Wednesday, November 27, 2024
HomeStatesUttarakhandभार क्षमता टेस्टिंग तक केदारनाथ को जोड़ने वाला पुल भारी वाहनों के...

भार क्षमता टेस्टिंग तक केदारनाथ को जोड़ने वाला पुल भारी वाहनों के आवागमन हेतु रहेगा बंद, पुलिस ने किया नया ट्रैफिक प्लान जारी

(देवेन्द्र चमोली)
रुद्रप्रयाग- 60 के दसक में निर्मित वेलणी तिराहे पर केदारनाथ मार्ग को जोड़ने वाला पुल जर्जर स्थिति में है। पुल की जर्जर स्थिति को देखते हुये प्रशासन व एनएच ने फिलहाल पुल की भार क्षमता टेस्टिंग होने तक पुल पर भारी वाहनों की आवाजाही पर रोक लगा दी है। ऐसे में बाजार की ट्रैफिक ब्यवस्था सुचारू रहे पुलिस प्रशासन ने नया ट्रैफिक प्लान जारी किया है। साथ ही स्थानीय लोगों व ब्यापारियों के साथ बैठक कर ट्रैफिक सुचारू रखने में सहयोग करने की अपील की है।
पुलिस क्षेत्राधिकारी प्रबोध कुमार घिल्डियाल की अध्यक्षता में स्थानीय ब्यापारियों व जनता की बैठक मे बेलनी पुल की जर्जर हालात पर चर्चा की गई पुलिस उपाधीक्षक ने कहा कि सम्बन्धित कार्यदायी संस्था के स्तर से इस पुल की भार क्षमता की टेस्टिंग किये जाने तक इस पुल पर भारी वाहनों की आवाजाही को प्रतिबन्धित किया गया है। अब फिलहाल इस पुल पर बड़े वाहनों की आवाजाही प्रतिबन्धित रहेगी ऐसे में कस्बा रुद्रप्रयाग के अन्दर यातायात व्यवस्था में भारी परिवर्तन होना स्वाभाविक है और कस्बा रुद्रप्रयाग के अन्दर से होकर गुजरने वाले मार्ग की स्थिति ऐसी भी नहीं कि, इस मार्ग से दो तरफा एक साथ भारी वाहनों का आवागमन हो सके। 
उन्होंने बताया कि पुलिस अधीक्षक रुद्रप्रयाग द्वारा दिये गये निर्देशों के क्रम में आज  कोतवाली रुद्रप्रयाग पर स्थानीय व्यापार मण्डल एवं मोटर मालिकों व स्थानीय जन सामान्य के साथ निम्न बिन्दुओं पर चर्चा की गयी।
1 रुद्रप्रयाग कस्बे में सब्जी से सम्बधित मालवाहक वाहनों से सब्जियों की लोडिंग/अनलोडिंग का कार्य प्रातःकाल 07ः00 बजे से पहले किया जायेगा तथा फिर सांयकाल 07ः00 बजे के बाद किया जा सकता है।
2 इसी प्रकार से रसद सामग्री एवं सैनेट्री व हार्डवेयर से सम्बन्धित सामग्री की लोडिंग/अनलोडिंग का कार्य प्रातःकाल 07ः00 बजे से पहले किया जायेगा तथा फिर सांयकाल 07ः00 बजे के बाद किया जा सकता है।
3 ट्रकों का आवागमन सुबह 09ः00 बजे से पहले तथा अपरान्ह 02ः00 बजे से 05ः00 बजे तक किया जा सकेगा।
4 निर्माण सामग्री (रेत, बजरी, पत्थर) से सम्बन्धित ट्रकों का संचालन रात्रि 08ः00 बजे से प्रातःकाल 07ः00 बजे तक चल सकेंगे।
5 खाली ट्रकों का आवागमन अपरान्ह 02ः00 बजे से 05ः00 बजे तक हो सकेगा।
6 लम्बे ट्रॉले इत्यादि दिन के समय पूर्णतया प्रतिबन्धित रहेंगे, इनका संचालन रात्रि 09ः00 बजे से सुबह 05ः00 बजे तक किया जायेगा।
7 सभी प्रकार के वाहनों का मुख्य बाजार में संचालन होने के दृष्टिगत स्थानीय लोगों, व्यापारियों के निजी वाहनों (दुपहिया/चौपहिया) को सड़क किनारे पार्क किये जाने की अनुमति नहीं होगी, अन्यथा की दशा में यातायात संचालन में दिक्कतें आयेंगी। इस हेतु अपेक्षा की जाती है कि अपने वाहनों को गुलाबराय मैदान में पार्क करायें।
8 मुख्य बाजार में सवारियों को भरने हेतु एक समय में एक बस तथा अधिकतम 02 हल्के वाहन (मैक्स/सूमो) की अनुमति रहेगी।
यातायात को सुचारु रूप से संचालन किये जाने हेतु पुलिस के स्तर से आवश्यक पुलिस बल तैनात किया जायेगा।
जनपद रुद्रप्रयाग पुलिस की संभ्रात जनता से अपील है कि  रुद्रप्रयाग बाजार की यातायात व्यवस्था के संचालन हेतु जनपद पुलिस को आवश्यक सहयोग प्रदान करने का कष्ट करें, ताकि किसी प्रकार की दिक्कतों का सामना न करना पड़े।
RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments