Monday, November 25, 2024
HomeNationalEPFO: दिवाली तक आएगा पीएफ खाते में ब्याज, जानें इस बार कितना...

EPFO: दिवाली तक आएगा पीएफ खाते में ब्याज, जानें इस बार कितना आएगा पैसा

ज्यादातर पीएफ खाताधारक (Provident Fund account holder- PF) अपने पीएफ खाते में ब्याज आने का इंतजार कर रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो सरकार दिवाली के आसपास पीएफ खाते में ब्याज का पैसा ट्रांसफर कर सकती है।
EPFO के ब्याज देने से 6 करोड़ से अधिक लोगों को फायदा होगा जो बेसब्री से इसका इंतजार कर रहे हैं। इतना आना है ब्याज केंद्र सरकार पीएफ पर 8.1 फीसदी की दर से ब्याज (PF Interest) देगी। हालांकि, ब्याज कब दिया जाएगा इसकी जानकारी EPFO ने नहीं दी है। ये 40 साल में सबसे कम ब्याज है।

इससे पहले सरकार ने 8.5 फीसदी का ब्याज दिया है। इतना आ सकता है ब्याज का पैसा EPFO हर साल आपके पीएफ खाते में ब्याज का पैसा ट्रांसफर करती है। यहां आपको औसत पैसे पर ब्याज कैलकुलेट करके बता रहे हैं। अगर आपके पीएफ खाते में 10 लाख रुपये हैं तो ब्याज के रूप में 81,000 रुपये मिलेंगे।

पीएफ खाते में 7 लाख रुपये हैं तो ब्याज के रूप में 56,700 रुपये मिलेंगे। 5 लाख रुपये हैं तो ब्याज के 40,500 रुपये आएंगे। अगर 1 लाख रुपये हैं तो 8,100 रुपये आएंगे। ऐसे कर सकते हैं बैलेंस चेकSMS के जरिए चेक कर सकते हैं बैलेंस EPFO के पास रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 7738299899 पर EPFO UAN LAN (भाषा) भेजना है।

LAN का मतलब आपकी भाषा से हैं। अगर आपको अंग्रेजी में जानकारी चाहिए तो LAN की जगह ENG लिखना होगा। इसी तरह हिंदी के लिए HIN और तमिल के लिए TAM लिखना है। हिंदी में जानकारी पाने के लिए EPFOHO UAN HIN लिखकर मैसेज करना होगा।

मिस्ड कॉल के जरिए जान सकते हैं डिटेल्स आप चाहें तो एक मिस्ड कॉल के जरिए भी अपना EPF बैलेंस जान सकते हैं। इसके लिए आपको अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 011-22901406 पर मिस्ड कॉल करना है। वेबसाइट के जरिए ऑनलाइन अपना बैलेंस देखने के लिए EPF पासबुक पोर्टल पर विजिट करें। इस पोर्टल पर अपना UAN और पासवर्ड के जरिए लॉग इन करें। इसमें Download/View Passbook पर क्लिक करें और फिर आपके सामने पासबुक खुलेगी जिसमें बैलेंस देख सकते हैं। उमंग ऐप के जरिए अगर आपके पास स्मार्टफोन है तो आप ऐप के जरिए भी जब चाहें अपना ईपीएफ बैलेंस देख सकते हैं।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments