Sunday, November 24, 2024
HomeUncategorized'पर्वतीय पर्व यात्रा' : राज्यों के लोक कलाकारों ने दी राजकीय बालिका...

‘पर्वतीय पर्व यात्रा’ : राज्यों के लोक कलाकारों ने दी राजकीय बालिका इंटर कालेज राजपुर रोड़ में अपनी प्रस्तुतियां

देहरादून, आज़ादी का अमृत महोत्सव के अवसर पर उत्तर मध्य क्षेत्र सांस्कृतिक केन्द्र प्रयागराज और संस्कृति मंत्रालय भारत सरकार के तत्वावधान में आयोजित पर्वतीय पर्व यात्रा के अन्तर्गत राजकीय बालिका इंटर कालेज राजपुर रोड़ में देश के छः राज्यों से आए लोक कलाकारों ने सोमवार को अपनी प्रस्तुतियां दी।
उत्तर मध्य क्षेत्र सांस्कृतिक केन्द्र प्रयागराज के कलाकारों ने लाजवाब लोक प्रस्तुतियां दी। इस पर्वतीय पर्व यात्रा में मध्यप्रदेश से आए सांस्कृतिक दलों ने गौड़ जनजाति का लोकनृत्य शैलारानी, निमाण क्षेत्र का लोकनृत्य गणगौर लोकनृत्य प्रस्तुत किया। बिहार से आए कलाकारों ने झूमर और सोहर नृत्य किया। असम के कलाकारों नेबोहाग विहू नृत्य की प्रस्तुति की। राजस्थान से आए लोक कलाकारों ने चकरी और चरी नृत्य प्रस्तुत किया।
इस पर्वतीय पर्व यात्रा में हरियाणा के दल ने फाग और घूमर , उत्तरप्रदेश के दलों ने मयूर नृत्य, लट्ठमार होली की प्रस्तुति दी। इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती प्रेमलता बौड़ाई, विद्यालय की शिक्षिकायें, स्टाफ एवं छात्रायें मौजूद रहीं |
पर्वतीय पर्व यात्रा की संकल्पना उत्तर मध्य क्षेत्र सांस्कृतिक केन्द्र प्रयागराज के निदेशक सुरेश शर्मा ने की जिसे संपादित करने में उत्तराखण्ड प्रभारी सुभाष चन्द्रा, केन्द्र प्रतिनिधि धीरेन्द्र प्रताप श्रीवास्तव, आकाश अग्रवाल, गढ़वाल संयोजक अनूप गुसाईं, कुमाऊं प्रभारी महेन्द्र और केसरी के कुशल संचालन में उत्तराखण्ड में एक सौ पचास कलाकारों ने अपनी लोमहर्षक प्रस्तुतियों से पर्वतीय पर्व यात्रा को यादगार बना दिया।

 

ऋषिकेश वसंतोत्सव 24 से 28 जनवरी तक, अनेक सांस्कृतिक, शैक्षणिक व खेल विधाएं की जाएंगी आयोजित

 

ऋषिकेश, ऋषिकेश बसंतोत्सव 2023 के आयोजन को लेकर श्रीभरत मंदिर इंटर कॉलेज में बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि 2023 ऋषिकेश वसंतोत्सव पर पांच दिवसीय कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। जिसमें अनेक सांस्कृतिक, शैक्षणिक व खेल विधाएं आयोजित की जाएंगी।

सोमवार को बैठक में वक्ताओं ने 2023 बसंतोत्सव के भव्य आयोजन को लेकर अपने सुझाव दिए। बैठक में निर्णय लिया गया कि 24 से 28 जनवरी तक वसंतोत्सव मनाया जाएगा। जिसमें 24 जनवरी को सुबह 8 बजे बसंतोत्सव ध्वजारोहण किया जाएगा। उत्तराखंड लोक संस्कृति पर आयोजित सांस्कृतिक संध्या, साइकिल दौड़ विद्यालय के छात्र छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम, मटकी फोड़ का आयोजन होगा। 25 जनवरी को रक्तदान शिविर व एक शाम देश के नाम सांस्कृतिक कार्यक्रम, 26 जनवरी को ऋषिकेश नारायण भरत भगवान की शोभायात्रा व बेबी शो, 27 जनवरी को दंगल (कुश्ती) प्रतियोगिता, 28 जनवरी को दंगल कुश्ती का समापन व कवि सम्मेलन आयोजित किया जाएगा। इस मौके पर वत्सल प्रपनाचार्य शर्मा, हर्षवर्धन शर्मा, दीप शर्मा, विनय उनियाल, मेजर गोविंद सिंह रावत, वीरेंद्र शर्मा, जबर सिंह रौतेला, धीरेंद्र जोशी, सुनील प्रभाकर, रवि शास्त्री, चेतन शर्मा, अशोक अग्रवाल, बंशीधर पोखरियाल, मदन मोहन शर्मा, विमला रावत, राधा रमोला आदि मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments