सितारगंज। रुपये वसूली कर लौट रहे माइक्रो फाइनेंस कंपनी के फील्ड अफसर से तीन बदमाशों ने 1.94 लाख रुपये लूट लिए। फील्ड अफसर की शिकायत पर सक्रिय हुई पुलिस ने जांच पड़ताल की। जांच के बाद पुलिस ने अज्ञात तीन बदमाशों पर मुकदमा दर्ज कर लिया है।
अमन शर्मा पुत्र राकेश कुमार शर्मा निवासी मौहल्ला दुर्गा प्रसाद बीसलपुर, थाना बीसलपुर, जिला पीलीभीत ने पुलिस को तहरीर देकर बताया है कि फ्यूजन माईक्रो फाइनेंस लिमिटेड कम्पनी सितारगंज में फील्ड ऑफिसर के पद पर ज्वाइन किया था। शक्तिफार्म क्षेत्र व नजीमाबाद ढोराडॉम का क्षेत्र उसे कलेक्शन के लिये मिला है। दिनांक 13 जुलाई को सुबह 8:40 बजे नजीमाबाद ढौराडॉम कलैक्शन के लिए निकला। नजीमाबाद सेन्टर संख्या 11 से 29,564, नजीमाबाद सेन्टर 12 से 7,100, नजीमाबाद सेन्टर 13 से 25,750, नजीमाबाद सेन्टर 08 से 34,830, नजीमाबाद सेन्टर 7 से 45,050 , नजीमाबाद सेन्टर से 14,770/, नजीमाबाद सेन्टर 10 से 9,880, नजीमाबाद सेन्टर 14 से 27,870 कलेक्शन किया। कुल कलेक्शन 1,94, 814 रुपये अपने काले रंग के बैग में रखे। इसमें पैसों की रसीदे एंव एलआईआर नं०- 166924, 166928 तथा सफेद रंग का चार्जर रखकर बैग को अपनी पीठ पर टांगकर में तिलियापुर होते हुए बसगर राधा स्वामी सत्संग से होते हुए बसगर चौराहे सिरसा रोड पर आया। वहां से मैं जब झाड़ी मंदिर के रास्ते से जंगल की तरफ चला कुछ ही दूरी पर शाम समय लगभग 6.35 बजे मेरे पीछे से तीन अज्ञात व्यक्ति एक मोटर साईकिल से आये और बैग पर झपट्टा मारकर झाड़ी मन्दिर जंगल की तरफ भाग गये। शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।
Recent Comments