चम्पावत। आल इंडिया फेयर प्राइज शॉप डीलरों की मासिक बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें विभिन्न मुद्दों को लेकर मंथन किया गया। संगठन के जिलाध्यक्ष प्रकाश सिंह बोहरा और राशन डीलर्स चंद्र मोहन जोशी ने कहा कि ऑनलाइन कार्य करने में दिक्कतें आ रही हैं। ग्रामीण क्षेत्रों में नेटवर्क न होने से राशन कार्ड धारकों के फिंगर प्रिंट नहीं आ पा रहे हैं। कहा कि नंवबर माह में साइट न चलने से डीलर्स को परेशानियों का सामना करना पड़ा है। उन्होंने कहा कि विभाग की ओर से बार-बार ऑनलाइन शत प्रतिशत कार्य करने का दबाव बनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि विभाग ने पूर्व के पीएमजीकेवाई ढुलान भाड़े का अभी तक भुगतान नहीं किया गया है। चेतावनी दी कि अगर शीघ्र भाड़े का भुगतान नहीं किया गया तो समस्त डीलर आंदोलन के लिए बाध्य होंगे। इस मौके पर विक्रम सिंह ढेक, मोहन सिंह, राजेंद्र सिंह, किशन नाथ, डुंगर सिंह आदि मौजूद रहे।
Recent Comments