Wednesday, April 30, 2025
HomeStatesUttarakhandपूर्व सैनिक अर्द्ध सैनिक संगठन के 29वां स्थापना दिवस में वीर नारियों...

पूर्व सैनिक अर्द्ध सैनिक संगठन के 29वां स्थापना दिवस में वीर नारियों को सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने किया सम्मानित

देहरादून, प्रदेश के सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी मंगलवार को देहरादून के जोगीवाला स्थित स्काई गार्डन में उत्तराखंड पूर्व सैनिक अर्द्ध सैनिक संगठन के 29वां स्थापना दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि के तौर पर पहुंचे कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी का शॉल ओढ़ाकर एवम् स्मृति चिन्ह भेंट कर स्वागत किया गया। कार्यक्रम से पहले मंत्री जोशी ने ध्वजारोहण किया। सैनिक संगठन की ओर स्थापना दिवस पर वीर नारियों और सेना में वीरता पुरुस्कार से सम्मानित सैनिकों को सम्मानित किया गया। इसका साथ ही मंत्री जोशी ने “सैनिक दर्पण” पुस्तक का भी विमोचन किया।

इस पर कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने शहीद दीपक नैनवाल के नाम से शहीद द्वार बनाने की घोषणा की। इस अवसर पर मंत्री जोशी ने कहा कि सरकार सैनिकों पूर्व सैनिकों शहीदों के परिवारजनों के सम्मान और समग्र विकास के लिए लगातार प्रयासरत है।
इस अवसर पर कार्यक्रम अध्यक्ष ब्रिगेडियर विनोद पसबोला, कार्यकारी अध्यक्ष कैप्टन दिगंबर बलूनी, डोईवाला
विधायक बृज भूषण गैरोला, संदीप गुप्ता, एसएस कोठियाल,सूबेदार मेजर सुरेंद्र नौटियाल, चंद्रमणि बंदूनी, मनमोहन ध्यानी, मोहन डबराल सहित कई लोग उपस्थिति रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments