Monday, November 25, 2024
HomeTrending Nowपीएम मोदी ने महाकालेश्वर मंदिर में पहले की की पूजा, फिर किया...

पीएम मोदी ने महाकालेश्वर मंदिर में पहले की की पूजा, फिर किया महाकाल लोक कॉरिडोर का उद्घाटन

उज्जैन, पीएम नरेंद्र मोदी आज गुजरात दौरे के बाद सीधे मध्य प्रदेश पहुंचे। मध्य प्रदेश के उज्जैन में उन्होंने सबसे पहले महाकालेश्वर मंदिर में पूजा अर्चना की। इसके बाद महाकाल लोक कॉरिडोर का उद्घाटन भी किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी मौजूद रहे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वहां मौजूद साधु संतों का आशीर्वाद लिया और महाकाल लोक का भ्रमण भी किया।Inauguration of Mahakal Lok LIVE: पीएम मोदी ने की बाबा महाकाल की पूजा, करीब  30 मिनट तक मंदिर में रहे पीएम - Lalluram Hindi news, हिंदी न्यूज़, Hindi  Samachar - Lalluram.com

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीन दिवसीय गुजरात दौरे के बाद इंदौर पहुंचे, जहां मध्य प्रदेश के मंत्री नरोत्तम मिश्रा और पूर्व लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन ने उनका स्वागत किया। महाकाल लोक गलियारे का निर्माण 850 करोड़ रुपए में किया गया है। यह गलियारा काफी भव्य है।

900 मीटर से अधिक लंबा ‘महाकाल लोक’ गलियारा पुरानी रुद्र सागर झील के चारों और फैला हुआ है। उज्जैन स्थित विश्व प्रसिद्ध महाकालेश्वर मंदिर के आसपास के क्षेत्र के पुनर्विकास की परियोजना के तहत रुद्र सागर झील को पुनर्जीवित किया गया है। देश के 12 ज्योतिर्लिंगों में से एक यहां महाकालेश्वर मंदिर में स्थापित है और यहां देश-विदेश से बड़ी संख्या में श्रद्धालु आते हैं। गलियारे के लिए दो भव्य प्रवेश द्वार-नंदी द्वार और पिनाकी द्वार बनाए गए हैं। यह गलियारा मंदिर के प्रवेश द्वार तक जाता है तथा रास्ते में मनोरम दृश्य देखने को मिलते हैं। महाकाल मंदिर के नवनिर्मित गलियारे में 108 स्तंभ बनाए गए हैं, 910 मीटर का ये पूरा महाकाल मंदिर इन स्तंभों पर टिका होगा।

May be an image of 6 people and indoor

 

श्री 108 महंत रवीन्द्र पुरी महाराज अध्यक्ष श्री अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद एवं सचिव श्री पंचायती अखाड़ा महानिर्वाणी की गरिमामय उज्जैन उपस्थिति में आज संध्या 6 बजे कालों के काल श्री महाकाल के नव निर्मित “श्री महाकाल लोक” के लोकार्पण कार्यक्रम जिसे भारत के यशस्वी प्रधान सेवक नरेंद्र मोदी द्वारा राष्ट्र को समर्पित किया गया I
इस ऐतिहासिक धार्मिक अनुष्ठान में जन जन की सहभागिता हो सके इसे सुनिश्चित करने के लिए “भारतीय वैश्य महासंघ” एवं ” दिगंबर राजेश पुरी जी महाराज श्री अभयमठ शक्तिपीठ ने” एलईडी स्क्रीन पर श्री अभयमठ शक्तिपीठ लक्ष्मण चौक में सीधा प्रसारण की व्यवस्था की। क्षेत्रीय श्रद्धालुओ ने इस व्यव्स्था का पुण्य लाभ लिया एवम यहीं से महाकाल के चरणों में अपनी उपस्थिति लगाकर अपना जीवन धन्य किया I इस अवसर पर भाजपा प्रदेश प्रवक्ता विनय गोयल, लक्ष्मण चौक वेलफेयर सोसाइटी के अध्यक्ष कमलेश अग्रवाल,शिखर कुछ्छल,अरुण गोयल ,सुधीर कुमार,गोपाल सिंघल,महिला मंडल की अध्यक्षा रीना मेंहदीरत्ता,उपाध्यक्ष राखी गोयल, महामंत्री प्रशांत शर्मा,कोषाध्यक्ष कमलेश गोयल ,शशि शर्मा, रेखा बंसल, अन्नू गुप्ता,सुमेधा गुप्ता,सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments