Friday, November 22, 2024
HomeStatesUttarakhandघंटा कर्ण मंदिर में तीन दिवसीय यज्ञ हवन व भंडारे के साथ...

घंटा कर्ण मंदिर में तीन दिवसीय यज्ञ हवन व भंडारे के साथ सम्पन्न

नरेन्द्र नगर प्रखंड के क्वीली पट्टी में स्थित घंडियाल डांडा घंटा कर्ण मंदिर में तीन दिवसीय पूजा अर्चना कार्यक्रम हवन व भंडारे के साथ सम्पन्न हुआ , इस अवसर पर सैकड़ों भक्त उपस्थित रहे। घंटाकरण धाम में विगत कई वर्षों से दीपावली पर्व पर तीन दिवसीय पूजा अर्चना,हवनयज्ञ, कार्यक्रम आयोजित किया जाता है। जिसमें सैकड़ों भक्त उपस्थित होते हैं तथा समापन पर भंडारे का आयोजन किया जाता है । घंटा कर्ण मंदिर गजा गौंत्याचली सड़क पर से साढ़े तीन किलोमीटर पैदल चढ़ाई पर स्थित है, भक्तों द्वारा 50 लाख रूपए से अधिक की धनराशि दान करने पर भव्य मंदिर निर्माण किया गया है।विगत साल यहां पर राज्य के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ,हंशफाउंडेशन के संस्थापक भोले जी महाराज,माता मंगला और क्षेत्र के विधायक व कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ,जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती सोना सजवाण, विधायक देव प्रयाग विनोद कंडारी ने कार्यक्रम में शिरकत की थी ।हर साल की तरह इस साल तीन दिवशीय पूजा अर्चना हवनयज्ञ कार्यक्रम पुरोहित दर्शन लाल विजल्वाण के द्वारा करवाया गया, धाम ट्रस्ट के उपाध्यक्ष मान सिंह चौहान, कोषाध्यक्ष अशोक विजल्वाण,ने बताया कि पूजा हवनयज्ञ कार्यक्रम में मान सिंह चौहान, अशोक विजल्वाण, सत्येन्द्र सिंह सजवाण, विजयपाल नेगी, धूमसिंह चौहान, श्रीमति मधु सजवाण, बुद्धि सिंह रावत, तथा देवता के पश्वा दीपक विजल्वाण ने उपस्थित रहकर कार्यक्रम सम्पन्न करवाया है , दीपावली पर सम्पन्न कार्यक्रम के समापन अवसर पर भंडारे का आयोजन किया गया जिसमें सैकड़ों भक्त उपस्थित रहे ।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments