हल्द्वानी, मामला कुछ अजीबोगरीब सा लगता है जब एक यात्री ने आरएम को बस में जूता गायब होने की शिकायत दी है। कुरुक्षेत्र हरियाणा निवासी एक यात्री का बस में जूता गायब होने पर उत्तराखंड रोडवेज सहायक महाप्रबंधक ने चालक और परिचालक से जवाब मांगा है। यात्री की मांग पर जूते की तलाश की जा रही है। मामले के अनुसार हरियाणा निवासी अभिषेक 25 अक्तूबर को तीन दोस्तों के साथ भवाली डिपो की बस में नैनीताल से सवार हुआ था। उसे काठगोदाम रेलवे स्टेशन से ट्रेन पकड़नी थी। काठगोदाम रेलवे स्टेशन के पास वह, दोस्तों के साथ उतर गया। इस दौरान उसका जूता बस में ही छूट गया। अभिषेक ने रोडवेज अधिकारियों को पत्र लिखकर जूता तलाशने की मांग की है। उच्चाधिकारियों के निर्देश पर भवाली डिपो के सहायक महाप्रबंधक मनोज कुमार दुर्गापाल ने चालक अभिजीत कुमार और परिचालक राजेन्द्र जाटव से इस संबंध में जवाब मांगा है। अधिकारियों के निर्देश पर जूते की खोजबीन की जा रही है। हालांकि करीब 20 दिन पहले गुम हुए जूते का मिलना आसान नहीं है। रोडवेज कर्मचारी इस बात का पता लगा रहे हैं कि यात्री का जूता बस में छूटा भी था या नहीं, लेकिन
रोडवेज अफसरों को भेजे पत्र में शिकायतकर्ता ने जल्द जूता ढूंढने की मांग की है। लिखा है कि जूता मिलने पर जानकारी दी जाए। ऐसी शिकायत और कार्रवाई के आदेश से निगम के अधिकारी कर्मचारी हैरत में हैं।
Recent Comments