Sunday, November 24, 2024
HomeStatesUttarakhandचेकिंग के दौरान पुलिस टीम ने पकड़ी भारी मात्रा में शराब

चेकिंग के दौरान पुलिस टीम ने पकड़ी भारी मात्रा में शराब

हरिद्वार 16 सितम्बर (कुलभूषण)मुख्यमंत्री उत्तराखण्ड शासन द्वारा चलाये जा रहे नशा मुक्त देवभूमि अभियान के तहत एवं आगामी पंचायत चुनाव के दृष्टिगत पुलिस उपमहानिरीक्षक वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद हरिद्वार के निर्देशन पर चलाये जा रहे नशे के विरूद्व अभियान के अन्तर्गत पुलिस अधीक्षक ग्रामीण क्षेत्राधिकारी मंगलौर के निकट पर्यवेषण व प्रभारी निरीक्षक भगवानपुर के नेतृत्व में थाना भगवानपुर क्षेत्र में निरोधात्मक कार्यवाही के अन्तर्गत अलग.अलग जगहों पर अवैध देशीध्अंग्रेजी शराब की धर पकड़ हेतु लगातार की जा रही छापेमारी के दौरान शुक्रवार को चैकिंग पुलिस टीम को जरिये मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि उ0प्र0 हरियाणा की तरफ से दो व्यक्ति एक स्वीफ्ट कार में आ रहे हैं जिनके वाहन में भारी मात्रा में अवैध हरियाणाएब्रांड की शराब रखी है। सूचना पर पुलिस टीम ने माहड़ी चौक पर गहनता से आने जाने वाले वाहनों को रोककर चेकिंग करने लगे कि थोड़ी देर बाद मण्डावर की तरफ एक स्वीफ्ट कार को रोककर चैक किया जिसे चालक अमित पुत्र बीरमपाल निवासी ग्राम बावली थाना बडौत जिला बागपत उ0प्र0 तथा कंडक्टर साइड पर बैठा हुआ व्यक्ति द्वारा अपना नाम रजनीश कुमार पुत्र अतर सिंह निवासी हसनपुर मदनपुर थाना भगवानपुर जनपद हरिद्वार बताया सख्ती से पूछताछ करने पर उक्त व्यक्तियों द्वारा स्वीफ्ट कार में हरियाणा ब्रांड की अंग्रेजी शराब स्वीकार की गुई। जिसके परिणाम स्वरूप पुलिस टीम द्वारा अमित पुत्र बीरमपाल निवासी ग्राम बावली थाना बडौत जिला बागपत उ0प्र0 रजनीश कुमार पुत्र अतर सिंह निवासी हसनपुर मदनपुर थाना भगवानपुर जनपद हरिद्वार को अवैध अंग्रेजी शराब हरियाणा ब्रांड नाईट ब्लयू कुल 735 पव्वे व 36 बोतल अंग्रेजी व्हीस्की व एक लाख रुपये नगद स्वीफ्ट कार के साथ गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त हुई है। अभि0गणों को न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।
पुलिस टीम में अमरजीत सिंह प्रभारी निरीक्षक थाना भगवानपुर उ0नि0 शैलेन्द्र ममगांई थाना भगवानपुर का0 विनय थपलियाल थाना भगवानपुर का0 प्रवीण कुमार थाना भगवानपुर का0 सचिन कुमार थाना भगवानपुर का0 चालक लाल सिंह थाना भगवानपुर का0 1407 दिनेश कुमार थाना भगवानपुर शामिल रहे।
इस अवसर पर थाना भ्रमण के दौरान जोनल मजिस्ट्रेट भगवान पुर डॉ सुनील कुमार बत्रा ने प्रभारी निरीक्षक अमरजीत सिहं एवं उनकी सम्पूर्ण पुलिस टीम की सराहना करते हुए कहा कि टीम की सजगता के कारण शराब का इतना बड़ा जखीरा पकड़ा जाना निष्पक्ष नशा मुक्त चुनाव क्रियान्वयन की दिशा में एक बहुत बड़ी उपलब्धि है

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments