Tuesday, November 26, 2024
HomeStatesUttarakhandखास खबर : कैबिनेट मंत्री महाराज ने ब्रिडकुल के 55 कर्मचारियों को...

खास खबर : कैबिनेट मंत्री महाराज ने ब्रिडकुल के 55 कर्मचारियों को नियमित करने के दिये आदेश

“नई तकनीकी की जानकारी के लिए सभी विभागों को साथ लेकर करें सेमिनार”

देहरादून, प्रदेश के कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज ने ब्रिडकुल में 2012 से कार्यरत 55 कर्मचारियों को नियमित करने के आदेश देते हुए निर्माण कार्यों में नई तकनीकी की जानकारी और उसके क्रियान्वयन हेतु सेमिनार आयोजित करने के भी अधिकारियों को निर्देश दिये।

प्रदेश के विभागीय मंत्री सतपाल महाराज ने सोमवार को विधानसभा स्थित अपने कार्यालय कक्ष में ब्रिज, रोपवेज, टनल एंड अदर इन्फ्रस्टेक्चर डेवलपमैंट, कारपोरेशन ऑफ उत्तराखंड लिमिटेड (ब्रिडकुल) के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक कर उन्हें आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होने ब्रिडकुल अधिकारियों को आदेशित किया कि वह 2012 से कार्यरत सभी 55 कर्मचारियों को नियमित करें और निर्माण कार्यों में गुणवत्ता लाने के लिए नई टेक्नोलॉजी का प्रयोग करें।

कैबिनेट मंत्री महाराज ने कहा कि निर्माण कार्यों में नई टेक्नोलॉजी के इस्तेमाल और उसकी जानकारी के लिए ब्रिडकुल, लोक निर्माण, ग्रामीण निर्माण, सिंचाई, पर्यटन और पीएमजीएसवाई सभी साथ मिलकर एक सेमिनार आयोजित करें।

मंत्री सतपाल महाराज ने समीक्षा बैठक के दौरान जानकारी दी कि ब्रिडकुल के माध्यम से विभिन्न जनपदों में अनेक महत्वपूर्ण परियोजनाएं कार्य चल रहा है। ब्रिडकुल द्वारा राज्य में विभिन्न विभागों जिनमें लोक निर्माण विभाग (सीआरएस), पर्यटन, चिकित्सा शिक्षा, स्वास्थ्य, उच्च शिक्षा, पंचायती राज, नागरिक उड्डयन, सेवायोजन व प्रशिक्षण तथा पीएमजीएसवाई की कई परियोजनाओं पर कार्य किया जा रहा है। उन्होने बताया कि विगत वर्षों में ब्रिडकुल द्वारा भवन, सड़क, सेतु व हवाई पट्टी के लगभग 445.80 करोड़ की लागत की परियोजनाओं को पूरा किया गया।

कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज ने जानकारी देते हुए बताया कि ब्रिडकुल ने नैनी सैनी हवाई पट्टी का निर्माण तथा करोना काल में 200 बैडेड हॉस्पिटल का निर्माण कार्य करने के साथ-साथ विगत 2 वर्षों में पीएमजीएसवाई के अंतर्गत 50 करोड़ से अधिक की लागत की सड़कों का निर्माण कार्य भी किया। उन्होने यह भी बताया कि ब्रिडकुल द्वारा खाद्य आयुक्त कार्यालय भवन, देहरादून को राज्य के पहले हरित भवन के रूप में भी निर्मित किया है।

समीक्षा बैठक में ब्रिडकुल के प्रबंध निदेशक कुंदन सिंह, महाप्रबंधक राजेंद्र प्रसाद उनियाल, लोक निर्माण विभाग प्रमुख अभियंता अयाज अहमद, सिंचाई विभाग के प्रमुख अभियंता मुकेश मोहन सहित अनेक विभागीय अधिकारी मौजूद थे।

 

राज्य आंदोलनकारियों का 10%क्षैतिज आरक्षण की बहाली को लेकर धरना लगातार जारी, जल्द ही किया जायेगा सचिवालय या मुख्यमंत्री आवास कूच का आयोजन

देहरादून, सयुंक्त मंच द्वारा शहीद स्मारक देहरादून में राज्य आंदोलनकारियों को राज्याधीन सेवाओं में देय 10% क्षैतिज आरक्षण की बहाली को लेकर चल रहा धरना 40 वें दिवस और क्रमिक अनशन 30 वें दिवस भी जारी रहा।
आज क्रमिक अनशन में द्वाराहाट अल्मोड़ा के वीरेंद्र सिंह बजेठा, दान सिँह राणा और गोपाल सिंह राणा बैठे ।
आज पूर्व घोषित कार्यक्रम के अनुसार पंडित दीनदयाल उपाध्याय पार्क में धरने का आयोजन किया गया, जिसमें धरने को संबोधित करते हुए ऋषिकेश से आई श्रीमती विमला बहुगुणा ने कहा आज लोगों को समझने की जरूरत है कि यह धरना किसी के व्यक्तिगत हित के लिए नहीं चलाया जा रहा है यह हमारी आने वाली पीढ़ी के सुनहरे भविष्य के लिए है। इसलिये सभी को इसमें सभी को बढ–चढ कर भाग लेना चाहिए। उन्होंने दो दिन पूर्व धरना समाप्त होने की अफ़वाह फैलाने वालों को खरी खोटी सुनते हुऐ कि इस तरह के लोग सिर्फ अपनी राजनीति चमकाने के लिए भोली–भाली महिलाओं को झूठी कहानियां सुना कर बहकाने का कार्य कर रहें हैं। इससे किसी का भला नहीं होने वाला। जो भी बात हो वह स्पष्ट तरीके से सबके बीच होनी चाहिए।
जनगीतकार जयदीप सकलानी (दीपू भाई) ने आंदोलनकारी कोटे से सेवारत कर्मचारियों को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि आखिर वह लोग किस बात का इंतजार कर रहें हैं ! क्या जब उन्हें बाहर का रास्ता दिखा दिया जायेगा तब आंदोलन करेंगे।
उनको सम्मान स्वरूप मिली व्यवस्था आज कोर्ट के आदेश के बाद भीख में बदल चुकी है और वह खामोशी से उसे स्वीकार कर रहें हैं। क्या उनका ज़मीर भी खत्म हो चुका है ?

जनता दल के प्रदेश अध्यक्ष हरजिंदर सिंह ने सरकार की मंशा पर सवाल उठाते हुऐ कहा की वह चाहती तो है कि यह धरना समाप्त हो जाए मगर उनकी मांगों पर कोई स्पष्ट आश्वासन नहीं देना चाहती।
सभा के अंत में जगमोहन नेगी ने जयदीप सकलानी (दीपू भाई) की बात का समर्थन करते हुए कहा कि आंदोलनकारियों के 10% के बाद, महिलाओं के 20% पर भी कुठाराघात हो चुका है मगर सरकारी तनख़ाह ले रहे महाधिवक्ता और उनके करिंदे किसी भी मामले में राज्य–हित से जुड़े किसी भी मुद्दों को बचाने का प्रयास भी नही कर रहें हैं। यह प्रदेश जिस मातृ शक्ति के बदौलत बना उन्हीं के 20% पर प्रदेश की किसी भी क्रांतिकारी महिला संगठन ने कोई विरोध आज तक नहीं किया।
संयुक्त मंच के सह संयोजक अंबुज शर्मा ने जल्द ही सचिवालय या मुख्यमंत्री आवास कूच के आयोजन की बात रखी जिस पर 2–3 दिनों में निर्णय लिए जाने पर सहमति बनी।
इसके अलावा आज धरने को राष्ट्रीय उत्तराखण्ड पार्टी के अध्यक्ष नवनीत गुसाईं, रामलाल खंडूरी, द्वारिका बिष्ट आदि ने भी संबोधित किया।
आज के धरने का संचालन संयुक्त मंच के संयोजक क्रांति कुकरेती द्वारा किया गया।
आज संयुक्त मंच के धरने में सुरेश नेगी, सुमित राज थापा,पंकज सिंह रावत, सुरेश कुमार ,धर्मेंद्र बिष्ट, लाखन सिंह, रुकम सिंह पोखरियाल, पुष्प लता सिलमाना,प्रेम सिंह नेगी, चंद्र किरण राणा, रेनू नेगी, सुनीता बहुगुणा, संगीता उनियाल, मनीष बहुगुणा,मीरा गुसाईं, वीना बहुगुणा, सरोजिनी थपलियाल, ईशा नेगी, वीना भट्ट, आशा, सरोज रावत, रवि नेगी, सुरेशी रावत,सरोजिनी रावत, सुशीला चंदोला, सुशील विरमानी, शकुंतला देवी असवाल, उपेंद्र प्रसाद सेमवाल, प्रभात डंडरीयाल,संतोष सेमवाल, शैलेंद्र सिंह,पी.एस. नेगी,आशा डंगवाल, सुलोचना मैन्दोलिया, ,शेर सिंह रावत, दिग्विजय कैंतुरा, उमेश कुमार कंडवाल,दिवाकर उनियाल,संगीता रावत, सरोजिनी थपलियाल, लीला कुकरेती, मोहन खत्री,राजेश कैंतुरा, गुरु प्रसाद,अनुराग भट् , रामकिशन, सुदेश सिंह आदि सम्मिलित थे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments