Wednesday, November 27, 2024
HomeStatesUttarakhandचार धाम यात्रा : जीएमवीएन के गेस्ट हाउस की बुकिंग का आंकड़ा...

चार धाम यात्रा : जीएमवीएन के गेस्ट हाउस की बुकिंग का आंकड़ा पहुँचा 5 करोड़ पार

देहरादून, उत्तराखंड में चारधाम यात्रा की तैयारी जोरशोर से चल रही है, लेकि इसी बीच गढ़वाल मंडल विकास निगम के गेस्ट हाउस की बुकिंग का आंकड़ा 5 करोड़ पार कर चुका है। जाहिर है कि 22 अप्रैल से शुरू होने जा रही चार धाम यात्रा इस बार नए रिकॉर्ड तैयार करेगी। उत्तराखंड के पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने भी कहा है कि अभी तक चार धामों के लिए 4407289 यात्री पंजीकरण करा चुके हैं। सतपाल महाराज ने कहा कि अभी तक केदारनाथ के लिए 190584 लोग पंजीकरण करवा चुके हैं। बद्रीनाथ के लिए 156741 लोग, गंगोत्री के लिए 50806 और यमुनोत्री के लिए 50158 यात्री पंजीकरण करवा चुके हैं। पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने कहा है कि यात्रा से पहले सभी सड़कों के सुधारीकरण करने के निर्देश दिए हैं। सड़कों की निगरानी के लिए ऐप बनाने की घोषणा की गई है। इस बार लग रहा है कि उत्तराखंड चार धाम यात्रा नए कीर्तिमान स्थापित करेगी। इस दौरान यात्रियों की व्यवस्था करना सरकार के सामने सबसे बड़ी चुनौती साबित होने वाला है।

 

केदारनाथ के लिए बढ़ा हेलीकॉप्टर का किराया, फाटा से केदारनाथ तक के लिए 5500 किराया तयChardham Yatra: केदारनाथ धाम की हेलीकॉप्टर सेवा का किराया बढ़ा, अब इतने  रुपये देने होंगे... - Pahadi Khabarnama पहाड़ी खबरनामा

रुद्रप्रयाग, चारधाम यात्रा में हेली सेवाओं को सुविधाजनक बनाने की और सरकार प्रयासरत है। हर साल हजारों श्रद्धालु हेली सेवा के माध्यम से बाबा केदारनाथ के दर्शन करने पहुंचते हैं। इस बार भी हेली सेवा को लेकर श्रद्धालुओं में खूब उत्साह दिख रहा है, लेकिन पिछले सालों की अपेक्षा इस बार उन्हें हेली सेवा के लिए ज्यादा किराया देना होगा। तीन साल बाद हेली सेवा देने वाली कंपनियों ने किराए में बढ़ोतरी की है। साल 2020 में 9 हेली सेवा कंपनियों के साथ अनुबंध किया गया था। जो कि 2022 में खत्म हो गया। इस बार नए सिरे से टेंडर प्रक्रिया शुरू की गई। फाटा व सिरसी हेलीपैड से चार कंपनियों को हेली संचालन की इजाजत दी गई है। सिरसी से हिमालयन हेली, कैट्रल एविएशन हेली सेवाएं देगी। जबकि फाटा से पवन हंस और कैट्रल एविएशन हेली सेवा का संचालन करेगी। अब किराए की नई दरों के बारे में भी बताते है, फाटा से केदारनाथ तक के लिए 5500 रुपये किराया तय किया गया है, पहले ये 4720 रुपये था। इसी तरह सिरसी से 5498 रुपये किराए के तौर पर देने होंगे। पहले किराया 4680 रुपये था। इस तरह पिछले साल की तुलना में फाटा से प्रति यात्री किराये में 780 रुपये और सिरसी से 818 रुपये की बढ़ोतरी हुई है। गुप्तकाशी से संचालित होने वाली हेली सेवा की दोबारा टेंडर प्रक्रिया चल रही है। हेली सेवाओं के टिकट की बुकिंग के लिए आईआरसीटीसी से अनुबंध किया जाएगा। अप्रैल के पहले हफ्ते से केदारनाथ धाम के लिए हेली टिकट बुकिंग का काम शुरू हो जाएगा।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments