Thursday, November 28, 2024
HomeStatesUttarakhandअतिक्रमण के खिलाफ अभियान : व्यापारियों के पुनर्वास को लेकर एक नौ...

अतिक्रमण के खिलाफ अभियान : व्यापारियों के पुनर्वास को लेकर एक नौ सदस्यीय कमेटी का किया गठन

यूएसनगर, रुद्रपुर में प्रशासन द्वारा अतिक्रमण के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान को लेकर व्यापारियों में भी आक्रोश है। आक्रोशित व्यापारियों ने भाजपा विधायक को यह तक कह डाला कि ‘कहा विधायक जी व्यापारियों ने आप पर विश्वास करके हमने क्या गुनाह किया’। प्रशासन के राम मनोहर लोहिया मार्केट की अतिक्रमण के खिलाफ अभियान पर दुकानों को हटाए जाने के बाद शनिवार को व्यापारियों ने बैठक का अयोजन किया |
इसमें व्यापार मंडल अध्यक्ष ने प्रशासन द्वारा व्यापारियों के प्रति किए उत्पीड़न की निंदा की गई। बैठक में व्यापारियों के पुनर्वास को लेकर एक नौ सदस्यीय कमेटी का गठन किया गया। इसके बाद व्यापारी भाजपा विधायक शिव अरोरा से मिलने उनके कार्यालय पहुंचे।रुद्रपुर में व्यापार मंडल अध्यक्ष व्यापारियों का दर्द बता फूट-फूटकर रोने लगे।

कहा विधायक जी व्यापारियों ने आप पर विश्वास करके क्या गुनाह किया। व्यापारियों ने विधायक से फोन पर बात कर गांधी पार्क में जगह देने की मांग की। इस पर विधायक ने डीएम व मेयर को व्यापारियों के लिए जगह चिह्नित करने को पत्र भेजा है। शुक्रवार को प्रशासन ने राम मनोहर लोहिया और समोसा मार्केट की 166 दुकानों को अभियान चलाकर हटा दिया था।

इससे व्यापारियों में प्रशासन के प्रति काफी रोष था। शनिवार सुबह व्यापारियों ने अग्रवाल सभा में बैठक आयोजित की। इसमें व्यापारियों के पुनर्वास को लेकर चर्चा की गई। बैठक में मौजूद सभी व्यापारियों की संस्तुति के बाद पुनर्वास के लिए व्यापार मंडल अध्यक्ष संजय जुनेजा, व्यापार मंडल महामंत्री हरीश अरोड़ा के नेतृत्व में नौ सदस्यीय कमेटी का गठन किया गया। कमेटी में आशु ग्रोवर, सुरेंद्र तनेजा, इंद्रजीत सिंह, राजू जोशी, अमरजीत सिंह, बलदेव ग्रोवर, विनोद श्रीवास्तव, मोनी जलोत्रा, रवि गुलाटी सदस्य बनाए गए हैं।

 

कांग्रेसियों ने प्रदर्शन कर केंद्र सरकार और दिल्ली पुलिस का पुतला किया दहनMay be an image of 5 people and people standing

 

(मनीष गंगोली)

मसूरी, शहर कांग्रेस कमेटी ने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी के घर पुलिस भेज कर डराने धमकाने के विरोध में प्रदेश कांग्रेस के आहवान पर केंद्र सरकार और दिल्ली पुलिस का पुतला दहन किया, भारी बारिश और कड़ाके की सर्दी के बीच कांग्रेस कार्यकर्ता शहीद भगत सिंह चौक पर एकत्र हुए और केंद्र सरकार और दिल्ली पुलिस के खिलाफ नारेबाजी करते हुए राहुल गांधी के घर पुलिस भेजने का विरोध किया और पुतला दहन किया |
इस मौके पर नव नियुक्त शहर कांग्रेस अध्यक्ष अमित गुप्ता ने कहा कि गत दिवस दिल्ली पुलिस ने केन्द्र सरकार की शह पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी के घर जाकर कार्रवाई की उसका कांग्रेस कड़े शब्दों में विरोध और निंदा करती है, उन्होंने कहा कि कांग्रेस भाजपा सरकार को बताना चाहती है कि जिस तरह कांग्रेस नेताओं के खिलाफ अनाप शनाप कार्रवाई और जांचे की जा रही है उससे लगता है कि भाजपा राहुल गांधी से डरती है और इसी भय से भाजपा बौखला गई है | उन्होंने कहा कि आगामी लोक सभा चुनाव में कांग्रेस भारी बहुमत से जीतेगी क्योंकि कि राहुल गांधी ने भारत जोड़ो यात्रा से जो जन समर्थन हासिल किया है उससे भाजपा डर गई है और उसी भय से इस तरह की कार्रवाई कर रही है उन्होने कहा कि 2024 में कांग्रेस भारी बहुमत से सरकार बनायेगी और तब कांग्रेस भी इसी तरह के सवाल जवाब भाजपा नेताओं से करेगी |

 

एमडी ने किया चीनी मिल का औचक निरीक्षण, व्यवस्था देख ईडी के कार्यो की हुई खूब प्रशंसाMay be an image of 5 people and people standing

(आरती वर्मा)

देहरादून, डोईवाला चीनी मिल की व्यवस्थाओं को देखने के लिए आज उत्तराखंड शुगर फेडरेशन प्रबंधन निदेशक अपर सचिव उत्तराखंड उदय राज सिंह ने डोईवाला चीनी मिल का औचक निरीक्षण किया, निरीक्षण के दौरान उन्होंने खुद चीनी मिल के पूरे प्रांगण में घूमकर मिल की व्यवस्थाओं की जानकारी प्राप्त की इस दौरान उनके साथ महाप्रबंधक विजय पांडे भी मौजूद रहे | डोईवाला चीनी मिल के अधिशासी निदेशक दिनेश प्रताप सिंह ने खुद एमडी को चीनी मिल के सभी कार्य स्थलों का दौरा कराया और व्यवस्थाओं की जानकारी दी | व्यवस्थाओं को देखकर प्रबंधक निदेशक उदय राज सिंह ने बताया कि इस बार चीनी मिल में बहुत सी ऐसी व्यवस्थाएं बनी है जो पहले नहीं थी। उन्होंने खुद चीनी मिल में किसानों द्वारा सप्लाई हो रहे गन्ने को व प्लांट में बन रही चीनी का निरीक्षण किया और कई कार्यस्थल जैसे मिल हाउस, बुवाईल, ड्रायर हाउस, तोल कांटे बगास आदि का निरीक्षण किया, जिसमें उन्हें किसी प्रकार की भी कमी नहीं पाई गई | उन्होंने बताया कि इस बार डोईवाला चीनी मिल में बहुत अच्छी व्यवस्था बनी है चीनी बेहतर बन रही है रिकवरी भी बहुत अच्छी आ रही है | किसानों द्वारा जो गन्ने की सप्लाई हो रही है वह भी बहुत साफ-सुथरी है, कर्मचारियों को भी वेतन समय से दिया जा रहा है जिससे कर्मचारी भी खुश है।
किसानों के लिए इस बार बहुत सी व्यवस्था ऐसी की गई है जैसे किसान विश्राम गृह, शौचालय पीने के पानी की व्यवस्था किसानों व कर्मचारियों के लिए कैंटीन की व्यवस्था और किसानों के गन्ने का सही समय पर भुगतान भी किया जा रहा है, पिछले वर्षो की अपेक्षा इस बार गन्ने में रिकवरी भी बहुत अच्छी आ रही है, प्रतिदिन चीनी के बोरे ज्यादा बन रहे हैं और साफ सफाई का भी बहुत ज्यादा ध्यान दिया जा रहा है | उन्होंने अधिशासी निर्देशक दिनेश प्रताप सिंह की प्रशंसा करते हुए कहा कि ऐसे अधिकारी बहुत कम होते हैं जो ईमानदारी से अपने कार्य को अंजाम देते हैं | डोईवाला का किसान और कर्मचारी भी खुश है, अगर इसी प्रकार से 2022 2023 का पेराई सत्र चलता रहा तो आने वाले समय में चीनी मिल को बहुत से लाभ होंगे और चीनी मिल घाटे से उबर जाएगी, उन्होंने कर्मचारियों और किसानों से भी मुलाकात की | सभी ने अधिशासी निदेशक दिनेश प्रताप सिंह के कार्यो की जमकर तारीफ की |

 

कलक्ट्रेट सभागार में जिला स्तरीय टीबी फोरम की बैठक हुई आयोजित

May be an image of 10 people, people sitting, people standing and indoor
(शहजाद अली)

हरिद्वार, जिलाधिकारी विनय शंकर पाण्डेय की अध्यक्षता में सोमवार को कलक्ट्रेट सभागार में जिला स्तरीय टीबी फोरम की बैठक आयोजित हुई।
बैठक में जिलाधिकारी विनय शंकर पाण्डेय को जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ. आरके सिंह ने प्रस्तुतीकरण के माध्यम से विभिन्न रोगों के निदान में अब तक की गयी कार्रवाई, उसकी प्रगति आदि के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान के तहत जनपद में निरन्तर पोषण किटों का वितरण किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इसके अतिरिक्त जन-प्रतिनिधियों, स्वयं सेवी संस्थाओं, कोआपरेटिव, कारपोरेट जगत, महन्त श्री रविन्द्र पुरी जी, शान्तिकुंज, स्वामी अवधेशानन्द फाउण्डेशन, दिव्य प्रेम सेवा मिशन, इण्डियन ऑयल कारपोरेशन आदि द्वारा समय-समय पर टीबी के मरीजों को गोद लिया जा रहा है तथा भारत को टीबी मुक्त बनाने में पूरा सहयोग दिया जा रहा है।
जिलाधिकारी ने कहा कि टीबी गरीबी, अशिक्षा का प्रतीक मानी जाती है। इसलिये इसे समूल नष्ट करने के लिये हम सभी को प्रधानमंत्री जी के टीबी मुक्त अभियान के तहत वर्ष 2025 तक पूरे भारत को टीबी मुक्त बनाने में अपनी-अपनी भूमिका का निर्वहन ईमानदारी से करना होगा।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments