हरिद्वार (कुलभूषण) गुरुकुल कांगड़ी समविश्वविद्यालय के शिक्षकेत्तर कर्मचारी यूनियन के अध्यक्ष प्रमोद कुमार के नेतृत्व में कर्मचारियों के प्रतिनिधि मण्डल ने उत्तराखण्ड संस्कृत विश्वविद्यालय के नवनियुक्त कुलपति प्रो0 दिनेशचन्द्र शास्त्री से उनके कार्यालय में औपचारिक भेंट कर उनका अभिनन्दन किया। इस अवसर पर नवनियुक्त कुलपति प्रो0 दिनेशचन्द्र शास्त्री ने कहा कि वह सभी कर्मचारियों व शिक्षकों को साथ लेकर संस्कृत विश्वविद्यालय को प्रगति के पथ पर ले जाने की दिशा में अग्रसर होंगे। उन्होंने कहा कि शिक्षा से उनका जुड़ाव आजीवन रहा है। वह मूल रूप से शिक्षक होने के नाते कर्मचारियों व शिक्षकों की समस्याओं से भली भांति परिचित हैं। उनका प्रयास होगा कि सभी की समस्याओं का समय रहते समाधान हो। विदित हो कि प्रो0 दिनेशचन्द्र शास्त्री मूल रूप से गुरुकुल कांगड़ी समविश्वविद्यालय में वेद विभाग में प्रोफेसर के पद पर कार्यरत हैं।
इस अवसर पर कर्मचारी यूनियन के अध्यक्ष प्रमोद कुमार ने कहा कि प्रो0 शास्त्री को उत्तराखण्ड संस्कृत विश्वविद्यालय में कुलपति के पद पर नियुक्त होने के चलते गुरुकुल कांगड़ी समविश्वविद्यालय व उसमें कार्यरत सभी शिक्षकों व कर्मचारियों का सम्मान बढ़ा हैए जिसके चलते वह सभी अपने को गौरवान्वित महसूस करते हैं। यूनियन के महामंत्री श्याम कुमार कश्यप ने कर्मचारियों की ओर से नवनियुक्त कुलपति को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि उनके कुशल नेतृत्व में जहां गुरुकुल कांगड़ी के वेद विभाग निरन्तर प्रगति के पथ पर अग्रसर हुआ है वहीं उनके अनुभवों का लाभ संस्कृत विश्वविद्यालय को प्रगति के पथ पर ले जाने में सहायक होगा।
इस अवसर पर बिजेन्द्र सिंह दीपक वर्मा डा0 पंकज कौशिक सत्यदेवए प्रकाश चन्द्र तिवारी हेमन्त सिंह नेगी कुलभूषण शर्मा आदि उपस्थित रहे।
Recent Comments