चंपावत, प्रदेश के चंपावत जिले से दो दिन से लापता चल रहे एसडीएम सदर अनिल चन्याल का पता चल गया है। वह हिमाचल की राजधानी शिमला में हैं और स्वस्थ हैं, जिलाधिकारी नरेंद्र सिंह भंडारी ने बताया कि उनसे बात हो गई है। उन्होंने बताया कि उनका कहना है कि स्वास्थ्य खराब होने के कारण वे इलाज के लिए वे अचानक शिमला के लिए निकल गए थे। अनिल चन्याल इससे पहले भी पौड़ी में एसडीएम रहते हुए कुछ दिनों के लिए लापता हो गए थे।
मामले के जांच अधिकारी कोतवाल योगेश उपाध्याय ने बताया कि सुबह एसडीएम की लोकेशन ट्रेस की गई थी। जिससे पता चला कि वे शिमला में हैं। इसके बाद उनसे संपर्क साधने का प्रयास किया गया | गौरतलब है कि एसडीएम चन्याल 10 सितंबर को पंत जयंती के कार्यक्रम में शामिल होने के बाद अपने आवास पर आए थे। लेकिन अगले दिन रविवार काी शाम से वे लापता हो गए थे। उनके लापता होने का खुलासा सोमवार को हुआ। अनिल चन्याल चंपावत में सितंबर 2021 से तैनात हैं।
Recent Comments