चमोली। रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम व पुरुस्कार वितरण के साथ चार दिवसीय अभिनीत बधाणी महोत्सव सम्पन हो गया हैं। समापन समारोह में पहुँचे बतौर मुख्य अतिथी थराली विधायक भूपाल राम टम्टा ने सभी कलाकारों को पुरस्कार वितरण किया गया , इस अवसर पर उन्होंने कहा मेले हमारी संस्कृती के ध्वज वाहक है मेले मिलन का साधन है हमें अपनी संस्कृती को अपने बचाये रखना और अपनी आने वाली पीढ़ी को इससे रूबरू करवाना है। उन्होंने आयोजन की सफलता पर आयोजको को बधाई दी।
समापन के अवसर पर गायककार दर्शन फरस्वाण ने हे नंदा हे गौरा…,मोतियां रंगीली मोतियां…,दादू गौरिया की हुडकी… आदि की प्रस्तुति पर दर्शकों को मंत्र मुग्ध कर दिया ।इस मोके पर उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा की 10 वीं कक्षा में राज्य स्तर पर 6 वें स्थान पर रहे कार्तिकेय कुंवर,7 वें स्थान पर रहे शिवम पंत,19 वें स्थान पर रहे आयुष पुरोहित को पुरस्कृत किया गया । इस मोके पर मेला अध्यक्ष रमेश देवराड़ी संरक्षक व पूर्व प्रमुख राकेश जोशी पिंडर घाटी बहुद्देशीय विकास एवं बधाणी समिति के अध्यक्ष प्रेम चंद्र ,संयोजक गंगा सिंह बिष्ट ने सभी का धन्यवाद किया।
Recent Comments