Saturday, May 4, 2024
HomeTrending Nowस्वच्छता, सुस्वास्थ्य एवं प्रगतिशील जीवन का आधार है -अनिल वर्मा

स्वच्छता, सुस्वास्थ्य एवं प्रगतिशील जीवन का आधार है -अनिल वर्मा

देहरादून, यूथ रेडक्रास कमेटी के चेयरमैन अनिल वर्मा ने कहा कि स्वच्छता अच्छे स्वास्थ्य एवं प्रगतिशील जीवन का आधार है। स्वस्थता चाहे शारीरिक हो , मानसिक अथवा स्वच्छ परिवेश की जीवन को सुखी बनाने में सर्वाधिक महत्वपूर्ण है।
श्री वर्मा जिला राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा स्वच्छ भारत अभियान के तहत गांधी पार्क से आयोजित जिला स्तरीय रैली तथा सिंगल यूज प्लास्टिक उन्मूलन श्रमदान के अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि एनएसएस कार्यक्रम अधिकारियों एवं स्वयंसेवी छात्र – छात्राओं को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने सिंगल यूज प्लास्टिक को मनुष्यों, पशुओं , जल तथा भूमि की उर्वरता के लिए अभिशाप बताया।

कार्यक्रम अध्यक्ष व राज्य एन एस एस अधिकारी अजय अग्रवाल ने कहा कि आज जिस रफ्तार सु पर्यावरण प्रदूषण हो रहा है एवं जलवायु में परिवर्तन आ रहुं है वह सारे विश्व के लिए भयानक संकटों की दस्तक है। जहां तक प्रश्न सिंगल यूज प्लास्टिक का है तो इसमें पालीथीन व दूध की थैलियां, प्लास्टिक की बोतलें, मोटा प्लास्टिक, चिप्स , नमकीन शैम्पू ,गलास, प्लेट, चम्मच आदि से पर्यावरण को गंभीर क्षति पहुंच रही है। उन्होंने संकल्प व्यक्त किया कि एन एस एस उत्तराखंड को सिंगल यूज प्लास्टिक मुक्त करने में पूरी तत्परता से राज्य स्तर पर अभियान जारी रखेगा।
इससे पूर्व मुख्य अतिथि यूथ रेडक्रास के चेयरमैन अनिल वर्मा तथा एन एस एस के राज्य अधिकारी अजय अग्रवाल ने रैली को गांधी पार्क से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली घंटाघर , दर्शन लाल चौक सेंट थाॅमस ,लैंड्सडाऊन चौक से पवैलियन ग्राउंड होते हुए परेड ग्राउंड पर समाप्त हुई। रैली में छात्र – छात्राएं पर्यावरण संरक्षण तथा सिंगल यूज प्लास्टिक उन्मूलन के नारे लगाते हुए जनजागरण करते रहे। तत्पश्चात रैली की विभिन्न टुकड़ियां श्रमदान हेतु अलग – अलग स्थानों के लिए रवाना कर दी गई।
कार्यक्रम संयोजक व राष्ट्रीय सेवा योजना के जिला समन्वयक डी० आर० रवि ने बताया कि स्वच्छ भारत अभियान (01 अक्टूबर-31अकटूबर 2022 ) के तहत जिला राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा चलाए जा रहे जिला स्तरीय सिंगल यूज प्लास्टिक अभियान में देहरादून को 5000 किलोग्राम सिंगल यूज प्लास्टिक एकत्रित करने का लक्ष्य दिया गया है। आज पूरे जिले में यह अभियान अलग – अलग
क्षेत्रों में चलाया गया।
एन एस एस के स्वयंसेवी छात्र-छात्राओं ने रैली के उपरांत श्रमदान कार्यक्रम के अन्तर्गत शहर देहरादून में सिंगल यूज प्लास्टिक उन्मूलन हेतु रेलवे स्टेशन,दून चिकित्सालय, परेड ग्राउंड , गांधी पार्क तथा पवेलियन ग्राउंड में लगभग 700 किलोग्राम नाॅन बायोग्रेडिबल सिंथेटिक सामग्री एकत्रित करके नगर निगम को सौंपी गई।
इस रैली तथा श्रमदान अभियान में एन एस एस कार्यक्रम अधिकारियों में डीएवी इंटर कॉलेज के विनीत सिंघल, डी बी एस (पी जी ) कालेज के डाॅ० बिद्युत बोस, डॉ ० शैली वर्मा, डॉ० आराधना शर्मा, जीजीआईसीसी राजपुर रोड की कविता रूहेला,एम के पी इंटर कालेज की लता हडाला, जीजीआईसी लक्खीबाग की आरती नेगी, एस जी आर आर नेहरू ग्राम की सारिका , राजीव गांधी नवोदय विद्यालय के डाॅ० एम डी उनियाल, जीआईसी किशनपुर की कुसुम गैरोला तथा श्री बेलवाल, जीआईसी अजबपुर कलां की शीला बिष्ट, एसजीआरआर लक्ष्मण विद्यालय के धनंजय उनियाल, जीआईसी नालापानी के लाखन बुटोला,श्री गोवर्धन इंटर कालेज धर्मपुर की अलका बहुगुणा ,स० वि० म० इन्टर के नत्थूवाला के नेतृत्व में 400 छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments