Monday, November 25, 2024
HomeStatesUttarakhandदेहरादून मैराथन : 30 अक्टूबर को होगी आयोजित, तीन कैटगरी में होगी...

देहरादून मैराथन : 30 अक्टूबर को होगी आयोजित, तीन कैटगरी में होगी मैराथन, जल्द करायें रजिस्ट्रेशन

देहरादून, सरदार बल्लभ भाई पटेल के ‘एक भारत श्रेष्ठ भारत’ के सपने को साकार करने की प्रतिबद्धता के साथ उत्तराखंड पुलिस द्वारा राष्ट्रीय एकता दिवस के दृष्टिगत देहरादून मैराथन का आयोजन किया जाएगा, जिसके लिए रजिस्ट्रेशन प्रारम्भ हो गए हैंl
पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार द्वारा बताया गया कि उत्तराखंड पुलिस आगामी 30 अक्टूबर 2022 रविवार को ‘देहरादून मैराथन’ का चौथा संस्करण आयोजित करने जा रही है जो कि अब राज्य की खेल संस्कृति का एक हिस्सा बन गई है। मुख्यमंत्री के वर्ष 2025 तक ड्रग्स फ्री देवभूमि के विजन के तहत देहरादून मैराथन 2022 Run Against Drugs एवं Run For Unity के संदेश के साथ आयोजित की जा रही है l पूर्व के वर्षों में भी उत्तराखंड पुलिस के द्वारा देहरादून मैराथन के तीन संस्करणों का सफलतापूर्वक आयोजन किया जा चुका है l
मैराथन में पूर्व की भांति 21 KM एवं 10 KM की करायी जाएगी एवं विजेता प्रतिभागियों को कुल 10 लाख रूपये के पुरस्कार वितरित किये जाएंगे। 21 KM हाफ मैराथन में सभी प्रतिभागियों को निःशुल्क टाईमिंग चिप दी जाएगी। 21 km पूरी करने वाले समस्त प्रतिभागियों को Finishers Medals दिये जाएंगे जबकि 10 km में शीर्ष 10 प्रतिभागियों को ही Finishers Medals दिये जाएंगे। मैराथन के साथ ही Theme awareness हेतु 03 KM की एक Fun Run भी करायी जाएगी, जिसमें 14 वर्ष से अधिक उम्र के बच्चे प्रतिभाग कर सकते हैं।
मैराथन हेतु आयु वर्ग के हिसाब से 03 category होंगी :

1. Junior Category – 16 से 20 वर्ष आयु
2. Open Category – 20 से 45 वर्ष आयु
3. Masters Category – 45 वर्ष से अधिक आयु

For registration link

1)http://ukpolicemarathon2022.in/dehradun-police-marathon-registration
2)https://play.google.com/store/apps/details?id=com.dehradun.policemarathon

पुलिस महानिदेशक श्री अशोक कुमार द्वारा उत्तराखंड के समस्त युवाओं को नशे के खिलाफ एकजुट एवं देश को एकता के सूत्र में पिरोने हेतु देहरादून मैराथन 2022 में प्रतिभाग करने की अपील की है l

 

पतंजलि योगपीठ के आचार्य बाल कृष्ण और प्रदेश सरकार के कृषि मंत्री ने की विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठकउत्तराखंड में जैविक खेती को बढ़ावा देने के लिए पतंजलि का सहयोग लिया जाएगा :  गणेश जोशी - हिन्दुस्थान समाचार

देहरादून, उत्तराखण्ड में जैविक कृषि को बढ़ावा देने के उद्देश्य से प्रदेश के कृषि मंत्री गणेश जोशी ने रविवार को न्यू कैंट रोड़ स्थित अपने कैंप कार्यालय में पतंजलि योगपीठ के आचार्य बाल कृष्ण और प्रदेश सरकार के कृषि विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक की।
बैठक में कृषि से संबंधित समस्याओं और उनके निदान में पतंजलि की भूमिका एवं सहयोग पर चर्चा की गई। बैठक में जैविक कृषि को बढ़ाने पर जोर दिया गया। आचार्य बालकृष्ण ने बताया कि जैविक कृषि के क्षेत्र में हमने काफी अग्रणी कार्य किया किन्तु उत्तराखण्ड में अभी और सुधार की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि पतंजलि जैविक प्रमाणीकरण के लिए मान्यता प्राप्त है तथा पहली ऐसी संस्था है जिसने जैविक कृषि प्रशिक्षण कार्यक्रम चलाया। ज्यादा उत्पादन के लालच में किसान परंपरागत कृषि को छोड़कर रसायनों की ओर चला गया।
कृषि मंत्री गणेश जोशी प्रदेश में पतंजलि एग्रीकल्चर और हॉर्टिकल्चर के क्षेत्र में बेहतर कार्य कर रहे हैं, मंत्री जोशी ने कहा कि पतंजलि का संस्थान सौभाग्य से हमारे प्रदेश में है तो किस तरीके से हम पतंजलि के साथ मिलकर प्रदेश में एग्रीकल्चर और हॉर्टिकल्चर के क्षेत्र में क्या बेहतर कर सकते हैं, बैठक में इस पर भी चर्चा की गई। मंत्री जोशी ने कहा कि पतंजलि को दो तीन राज्यों में पायलट प्रोजेक्ट पर कार्य कर रहें है। मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि अगले 8 से 10 दिनों के भीतर एक विभागीय बैठक की जाएगी,और जिसके बाद हम विचार विमर्श कर पतंजलि का अनुभव और उनका सहयोग लिया जाएगा।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जो सपना है किसानों की आय दोगुनी करनी है, उसको हम पूरा करेंगे। साथ ही प्रदेश में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का भी लगातार एग्रीकल्चर और हॉर्टिकल्चर पर विशेष फोकस है। मंत्री जोशी ने कहा कि प्रदेश में हमारे जितने भी गार्डन है, उसको हम हॉर्टिकल्चर टूरिज्म के रूप में विकसित करने जा रहे हैं। बैठक में इस बारे में भी चर्चा की गई और निश्चित तौर पर इस प्रयास के सार्थक कदम निकल कर आएंगे।
इस अवसर पर आचार्य बाल कृष्ण, कृषि सचिव बी.वी.आरसी.पुरुषोत्तम, कृषि निदेशक गौरशंकर, निदेशक उद्यान हरमिंदर सिंह बवेजा सहित कई लोग उपस्थित रहे।

 

प्रदेश में भर्ती घोटालों की सीबीआई जाँच की मांग को लेकर यूकेडी का धरना आज भी जारी रहा

देहरादून, प्रदेश में विभिन्न भर्तियों में घोटाले की सीबीआई जाँच की माँग को लेकर उक्रांद का चौदहवे दिन भी धरना जारी रहा, मसूरी से विधानसभा चुनाव लड़े समाजसेवी मनीष गौनियाल ने धरने में समर्थन देकर कहा कि उत्तराखण्ड क्रांति दल ने राज्य का निर्माण किया, अब समय आ चुका है कि राज्य की जनता एकजुट होकर भ्रष्टाचार के खिलाफ इस लडाई में उक्रांद का साथ दे |
राजेंद्र बिष्ट ने कहा कि उक्रांद का लक्ष्य राज्य को भ्रष्टाचार मुक्त करना है, विभिन्न परीक्षाओं में अभी तक जितने आरोपी पकड़े गए हैं, उनका बयान सार्वजनिक किये जाए, ताकि पता चल सके कि इसमें कौन- कौन सफेदपोश संलिप्त है, बिष्ट ने कहा कि युवा उक्रांद अब राज्य में भृष्टाचारियों को खदेड़ने के लिए अभियान छेड़ेगा, राज्य की अवैध जमीन पर कब्जे किये हुए, पहाड़ के युवाओं को राज्य के भीतर किसी भी उद्योग धंधों में 80 प्रतिशत वरीयता,राज्य के भीतर भ्रष्टाचार में संलिप्त नौकर शाहों के सम्पति की जाँच, तथा अन्य घोटालो के खिलाफ उक्रांद की इस लडाई को अब धरातल पर मजबूती से लड़ेगा, 14 दिन तक धरने पर बैठने के बाद भी अभी तक सी बी आई जाँच न किये जाने के बाद अब 12 सितंबर से धरने को क्रमिक अनशन में बदला जायेगा, युवा उक्रांद इस मुहिम में प्रदेश के समस्त युवाओं से आह्वान करता है। युवा प्रकोष्ठ के रविंद्र ममगाई ने कहा कि अब कांग्रेस बीजेपी के घोटालो की माला बनाकर जनता को जागरूक किया जायेगा, आज धरने में, समाज सेवी मनीष गौनियाल,बृज मोहन सजवाण, श्याम रमोला, रविंद्र ममगाई, उत्तम रावत, टिकम राठौड़, उतरा पंत बहुगुणा, मधु सेमवाल, रामपाल, राजेंद्र सिंह बिष्ट, अर्जुन नेगी, सुरेश आर्य, सुनील ध्यानी, शिव प्रसाद सेमवाल, समीर मुंडेपी आदि मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments