Friday, November 29, 2024
HomeStatesUttarakhandफार्मासिस्टों को स्वास्थ्य मंत्री ने दी राहत, अप्रैल तक नहीं होंगे कार्यमुक्त

फार्मासिस्टों को स्वास्थ्य मंत्री ने दी राहत, अप्रैल तक नहीं होंगे कार्यमुक्त

देहरादून, डिप्लोमा फार्मासिस्ट एसोसिएशन का एक प्रतिनिधिमंडल प्रांतीय अध्यक्ष गिरीश भूषण नौटियाल, जिलाध्यक्ष सुधा कुकरेती की अगुवाई में मंत्री से मिला। उन्होंने दून मेडिकल कॉलेज में स्वास्थ्य विभाग के फार्मासिस्टों को कार्यमुक्त न किए जाने का अनुरोध किया। स्वास्थ्य मंत्री डा. धन सिंह रावत ने फार्मासिस्टों को अप्रैल माह तक की राहत दी है। उन्होंने डीजी हेल्थ डॉ विनीता शाह को मध्य सत्र के दौरान अप्रैल 2023 तक फार्मासिस्टों को रिलीव नहीं किए जाने के लिए निर्देशित किया है। बताया कि इन फार्मासिस्टों ने कॉलेज में स्थायी संविलियन के लिए विकल्प भरकर दिए हैं। वहीं प्रदेश में आईपीएचएस मानकों के लागू होने के बाद फार्मासिस्टों के पदों में भी कमी आई है। जिस पर मंत्री ने डीजी हेल्थ को निर्देशित किया कि वर्तमान सत्र अप्रैल 2023 तक इन्हें कार्यमुक्त न किया जाए। वहीं मंत्री ने फार्मासिस्टों के कम हुए पदों को भी बढ़ाए जाने का भी आश्वासन दिया। संगठन ने मंत्री का आभार जताया। इस दौरान जिला मंत्री सीएम राणा, कोषाध्यक्ष मुकेश नौटियाल, डीपीओ शकुंतला नौटियाल, अनिल बिष्ट, सोना मेहरा, जीएस थलवाल, रजनी सती, रचना बड़ोनी आदि मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments