हरिद्वार 13 नवम्बर (कुलभूषण) समाज सेवा के क्षेत्र में पिछले पच्चीस वर्शो से लगातार सेवारत दिव्य प्रेम मिषन न्यास कार्य कर रहा है कुश्ट रोगियो की सेवा व असहाय बच्चो को षिक्षा के अवसर उपलब्ध कराने की दिषा में निरन्तर अग्रसर दिव्य प्रेम मिषन न्यास द्वारा चिकित्सा षिक्षा व चिकित्सा सेवा के क्षेत्र में पहल करते हुए डिवाइन कॉलेज आफ नार्सिग एण्ड पैरामेडिकल साइसेंन्स कालेज का लोकार्पण मंगलवार 15 नवम्बर को किया जा रहा है इस बारे में जानकारी देते हुए संस्थान के संयोजक संजय चतुर्वेदी ने बताया कि इस कालेज की स्थापना के मूल में संस्थान में षिक्षा प्राप्त कर रहे बच्चो को चिकित्सा सेवा के क्षेत्र में तैयार कर चिकित्सा सेवा के लिए समाज में आगे लाना है उन्होने कहा की हरिद्वार से लगते विभिन्न क्षेत्रों में ंअभी भी चिकित्सा सेवा के क्षेत्र में बहुत कार्य किये जाने की आवष्यकता है जिस दिषा में दिव्य प्रेम मिषन द्वारा यह षुरूवात की जा रही है
मिषन को पिछले पच्चीस वर्शो से लगातार जनता व समाज का सहयोग मिल रहा है जिसके चलते समाज सेवा के क्षेत्र में मिषन निरन्तर अग्रसर है उन्होने बताया कि नर सेवा नारायण सेवा से प्रेरित दिव्य प्रेम मिषन 1997 से निरन्तर देष के विभिन्न प्रान्तो में रहने वाले वंचित वर्ग के बच्चो के लिए विद्यालय व छात्रावास के साथ ही विभिन्न 25 से ज्यादा सेवा प्रकल्पों का संचालन कर रहा है
उन्होने बताया कि 15 नवम्बर को आयोजित होने वाले लोकार्पण कार्यक्रम में योगगुरू स्वामी रामदेव महाराज आचार्य बालकृष्ण राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबले माता मंगला अध्यक्ष.हंस फाउण्डेशन सह सरकार्यवाहक कृश्ण गोपाल मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी केन्द्रीय मंत्री महेन्द्रनाथ पाण्डेय एवं पूर्व केन्द्रीय मंत्री हरिद्वार के सांसद डॉ रमेश पोखरियाल निशंक सहित विभिन्न गणमान्य लोग प्रतिभाग करेगें
डिवाइन कॉलेज ऑफ नर्सिंग एण्ड पैरामेडिकल साइन्सेस के बारे में बताते हुए दिव्य प्रेम सेवा मिशन के संयोजक संजय चतुर्वेदी ने बताया कि सेवा मिशन द्वारा संचालित छात्रावास में पढ़ने वाले बालक.बालिकाओं तथा उत्तराखण्ड राज्य की विषम भौगोलिक परिस्थितियों के कारण पलायन के लिए मजबूर युवाओं को रोजगारपरक उच्च शिक्षा प्रदान करने तथा स्वामी विवेकानन्द हेल्थ मिशन द्वारा उत्तराखण्ड में आने वाले तीर्थ यात्रियों साधु.सन्तों तथा गरीबजन हेतु संचालित विभिन्न चिकित्सालयों में योग्य नर्सिंग एवं पैरामेडिकल स्टाफ उपलब्ध कराने के उद्देश्य से डिवाइन कॉलेज ऑफ नर्सिंग एण्ड पैरामेडिकल साइन्सेस की स्थापना का संकल्प कोविड काल की विभिषिका के समय पैरामेडिकल सहायकों की कमी को देखते हेतु विगत वर्ष लिया गया तथा एक वर्ष से कम समय में इसके शैक्षणिक भवन का निर्माण समाज के करूणाशील हृदयवान लोगों के सहयोग से किया जा रहा है जिसमें बी एस सी नर्सिंग कोर्स के साथ.साथ पैरामेडिकल एवं योग आयुर्वेद के विभिन्न कोर्स का संचालन किया जायेगा इस अवसर पर अनिरूद्व भाटी व विकास तिवारी उपस्थित रहे।
Recent Comments