Monday, November 25, 2024
HomeTrending Nowनगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति, देहरादून की वर्ष 2022-23 की द्वितीय छमाही बैठक...

नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति, देहरादून की वर्ष 2022-23 की द्वितीय छमाही बैठक सम्पन्न

देहरादून, नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति, देहरादून (का-2), की वर्ष 2022-23 की दूसरी छमाही बैठक दिनांक 29 नवम्बर, 2022 को नराकास की अध्यक्ष एवं ओएनजीसी की प्रधान निगमित प्रशासन श्रीमती आर. एस. नारायणी की अध्यक्षता में आयोजित की गई । विशिष्ट अतिथि के रूप में क्षेत्रीय कार्यान्‍वयन कार्यालय के सहायक निदेशक (कार्यान्‍वयन) श्री अजय कुमार चौधरी उपस्थित थे ।May be an image of 1 personMay be an image of 1 person and text that says '75 7. आज़ादी अमृत महोत्सव ओएनजीसी ओएन OnGC नगर राजभाषा कार्यानवयन समिति (कार्यालय-2) देहरादून द्रितीय छमाही बैठक 2022-23 29 नवम्बर 2022 लघू सभागार, ओएनजीसी'

उक्‍त बैठक में लगभग 50 सदस्य कार्यालय शामिल हुए जिसमे भारतीय विमानपत्‍तन प्राधिकरण के निदेशक श्री प्रभाकर मिश्रा; भार.मृदा एवं जल संरक्षण अनुसंधान संस्‍थान के निदेशक डॉ. एम मधु, भारतीय पैट्रोलियम संस्थान के कार्यकारी निदेशक डॉ. मनोज श्रीवास्तव, भारतीय तिब्बत सीमा पुलिस, क्षेत्रीय मुख्यालय के उप महानिरीक्षक श्री मनु महाराजा, केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के संयुक्त सचिव एवं क्षेत्रीय अधि. डॉ. रणवीर सिंह, केंद्रीय विद्यालय संगठन की उपायुक्त श्रीमती मीनाक्षी जैन, केन्‍द्रीय अकादमी राज्‍य वन सेवा की प्रमुख श्रीमती मीनाक्षी जोशी, सहकारी प्रबंधन संस्थान के निदेशक श्री अजय रस्तोगी, राष्‍ट्रीय सहाकारी विकास निगम की कार्यकारी निदेशक श्रीमती दीपा श्रीवास्तव, आयुध निर्माणी, देहरादून- श्री कमलेश कुमार – अपर महाप्रबंधक, हडको क्षेत्रीय कार्यालय श्री संजय भार्गव, क्षेत्रीय प्रमुख दि ओरियंटल इंश्‍योरेंस क.लि. क्षेत्रीय कार्यालय श्री अहमद पी, मुख्य क्षेत्रीय प्रबंधक, दूरदर्शन केन्‍द्र, देहरादून श्री मनोज गुप्ता, उप महानिदेशक, भारतीय जीवन बीमा निगम, मंडल कार्यालय श्री आलोक गुप्ता, मंडल प्रबंधक; भारतीय खाद्य निगम मंडल का. श्री नेत्र प्रकाश मंडल प्रबंधक, कर्मचारी राज्‍य बीमा निगम, क्षेत्रीय कार्यालय श्री राकेश कुमार, उप निदेशक प्रभारी, पावर ग्रिड – श्री संजय कुमार अरोरा – उप महाप्रबंधक, केंद्रीय विद्यालय आई आई पी, मोहकमपुर श्रीमती मिक्की खुलबे प्राचार्य, केंद्रीय विद्यालय, ओएनजीसी श्री प्रकाश चन्द्र तिवारी, प्राचार्य; केंद्रीय विद्यालय, क्र-2, भारतीय सर्वेक्षण विभाग- श्री विजय नैथानी, प्राचार्य, राष्‍ट्रीय इस्‍पात नि.लिमिटेड श्री तनुज दास वरि. शाखा प्रबंधक, केंद्रीय विद्यालय का-1, सालावाला श्री मयंक शर्मा प्राचार्य, केंद्रीय विद्यालय एफआरआई श्री विवेकानन्द बहुखंडी- प्राचार्य, केन्‍द्रीय विद्यालय बीरपुर- श्री बसंती खम्पा प्रधानाचार्य, जल विज्ञानी प्रेक्षण परिमंडल केंद्रीय जल आयोग, वसंत विहार- श्री राजेश कुमार, अधीक्षण अभियंता, एयर इंडिया, जौली ग्रांट–श्रीमती अर्ति शर्मा, स्टेशन प्रबंधक मौजूद थे । इसके अतिरिक्त सदस्य कार्यालयों के राजभाषा अधिकारियों एवं प्रतिनिधियों ने भी भाग लिया।May be an image of 1 person, sitting, standing and indoor

नराकास(का-2) देहरादून के सदस्‍य सचिव एवं ओएनजीसी के महाप्रबंधक – प्रभारी राजभाषा- श्री राम राज द्विवेदी ने स्वागत सम्बोधन से समस्त प्रतिभागियों का अभिनन्दन करते हुए विभिन्‍न संगठनों के कार्यालयों से प्राप्त रिपोर्टों की समीक्षा प्रस्तुत की । क्षेत्रीय कार्यान्‍वयन कार्यालय , ग़ाज़ियाबाद के सहायक निदेशक (कार्यान्‍वयन) श्री अजय कुमार चौधरी ने सदस्य कार्यालयों से प्राप्त रिपोर्टों की समीक्षा के मुख्‍य बिंदुओं को उदघृत किया । और कार्यालयों के प्रमुखों व राजभाषा अधिकारियों के साथ राजभाषा नीति के कार्यान्‍वयन में आने वाली समस्‍याओं पर विस्‍तृत चर्चा की तथा सदस्‍य कार्यालयों के प्रतिनिधियों द्वारा उठाए गए प्रश्नों का निराकर भी किया । सहायक निदेशक (कार्यान्‍वयन) श्री अजय कुमार चौधरी ने नराकास (का-2) द्वारा किए जा रहे कार्यों और बैठक के आयोजन व व्यवस्था की प्रशंसा की ।May be an image of 5 people, people sitting, people standing and text that says 'नगर राजभाषा कार्यानवयन समिति (कार्यालय-2) देहरादून द्वितीय छमाही बैठक 2022-23 29 नवम्बर 2022 लघु सभागार, ओएनजीसी, केडीएमआईपीई परिसर, देहरादून संयो ऑयल एाड नेचुरल खव्यालय राजा रपोरेशन लिमिटेड देहरादून'

बैठक में नराकास(का- 2) की 2022-23 की वार्षिक ई-पत्रिका देवश्लोक का विमोचन, अध्यक्ष श्रीमती आर. एस. नारायणी के कर कमलों द्वारा किया गया । इस अवसर पर सदस्‍य कार्यालयों द्वारा वर्ष 2021-22 में प्रकाशित गृह-पत्रिकाओं में से मूल्यांकन के आधार पर उत्कृष्ट पत्रिकाओं को पुरस्कृत किया गया । विजयी कार्यालयों को पुरस्कार स्वरूप शील्ड एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान किये गये । शील्‍ड एवं प्रशस्ति पत्र प्राप्‍त करने वाले कार्यालयों में :– भारतीय जीवन बीमा निगम , देहरादून परिमण्डल- प्रथम , क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय, देहरादून – द्वितीय और हडको क्षेत्रीय कार्यालय, देहरादून- तृतीय स्‍थान पर रहे । प्रोत्‍साहन पुरस्‍कार के लिए दि ओरिएंटल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड, क्षेत्रीय कार्यालय, देहरादून और यूनाइटेड इंडिया इंश्यूरेंस कंपनी लिमिटेड, क्षेत्रीय कार्यालय, देहरादून है । बैठक में देवश्लोक पत्रिका के अतिथि संपादक – श्री सोमेश्वर पाण्डेय , वरिष्ठ हिन्दी अधिकारी, आईआईपी और पत्रिका मूल्यांकन निर्णायक – श्री ज्ञानेंद्र कुमार, पूर्व प्रभारी राजभाषा, ओएनजीसी और डॉ. एम. आर. सकलानी, पूर्व उप निदेशक (राजभाषा), आयकर विभाग, देहरादून भी उपस्थित थे ।

नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति की अध्‍यक्ष श्रीमती आर. एस. नारायणी ने अपने अध्‍यक्षीय संबोधन संदेश में सभी सदस्य कार्यालयों को राजभाषा के प्रति जागरूकता पैदा करने और कार्यशालाएँ , राजभाषा समारोह /संगोष्ठी एवं अन्य हिन्दी कार्यक्रम आयोजित करने तथा राजभाषा तिमाही रिपोर्ट क्षेत्रीय कार्यान्वयन कार्यालय को ऑनलाइन और अध्यक्ष नराकास कार्यालय को छमाही रिपोर्ट समय से भेजने का आग्रह किया ।

कार्यक्रम का संपूर्ण कुशल संचालन श्रीमती मधुलिका श्रीवास्तव, मुख्य प्रबंधक (राजभाषा) ने किया और धन्यवाद ज्ञापन श्री राम कुमार, मुख्य प्रबंधक (राजभाषा ) द्वारा किया गया ।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments