Sunday, May 5, 2024
HomeStatesUttarakhandबी.ए./ बी कांम/बी एस सी प्रथम सेमेस्टर हेतु प्रवेश की कट मैरिट...

बी.ए./ बी कांम/बी एस सी प्रथम सेमेस्टर हेतु प्रवेश की कट मैरिट सूची जारी

नवीन शिक्षा नीति के तहत होंगे प्रवेश
(कुलभूषण शर्मा)
हरिद्वार, स्थानीय एस.एम.जे.एन पी.जी. काॅलेज के प्राचार्य डाॅ. सुनील कुमार बत्रा ने जानकारी देते हुए बताया कि बी.ए./ बी कांम/बी एस सी प्रथम सेमेस्टर सत्र 2022-23 में प्रवेश हेतु इच्छुक अभ्यर्थियों की मैरिट सूचियों को महाविद्यालय द्वारा आज जारी कर दिया गया है जिसको महाविद्यालय की वेबसाईट अथवा महाविद्यालय के नोटिस बोर्ड पर भी देखा जा सकता हैै
मुख्य प्रवेश समन्वयक डॉ संजय माहेश्वरी ने बताया कि बी ए /बी काम/बी एस सी में प्रवेश हेतु सामान्य /एस सी/एस टी/अन्य पिछड़ा वर्ग जाति के अभ्यर्थियों की मैरिट सूचियों को कालेज के पोर्टल पर अपलोड कर दिया गया है
इन अभ्यर्थियों के प्रवेश हेतु प्रवेश प्रक्रिया दिनांक 20 , 22 एवं 24 अगस्त को समपन्न की जायेगी प्रवेश प्रक्रिया प्रातः 09ः30 बजे से प्रारम्भ होगी।
अतः समस्त प्रवेशार्थी बड़ी सावधनीपूर्वक मैरिट सूची में अपना नाम देख लें तथा मैरिट सूची में अंकित निर्धरित तिथि एवं समयानुसार अपने माता/पिता तथा हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की मूल अंकतालिका, प्रवेश फार्म की हार्ड कापी , मूल टीसी व चरित्र प्रमाण पत्र, एंटी रैंगिंग शपथ पत्र,पासपोर्ट साईज़ फोटो, जाति प्रमाण-पत्र, पुलिस वैरिफिकेशन सर्टिफिकेट ;केवल अन्य प्रदेशों से इंटरमीडिएट उत्तीर्ण छात्रों हेतु अनिवार्य तथा अन्य मूल प्रमाण-पत्रों के साथ सम्बन्धित प्रवेश समिति के समक्ष उपस्थित होकर अपना प्रवेश सुनिश्चित कर लें।
प्राचार्य डाॅ. सुनील कुमार बत्रा ने प्रवेशार्थियों हेतु महत्वपूर्ण जानकारी देते हुए बताया कि महाविद्यालय में बी.ए., बी.काॅम. तथा बी.एससी. प्रथम सेमेस्टर में प्रवेश लेने के प्रवेशार्थी को दी निर्धारित तिथि तक ही अपना प्रवेश शुल्क जमा करा दें। निर्धरित तिथि तक प्रवेश शुल्क जमा न होने पर आपका प्रवेश निरस्त समझा जायेगा। फीस निर्धारित तिथि के पश्चात अपना प्रवेश शुल्क जमा नहीं होगा , किसी कठिनाई की स्थिति में तुरन्त काॅलेज कार्यालय में सम्पर्क करें। साथ ही सभी प्रवेशार्थी केवल यूको स्मार्ट पे के लिंक पर ही आनलाईन अपना प्रवेश शुल्क जमा करायें, अगर किसी तकनीकि समस्या के कारणवश बैंक पोर्टल खुला नहीं है तो वह भी शीघ्र ही खुल जायेगा। अगर फिर भी प्रवेश शुल्क जमा करते हुए कोई कठिनाई आती है तो वह काॅलेज कार्यालय में दिनांक 20 अगस्त को सम्पर्क कर सकते हैं।
मुख्य अनुशासन अध्किारी डाॅ. मनमोहन गुप्ता ने कहा कि महाविद्यालय में एंटी रैंगिंग सैल का गठन किया गया है। उन्होंने सभी प्रवेशार्थियों से अनुशासन में रहने का आह्वान भी किया तथा कालेज के दिशा निर्देश पालन करने के लिए कहा. डॉ गुप्ता ने कहा कि अपनी फीस स्वयं ही डेबिट कार्ड/ क्रेडिट कार्ड/यू पी आइ के माध्यम से जमा करायें.

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments