Saturday, May 18, 2024
HomeStatesUttarakhandरेडक्रास सोसाईटी द्वारा दून मेडिकल काॅलेज के चिकित्सकों की देखरेख में निःशुल्क...

रेडक्रास सोसाईटी द्वारा दून मेडिकल काॅलेज के चिकित्सकों की देखरेख में निःशुल्क रक्तदान शिविर का आयोजन

देहरादून ,  जिला रेड क्रास सोसाइटी देहरादून के तत्वावधान में राजकीय दून मेडिकल काॅलेज में निःशुल्क रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। रक्तदान शिविर में 32 लोगों द्वारा रक्तदान किया गया।
उपरोक्त जानकारी देते हुए रेड क्रास सोसाईटी के कोषाध्यक्ष मोहन सिंह खत्री ने बताया कि कार्यक्रम में मुख्य आतिथि के रूप में उपस्थित दून मेडिकल काॅलेज के डिप्टी सी.एम.एस. डाॅ0 एन.एस. खत्री ने कहा कि आज प्रदेश में बढते डूंगू के प्रकोप को देखते हुए कई लोगों को रक्त एवं प्लेटलेट्स की आवश्यकता होती है। उन्होंने कहा कि आम गरीब जनता को काफी कठिनाई का सामना करना पडता है इसी को दृष्टिगत रखते हुए जिला रेडक्रास सोसाईटी द्वारा दून मेडिकल काॅलेज के चिकित्सकों की देखरेख में निःशुल्क रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिसमें 32 लोगों द्वारा निःशुल्क रक्तदान किया गया।
मोहन सिंह खत्री ने कहा कि रक्तदान जीवनदान के समान है, आज के युग में लोग रक्तदान के प्रति जागरूक हो गये हैं। उन्होंने सभी रक्तदाताओं का भी आभार प्रकट किया। उन्होंने यह भी कहा कि उनके पुत्र केशव खत्री के जन्म दिन के अवसर पर उनकी बहन कु0 स्तुति खत्री ने आज 18 वर्ष की आयु में प्रवेश करने पर प्रथम बार रक्तदान किया। अन्य रक्तदान करने वालों में श्रीमती सरिता नेगी, मिलिंद प्रताप, राजेन्द्र सिंह रावत, दीपक, रमेश भट्ट, यूथ फाउडेशन अध्यक्ष राकेश कुमार, ईश्वर सिंह, प्रदीप भण्डारी, मयंक बहुगुणा, गौरव, संजय कुमार, हिमांशु कुमार, विजय कुमार, सुनील विजय आदि शामिल थे।
इस अवसर पर डाॅ0 झरना उमर, डाॅ0 विभूति खत्री, हरीश कोठारी, श्रीमती रेणु सेमवाल, श्रीमती अनीता सकलानी, ममता खत्री, सारथी जखमोला, चन्द्रकिरण राणा, नितिन खत्री, प्रियंका बसेरा आदि उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments