Tuesday, November 26, 2024
HomeStatesUttarakhandतहसील दिवस में 31 शिकायतें दर्ज, 11 का मौके पर निस्तारण

तहसील दिवस में 31 शिकायतें दर्ज, 11 का मौके पर निस्तारण

रुद्रप्रयाग- क्षेत्रीय जनता की समस्याओं का त्वरित समाधान करने के उद्देश्य से जिलाधिकारी के निर्देशन में उप जिलाधिकारी अपर्णा ढौंडियाल की अध्यक्षता में आज ग्राम रूमसी के पंचायत भवन में तहसील दिवस का आयोजन किया गया। तहसील दिवस के अवसर पर स्थानीय जन प्रतिनिधियों एवं ग्रामीणों द्वारा कुल 31 शिकायतें दर्ज की गई जिनमें 11 शिकायतों का मौके पर ही निराकरण किया गया तथा शेष शिकायतों के निस्तारण हेतु संबंधित विभागों को प्रेषित किया गया।

अगस्त्यमुनी विकास खण्ड की ग्राम पंचायत रुमसी में आयोजित तहसील दिवस के अवसर पर ग्राम पंचायत रुमसी के ग्रामीणों द्वारा मालखी के ढौनगढ़ गदेरे से रुमसी पेयजल योजना पर कई बार सर्वे होने के बावजूद योजना को स्वीकृति न मिलने से ग्रामीणों को हो रही पेयजल की समस्या से अवगत कराया गया। चमेली प्रधान श्रीमती रीना देवी ने गांव में झूलते तारों के लिए विद्युत पोल उपलब्ध कराने की मांग की। रुमसी गांव की अनिता देवी ने कहा कि वह क्षतिग्रस्त मकान में रहने को मजबूर हैं जिस हेतु उनकी दयनीय आर्थिक स्थिति को देखते हुए उन्होंने आवासीय भवन उपलब्ध कराने संबंधी प्रार्थना-पत्र दिया। इसी तरह चमेली गांव के शिव लाल ने उनके व अन्य तीन परिवारों के आवासीय भवन को उत्पन्न हुए संभावित खतरे को देखते हुए आवश्यक कार्यवाही किए जाने तथा ग्राम रुमसी की सीमा देवी ने कोटनगर बस्ती में पेयजल की समस्या से निजात दिलाने के संबंध में प्रार्थना-पत्र दिया। रुमसी गांव के शिव सिंह ने भौंसाल-चमेली मोटर मार्ग पर कार्य पूर्ण न होने की शिकायत दर्ज की। भटवाड़ी गांव के ग्रामीणों द्वारा बीते वर्ष हुई अत्यधिक बरसात के कारण हुए नुकसान पर कोई कार्यवाही न किए जाने संबंधी शिकायत दर्ज की गई।
आयोजित तहसील दिवस के अवसर पर उप जिलाधिकारी ने उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि सरकार व प्रशासन की प्राथमिकता है कि क्षेत्र की जनता की समस्याओं का यथासंभव प्राथमिकता से निराकरण किया जाए। उन्होंने उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि आज आयोजित तहसील दिवस में जो भी शिकायतें क्षेत्रीय जनता एवं जन प्रतिनिधियों द्वारा दर्ज कराई गई हैं उन पर सभी अधिकारी शीघ्र कार्यवाही करते हुए निराकरण करना सुनिश्चित करें।
इस दौरान मुख्य कृषि अधिकारी लोकेंद्र सिंह बिष्ट, समाज कल्याण अधिकारी हर्षवर्द्धन भट्ट, युवा कल्याण अधिकारी शरत सिंह भंडारी, राजस्व निरीक्षक दुर्गा सिंह रावत, अवर अभियंता विद्युत जय सिंह पंवार, सहायक अभियंता जल संस्थान नरेंद्र सिंह जगवाण, राजस्व उपनिरीक्षक अगस्त्यमुनि गंभीर सिंह गुसांई सहित जन प्रतिनिधि व स्थानीय ग्रामीण मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments