Saturday, November 23, 2024
HomeTrending Nowआफत की बारिश : मालदेवता में फटा बादल, सात घर बहे, सौंग...

आफत की बारिश : मालदेवता में फटा बादल, सात घर बहे, सौंग नदी पर बना पुल का कुछ हिस्सा टूटा

देहरादून, जनपद में शुक्रवार की शाम से चल रही बारिश ने आफतों का पहाड़ खड़ा कर दिया, बारिश ने रातभर देहरादून में जमकर कहर बरपाया। देर रात से देहरादून और आसपास के इलाकों में भारी बारिश का दौर जारी है जो कहर बनकर टूट रहा है। देर रात देहरादून के मालदेवता में बादल फटने से सात घर बह गए। वहीं सरखेत से 40 लोगों का रेस्‍क्‍यू किया गया। रायुपर और थानो को जोड़ने वाला पुल भी सौंग नदी के ऊफान पर आने से टूट गया है। एसडीआरएफ की टीम मौके पर राहत बचाव में लगी हुई है |

मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रदेश के विभिन्न स्थानों पर हो रही भारी वर्षा के कारण उत्पन्न परिस्थितियों के बारे में आपदा प्रबंधन विभाग से जानकारी ली। प्रशासन पूरी तरह अलर्ट मोड पर है। प्रभावित क्षेत्रों में आपदा प्रबंधन की टीमें लगातार कार्य कर रही हैं।

मुख्यमंत्री ने सभी से अनुरोध किया है कि अनावश्यक यात्रा न करें व नदी एवं बहाव क्षेत्र की ओर जाने से बचें।

रायपुर से थानों रोड जाने वाला पुल का कुछ हिस्सा टूटा

भयंकर बारिश के कुछ जानवरों के बहने की भी सूचना है। अभी तक किसी जनहानी की सूचना नहीं है। वहीं सौंग नदी के ऊफान पर आने से रायपुर से थानों रोड जाने वाला पुल का कुछ हिस्सा भी टूट गया है। मौके पर रायपुर विधायक उमेश शर्मा पहुंचे और हालातों का जायजा लिया।

बादल फटने के बाद आए भारी मलबे में कई वाहन बहे
देहरादून में शुक्रवार रात से हो रही तेज बारिश के बाद मालदेवता क्षेत्र के शेरकी गांव क्षेत्र में बादल फटने की घटना हुई है। बादल फटने के बाद आए भारी मलबे में कई वाहन बह गए। मालदेवता में बादल फटने से सात घर बह गए। कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी घटना स्थल जायजा लेने पहुंच चुके हैं, राहत का कार्य जारी है |

वहीं सरखेत गांव से 40 लोगों को सुरक्षित स्‍थानों पर पहुंचाया
एसडीआरएफ की टीम द्वारा मालदेवता सरखेत ग्राम से 40 लोगों को सुरक्षित स्‍थानों पर पहुंचाया गया है। तेज वर्षा के कारण देहरादून के टपकेश्वर से बहने वाली तमसा नदी ऊफान पर आ गई। इस कारण यहां मां वैष्णो देवी गुफा मंदिर में जाने वाला पुल भी क्षतिग्रस्त हो गया है। डोईवाला में सौंग नदी अपने पूरे ऊफान पर है। यहां नदी किनारे बसे केशवपुरी और राजीव नगर के लोगों के लिए चेतावनी जारी कर दी गई है। कई लोगों को एसडीआरएफ और पुलिस द्वारा सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया।इधर भोगपुर में महादेव खाला भी ऊफान पर है। यहां तेलपुरा गांव में घरों में पानी घुस गया है। रायवाला के समीप ठाकुरपुर नेपाली फार्म में घरों में बारिश का पानी घुस गया है। ऋषिकेश के ठाकुर पुर गांव के भीतर भी जलभराव की स्थिति बन गई है।
विगत दिन से लगातार हो रही बारिश के कारण पहाड़ों पर भी कई जगह से भूस्खलन की खबरें भी आ रही है |

 

 

उत्तराखण्ड़ में लगातार बारिश जारी : मौसम विभाग ने अगले 5 दिनों का मौसम बुलेटिन जारी किया

देहरादून, मौसम विभाग ने मौसम बुलेटिन जारी करते हुए 5 दिनों का मौसम पूर्वानुमान जारी किया है। शुक्रवार को जारी मौसम बुलेटिन के अनुसार मौसम विभाग के निदेशक ने बताया कि उत्तराखंड राज्य के नैनीताल चंपावत, उधमसिंह नगर एवं देहरादून जनपदों में कहीं-कहीं भारी वर्षा होने की संभावना है तथा शेष जनपदों में कई कई गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने तथा तेज बौछार पड़ने की संभावना बताई गई है। इसके अलावा मौसम विभाग ने 20 अगस्त को राज्य के चमोली, बागेश्वर एवं देहरादून जनपदों में कहीं-कहीं भारी वर्षा की संभावना तथा राज्य के पर्वतीय क्षेत्र में कही कही गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने तथा तेज बौछार पड़ने की संभावना व्यक्त की है।

मौसम विभाग ने संवेदनशील इलाकों में हल्के से मध्य भूस्खलन और चट्टान गिरने के कारण कहीं-कहीं सड़कें राजमार्ग में अवरोध की स्थिति उत्पन्न हो सकती है तथा पहाड़ी क्षेत्र में कहीं-कहीं नदी नालों का जलस्तर तेजी से बढ़ सकता है। इससे मौसम विभाग ने सतर्कता बरतने की अपील की है इसके अलावा 21 अगस्त को राज्य के पर्वतीय क्षेत्र में कही कही तेज बौछार के साथ जनपदों के अनेक स्थानों में हल्की से मध्यम वर्षा एवं गर्जन के साथ बौछार हो सकती है। वहीं 22 अगस्त को पर्वती क्षेत्र में कई कई तेज बौछार के साथ देहरादून टिहरी पौड़ी नैनीताल एवं चंपावत जनपदों के अनेक स्थानों तथा शेष जनपदों के कुछ स्थानों में हल्की से मध्यम वर्षा हो सकती है। वही 23 अगस्त को पर्वतीय क्षेत्र में कही कही तेज बौछार के साथ देहरादून,टिहरी ,पौड़ी, नैनीताल एवं चंपावत जनपदों के अनेक स्थानों तथा जनपदों के कुछ स्थानों में हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना जताई गई है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments