देहरादून, पूर्व घोषणा के तहत शहीद स्मारक में भू–कानून एवं मूल निवास को लेकर महत्वपूर्ण बैठक आहूत की गई, जिसमें काफी संख्या में मातृ शक्ति ने भाग लिया। बैठक में सभी राज्य आंदोलनकारियों ने क्रांति दिवस से एक दिन पूर्व 7–अगस्त को गांधी पार्क से मुख्यमंत्री कार्यालय मार्च हेतु सहमति जताते हुए हाथ उठाकर सहमति प्रदान की।
वरिष्ठ राज्य आंदोलनकारी वेद प्रकाश शर्मा एवम जगमोहन सिंह नेगी ने सरकार से पुरजोर अपील करते हुए मांग की है कि जल्द से जल्द हिमाचल की तर्ज पर भू–कानून लागू करे एवम 2018 का भू कानून तत्काल निरस्त करे। उन्होंने कहा कि हमने जिस उद्देश्य को लेकर राज्य का गठन हुआ था वह अब लूटता हुआ नजर आ रहा है क्योंकि न हम अपनी भूमि ही बचा पा रहे है और ना ही मूल निवास का अधिकार उत्तराखंडी को मिल पा रहा है। बैठक का संचालन महामंत्री डी एस गुसाई द्वारा किया गया जबकि अध्यक्षता सांस्कृतिक मोर्चे की अध्यक्ष सुलोचना भट्ट जी द्वारा की गई।
ऋषिकेश से विक्रम भण्डारी एवम रामलाल जी ने कहा कि हम अपेक्षा करते है कि भू कानून हेतु बनी कमेटी जल्द से जल्द स्कारात्मक दृष्टिकोण से सभी के सुझावों को अमल में लेकर अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करे , साथ ही उन्होंने बताया कि 24–जुलाई को गांधी पार्क में भू कानून संयुक्त मोर्चा के तहत धरना दिया जायेगा।
मसूरी से देवी गोदियाल व बलबीर सिंह नेगी ने सभी राज्य आंदोलनकारियों व संस्थाओं से अपील की है कि क्रांति दिवस के एक दिन पूर्व दिनांक 07–अगस्त को प्रातः 11–बजे अधिक से अधिक व्यक्ति भू–कानून/मूल निवास लागू करने हेतु के लिए अपनी आवाज बुलन्द करने मुख्यमंत्री कार्यालय मार्च के सहभागी बने।
बैठक के अंत में ‘शहीदों के सपने पूरे करो ..भू कानून/मूलनिवास लागू करो, का नारा लगाते हुए प्रदेश अध्यक्ष जगमोहन सिंह नेगी सभी की उपस्तिथि एवं सहमति पर धन्यवाद देते हुए अपने अपने क्षेत्र में कार्य पर लगने की अपील की।
आज बैठक में मुख्यत पुष्पलता सिलमाना, जगमोहन सिँह नेगी , सुलोचना भट्ट , विक्रम भंडारी , सुरेश नेगी , डीo एस0 गुसांईं , रेनू नेगी , सरोजनी थपलियाल , वेद प्रकाश शर्मा. बलबीर सिँह नेगी , देवी गोदियाल , गंभीर मेवाड़. पूरण जुयाल , गुलाब सिँह , अरुणा थपलियाल , सरोज रावत , कमला खंतवाल, देवश्वरी गुसांईं , सुभागा भरसवान , संतन रावत , राजेश्वरी डोबरियाल , निर्मला बिष्ट , बीना बहुगुणा , मंजू भट्ट , शिव प्रसाद जोशी , प्रभात डंडरियाल , अमित तिवाड़ी , आशा उनियाल , यशोदा रावत , गोदाम्बरी देवी , प्रेम सिंह नेगी , धर्मा नन्द भट्ट, कल्पेश्वरी नेगी , पार्वती नेगी , पूनम मैखुरी. यशोदा ममगाई , युद्ध वीर सिँह चौहान , संगीता उनियाल , विमला बहुगुणा , सुरेश कुमार एवम नवनीत गुसाईं , विनोद असवाल मौजूद रहे।
Recent Comments