Tuesday, November 26, 2024
HomeStatesUttarakhandजिपंस मर्तोलिया की पहल : 26 साल के बाद लगा ग्राम पंचायत...

जिपंस मर्तोलिया की पहल : 26 साल के बाद लगा ग्राम पंचायत टांगा में स्वास्थ्य जागरूकता एवं उपचार शिविर

पिथौरागढ़ (मुनस्यारी),

जिपंस जगत मर्तोलिया की पहल के बाद 26 साल के बाद ग्राम पंचायत टांगा में स्वास्थ्य जागरूकता एवं उपचार शिविर लगाया गया। शिविर में चिकित्सकों ने 165 रोगियों का स्वास्थ्य परीक्षण कर उन्हें निशुल्क दवाइयां वितरित किया। नेत्र रोगियों की जांच कर तीन को आपरेशन के लिए हायर सेंटर जाने की सलाह दी गई।
जिला पंचायत सदस्य जगत मर्तोलिया ने ग्राम पंचायत टांगा की महिला स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं की अगुवाई कर रही कमला देवी की मांग पर स्वास्थ्य शिविर लगाने के लिए मुख्य चिकित्साधिकारी डा एचएस ह्यंकि से बात की।
सीएमओ डॉ एचएस ह्यंकि के आदेश के बाद राजकीय जूनियर हाईस्कूल दानीबगड़ में आयोजित स्वास्थ्य शिविर में चिकित्सा अधिकारी डॉ निर्भय रावत, महिला चिकित्सक डां ज्योति आर्या,नेत्र चिकित्सा विभाग पिथौरागढ़ के प्रमोद कुमार टम्टा ने 165 रोगियों के स्वास्थ्य का परीक्षण किया।
महिलाओं तथा नेत्र रोगियों के लिए शिविर में विशेष जांच एवं उपचार की व्यवस्था का ग्रामीणों ने लाभ उठाया।
जिपंस जगत मर्तोलिया ने कहा कि दुरस्थ क्षेत्रों में मेडिकल कैम्प लगाने का अभियान आगे भी जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य के प्रति लोगों में जागरूकता लाना इस अभियान का मुख्य लक्ष्य है।
स्वास्थ्य विभाग द्वारा संचालित शिविर में फार्मासिस्ट जितेन्द्र सिंह धर्मसक्तू,सीएचओ चित्रा चंद, एएनएम रेनू बाला, ब्लाक समन्वयक गंभीर सिंह मेहता, आशा फेशिलेटर दीपा लस्पाल, आशा कार्यकर्ती मंजू देवी, कलावती देवी ने मुख्य भूमिका निभाई।
शिविर के संचालन में ग्राम प्रधान सुनीता देवी, राजकीय प्राथमिक विद्यालय टांगा के प्रधानाध्यापक बलवंत राम, एसएचजी की कमला देवी, सामाजिक कार्यकर्ता गोविंद सिंह, सुंदर सिंह ने सहयोग किया।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments