Monday, November 25, 2024
HomeStatesUttarakhandसरेंडर करने आया बदमाश पुलिस ने दबोचा

सरेंडर करने आया बदमाश पुलिस ने दबोचा

ऋषिकेश। कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल के चचेरे भाई के घर डकैती के मामले में फरार एक लाख के इनामी आठवें आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी से पुलिस ने सोने-चांदी के जेवरात के साथ नगदी और तमंचा भी बरामद किया है। डकैती में फरार तीन और आरोपियों की तलाश को पुलिस ने प्रयास तेज कर दिए हैं। कोतवाली में प्रेसवार्ता कर एसएसपी दलीप सिंह कुंवर ने बताया कि 15 अक्तूबर को शीशपाल अग्रवाल निवासी डोईवाला के घर पर डकैती हुई थी। इसमें पूर्व में ही पुलिस सात आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है। जबकि, मामले में चार आरोपी फरार थे, इनमें मेहरबान उर्फ बावला पुत्र फैय्याज उर्फ कल्लू निवासी खालापार, मुजफ्फरनगर और हाल निवासी सैय्यद कॉलोनी, जयपुर, राजस्थान को पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर रायवाला स्थित नेपालीफार्म के पास से गिरफ्तार कर लिया। एसएसपी ने बताया कि आरोपी मेहरबान वकील से बात कर देहरादून की अदालत में सरेंडर करने के लिए पहुंचा था। तलाशी में आरोपी से दो कंगन, दो मंगलसूत्र, दो कान के टॉप्स, चार कान के झुमके, 28 चांदी के सिक्के, एक मोबाइल फोन, 15 हजार रुपये नगद और एक तमंचा व दो जिंदा कारतूस मिले हैं। बताया कि आरोपी के खिलाफ यूपी, दिल्ली और मुंबई समेत कई राज्यों में डकैती के मुकदमे दर्ज हैं। फरार अन्य आरोपियों की शीघ्र धरपकड़ के निर्देश स्थानीय पुलिस को दिए गए हैं।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments