधिकारी सुश्री झरना कमठान की अध्यक्षता में ऋषिपर्णा सभागार कलेक्ट्रेट में उत्तराखण्ड ग्राम्य विकास समिति अन्तर्गत गठित ग्रामीण उद्यम वेग वृद्धि परियोजना (REAP) की जिला स्तरीय समन्वयन बैठक आहुत की गयी। बैठक में जिला स्तरीय विभिन्न रेखीय विभागों के अधिकारियों ने प्रतिभाग किया।
मुख्य विकास अधिकारी ने निर्देश दिए कि ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगार परक प्रशिक्षण के साथ ही महिलाओं की आर्थिकी बढाने की दिशा में कार्य करें तथा जरूरतमंद महिलाओं कों समूह के माध्यम से जोड़े। निर्देशित किया कि स्थानीय उत्पादों को राज्य के ब्रांड हिलांस के माध्यम से बाजार में उतारें साथ ही उत्पादों की गुणवत्ता बनाये रखने तथ स्वंयसहायता समूहों को प्रशिक्षण प्रदान करें। उन्होंने बाजार मांग के अनुरूप उत्पाद बाजार में उतारने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि स्थानीय उत्पादों की गुणवत्ता एवं विशेषता का विभिन्न माध्यम से प्रचार-प्रसार करें ताकि उत्पादों का उचित बाजार मिल सके महिलाओं एवं ग्रामीण उद्यमियों की आर्थिकी मजबूत हों। उन्होंने महिलाओं को कपडे़ ;जैसे- कुर्ता, शर्ट, आदिद्ध का प्रशिक्षण देने तथा वृहद स्तर पर इसकी युनिट स्थापित करने हेतु संभावना तलाशने तथा बेहतर पैकेजिंग आदि के सुझाव दिए गए।
मुख्य विकास अधिकारी ने जिला परियोजना प्रबंधक, देहरादून एवं रेखीय विभागों के अधिकारियों को निर्देशित किया कि परियोजना गतिविधियों के सुचारू रूप से संचालन हेतु आपसी समन्वयन स्थापित करते हुए कार्य करें। उन्होंने बाजार की माँग के अनुरूप उत्पादों को तैयार करने तथा उद्यम स्थापना करने हेतु सुझाव दिया साथ ही उनके द्वारा ब्रांडिंग को और बेहतर बनाने एवं प्रमोशन करने के निर्देश दिए। महिलाओं द्वारा निर्मित उत्पादों की गुणवत्ता आदि को देखते हुए उन्हें नियमित बाजार उपलब्ध कराने एवं उनकी आय में वृद्धि करने के उद्देश्य से परियोजना को विकास भवन सभागार अंतर्गत बनी दुकान को आवंटित करने हेतु कहा।
बैठक में जिला परियोजना प्रबंधक, रीप, देहरादून द्वारा परियोजना अन्तर्गत प्रस्तावित गतिविधियों की विस्तृत जानकारी प्रदान की गयी तथा वित्तीय वर्ष 2023-24 में परियोजना की वार्षिक कार्ययोजना एवं बजट का प्रस्तुतीकरण किया गया। परियोजना अन्तर्गत वित्तीय वर्ष 2022-23 में वर्तमान तक किये गये कार्याे की प्रगति एवं उपलब्धियों से अवगत कराया गया। चर्चा के क्रम में जिला परियोजना प्रबंधक द्वारा अवगत कराया गया कि परियोजना एवं रेखीय विभागों के साथ अभिसरण (Convergence) के माध्यम से प्रस्तावित गतिविधियों का क्रियान्वयन किया जाना है। जिला परियोजना प्रबन्धक द्वारा बताया गया कि परियोजना अंतर्गत समूह एवं संकुल स्तर पर विभिन्न उद्यमों को विभागों के साथ आपसी समन्वय एवं सहयोग से स्थापित किया जाना है, जिनका संचालन संकुल स्तरीय फेडरेशन के द्वारा किया जाएगा। जिससे महिलाओं की आय में वृद्धि होगी एवं उन्हें रोजगार भी प्राप्त होगा। साथ ही परियोजना अंतर्गत विभिन्न प्रशिक्षण प्रस्तावित हैं, जिन्हें विभागों के साथ समन्वय स्थापित करते हुए पूर्ण किया जाना है। साथ ही वर्तमान तक इस वित्तीय वर्ष में पूर्ण किए गए प्रशिक्षणों से सम्बन्धित उद्यमों को स्थापित किया जाएगा।
बैठक में परियोजना निदेशक ग्राम्य विकास अभिकरण विक्रम सिंह, मुख्य कृषि अधिकारी श्रीमती लतिका सिंह, मुख्य उद्यान अधिकारी डॉ. मीनाक्षी जोशी, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ. विद्यासागर कापड़ी, जिला परियोजना प्रबन्धक, जिला परियोजना प्रबन्धन इकाई यूजीवीएस-रीप कैलाश चन्द्र भट्ट, एन.आर.एल.एम., उपासक एवं अन्य रेखीय विभागों के अधिकारीगण एवं प्रतिनिधियों व जिला परियोजना प्रबंधक, देहरादून एवं समस्त रीप स्टॉफ उपस्थिति रहें।
Recent Comments