Wednesday, November 27, 2024
HomeStatesUttarakhandरिवर्स माइग्रेशन को मशरूम उत्पादन बेहतर विकल्प : मुख्यमंत्री धामी

रिवर्स माइग्रेशन को मशरूम उत्पादन बेहतर विकल्प : मुख्यमंत्री धामी

देहरादून, उत्तराखंड सरकार द्वारा मशरूम और कीड़ाजड़ी से उत्तराखंड के लोगों को प्रोत्साहन देकर सरकार मशरूम को एक कुटीर उद्योग का दर्जा देगी।
दिव्या रावत ने बताया कि मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने मुझे मशरूम एवं कीड़ाजड़ी को उत्तराखंड में लघु उद्योग के रूप में विकसित करने का सहयोग करने का वचन दिया है। आज
उत्तराखंड के हिमालयी गाँवों से ऑर्गनिक मशरूम रोज़गार का साधन बन गया है । मशरूम के क्षेत्र में मेरे द्वारा शुरू किए गए स्वरोजगार मिशन द्वारा हो रहे काम के लिये उत्तराखण्ड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा दिव्या रावत को सम्मानित किया गया, दिव्या ने कहा कि मशरूम के क्षेत्र में मेरे जैसे कई उत्तराखण्ड के युवा न केवल खुद के लिए रोजगार कर रहे हैं बल्कि पहाड़ों के अन्य बेरोजगार युवाओं और महिलाओं को भी साथ लेकर आगे बढ़ रहे हैं, उत्तराखण्ड के पहाड़ों से हो रहे पलायन को रोकने में और स्वरोजगार को बढ़ाने में मशरूम मिशन बहुत बड़ा योगदान कर सकता है l

मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने उनके द्वारा किए जा रहे कार्यों की सराहना की और रिवर्स माइग्रेशन को मशरूम उत्पादन बेहतर विकल्प है और स्वरोजगार को बढ़ावा देने को आत्मनिर्भर बनने को मशरूम उत्पादन से ही आर्थिक मजबूती आयेगी । दिव्या रावत ने कहा कि वो कीड़ा जड़ी ( कोर्डिसेप मिलिट्री ) मैडिसनी मशरूम जो कि ऊर्जादायक कैंसर के खात्मे को एवं अन्य बीमारी में लाभदायक है का अपनी मौथरोवाला लेब में उत्पादन कर रही है जो तीन लाख किलो के रूप में बिकती है, जिसकी अंतर्राष्ट्रीय बाजार में काफी मांग है | इसके पावडर फार्म से टेबलेट और अन्य उत्पाद बनाने का कार्य चल रहा है।

उन्होंने बताया कि मैने मशरूम उत्पादकों को बाजार उपलब्ध करवाने को फार्म टू टेबल का कांसेप्ट के आधार पर मशमश के नाम से मशरूम रेस्टोरेंट राजपुर रोड पर खोला है जिसमें तीस से अधिक प्रकार की मशरूम के खाद्य पदार्थ है जिसके खुलने से निश्चित रूप से पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा । इसी सोच के साथ मैं प्रदेश की महिलाओं युवाओं को साथ में लेकर उन्हें रोजगार उपलब्ध कराकर मशरूम मिशन से स्वरोजगार की ओर कार्य कर रही हूँ जो कोरोना काल में मील का पत्थर साबित हुआ | जिसमें काफी संख्या में कोरोना के दौरान घर वापस आए युवाओं ने मशरूम उत्पादन किया, जिससे उनकी आर्थिकी मजबूत हूई है। उन्होंने मुख्यमंत्री को अपने इस मिशन में आमंत्रित किया जिससे प्रदेश के युवाओं महिलाओं का उत्साहवर्धन हो सके । दिव्या रावत ने बताया मशरूम के क्षेत्र में मेरे द्वारा शुरू किए गए स्वरोजगार मिशन द्वारा हो रहे काम के लिए आज उत्तराखण्ड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी जी द्वारा मुझे सम्मानित करने पर मुख्यमंत्री जी का आभार व्यक्त करती हूं | मशरूम के क्षेत्र में मेरे जैसे कई उत्तराखण्ड़ के युवा न केवल खुद के लिए रोजगार कर रहे हैं बल्कि पहाड़ों के अन्य बेरोजगार युवाओं और महिलाओं को भी साथ लेकर आगे बढ़ रहे हैं, उत्तराखण्ड़ के पहाड़ों से हो रहे पलायन को रोकने में और स्वरोजगार को बढ़ाने में मशरूम मिशन बहुत बड़ा योगदान कर रहा है l

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments