Sunday, November 24, 2024
HomeTrending Now25 अप्रैल को ग्रीष्मकाल के लिये खुलेगें बाबा केदारनाथ के कपाट

25 अप्रैल को ग्रीष्मकाल के लिये खुलेगें बाबा केदारनाथ के कपाट

(देवेन्द्र चमोली)
ऊखीमठ/रुद्रप्रयाग- विश्व प्रसिद्ध भगवान आशुतोष के ग्यारहवें ज्योतिर्लिंग बाबा केदारनाथ के कपाट आगामी 25 अप्रैल को श्रद्धालुओं के दर्शनार्थ खोल दिये जायेंगे। आज ऊखीमठ मे महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर ओंकारेश्वर मंदिर में पंचाग गणना के पश्चात केदार धाम के कपाट खुलने की तिथि की घोषणा की गई। इस अवसर पर बद्रीकेदार मंदिर समिति के अध्यक्ष अजयेन्द्र अजय सहित बद्रीकेदार मंदिर समिति के अधिकारी मौजूद रहे।
आज ऊखीमठ स्थित शीतकालीन गद्वीस्थल ओंकारेश्वर मंदिर में परम्परानुसार विद्वान आचार्यों , हकहकूक धारियों ,बद्रीकेदार मंदिर समिति के पदाधिकारियों व स्थानीय श्रद्धालुओं की उपस्थिति में  केदार नाथ के कपाट खुलने की तिथि की घोषणा की। बाबा केदार के कपाट 25 अप्रैल को व्रह्म मुहूर्त में 6ः30  बजे आम श्रद्धालुओं के लिये खोल दिये जायेंगे। आज महाशिवरात्रि के अवसर पर ओंकारेश्वर मंदिर परिसर को भब्य रूप से सजाया गया। प्रातः 5 बजे से ही परम्परा के अनुसार पूजा अर्चना शुरू की गई बाद मे पंचाग गणना के पश्चात केदारनाथ धाम के कपाट खुलने की तिथि घोषित की गई। इस अवसर पर बद्रीकेदार मंदिर समिति के अध्यक्ष अजयेन्द्र अजय, मुख्य कार्याधिकारी योगेंद्र सिंह, रमेश चन्द्र तिवारी, तीर्थ पुरोहित श्रीनिवास पोस्ती,बीरेन्द्र असवाल सहित स्थानीय जनता जनप्रतिनिधि मौजूद थे।
RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments