हरिद्वार (कुलभूषण) गंगा सभा के चुनावों में सभापति पद पर कृष्ण कुमार शर्मा, अध्यक्ष पद पर नितिन गौतम,व महामंत्री पद पर तन्मय वशिष्ठ ने बाजी मारते हुए दोनों विपक्षी खेमों को शिकस्त देकर बाजी मारने में सफल रहे।
देर शाम चुनावी परिणामों की घोषणा करते हुए चुनाव अधिकारी अश्विन जगता ने चुनाव परिणाम घोषित करते हुए बताया की सभापति पद पर कृष्ण कुमार शर्मा को 351 मत प्रदीप झा को 291 मत व अनिल कुमार को 84 मत प्राप्त हुए इस प्रकार कृष्ण कुमार शर्मा सभापति पद पर 60 मतो से विजयी रहे।
अध्यक्ष पद पर नितिन गौतम को 413 रामकुमार मिश्रा को 196 व वीरेंद्र श्रीकुंज को 95 मत प्राप्त हुए नितिन गौतम 235मतो के अन्तर से विजयी रहे।वहीं महामंत्री पद पर तन्मय वशिष्ठ को 400 श्रीकांत वशिष्ठ को 247 व आमेश को 78 मत मिले तन्मय वशिष्ठ 153 मतो के अन्तर से विजयी हुए इन चुनावों में तन्मय गुट ने तीनों पदों पर जीत दर्ज कर अपनी पकड़ को साबित करने में सफलता प्राप्त की
Recent Comments