Monday, November 25, 2024
HomeTrending Nowभवन कर नहीं चुकाने वालों पर चार गुना जुर्माने की तैयारी, आठ...

भवन कर नहीं चुकाने वालों पर चार गुना जुर्माने की तैयारी, आठ वार्डों में 9433 भवनों को चिह्नित किया गया

देहरादून, नगर निगम में भवन कर नहीं चुकाने वालों पर निगम चार गुना जुर्माने के साथ भवन कर वसूलने की तैयारी कर रहा। नगर आयुक्त मनुज गोयल के आदेश पर सभी सौ वार्डों में चल रहे चिह्नीकरण अभियान के तहत पहले चरण में आठ वार्डों में 9433 भवनों को चिह्नित किया गया है।

बताया गया कि इन भवनों के स्वामियों ने एक मर्तबा भी नगर निगम में भवन कर जमा नहीं कराया है। निगम की ओर से भवन मालिकों को नोटिस भेजे जा रहे हैं। कर नहीं चुकाने वालों की कुर्की के आदेश दिए गए हैं।

आवासीय व व्यावसायिक भवन कर की वसूली की समीक्षा में नगर आयुक्त गोयल ने कर वसूली में निगम की गति को काफी सुस्त पाया। उन्होंने भवन कर वसूली में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं। आयुक्त ने वसूली की अब तक की पूरी रिपोर्ट भी तलब की। इसमें मालूम चला कि अब तक यानी वित्तीय वर्ष 2022-23 की पहली छमाही में महज 20 प्रतिशत वसूली हुई है। भवन कर का सालाना वसूली लक्ष्य 50 करोड़ रखा हुआ है, जबकि निगम अब तक करीब दस करोड़ रुपये ही वसूल पाया है। भवन कर वसूली में अब छह माह शेष बचे हैं। ऐसे में समस्त भवन कर निरीक्षकों को टारगेट देकर बकायेदारों की सूची बनाने के आदेश दिए गए हैं। बकायेदारों को नगर निगम की तरफ से डिमांड नोटिस भेजने के आदेश दिए गए हैं।
निगम की ओर से कर चुकाने की आखिरी तिथि 31 मार्च तय की हुई है। बकायेदारों के घर निगम तकाजा भी करेगा। आयुक्त ने बताया कि निगम की ओर से स्वकर प्रणाली लागू है। इसके साथ ही भवन कर की सभी सेवा आनलाइन हैं। भवन मालिक अपने भवन का स्वकर खुद निर्धारण कर दस्तावेज आनलाइन जमा कर सकते हैं। निगम ने भुगतान की प्रक्रिया भी आनलाइन सेवा से जोड़ दी है।
भवन या व्यावसायिक कर नहीं चुकाने पर नगर निगम ने अब तक एक भी बकायेदार की कुर्की नहीं की है। इस बार निगम अधिकारी सख्ती के मूड में हैं।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments