Sunday, November 24, 2024
HomeStatesUttarakhandराज्य में भारी वर्षा होने की संभावना, जिला प्रशासन अलर्ट मोड़ पर,...

राज्य में भारी वर्षा होने की संभावना, जिला प्रशासन अलर्ट मोड़ पर, जारी किये फोन नम्बर

(अशोक पाडे़य)

अल्मोड़ा, मौसम विभाग द्वारा जारी पूर्वानुमान के अनुसार कल (9 जुलाई) को राज्य के अन्य जनपदों के साथ साथ अल्मोड़ा जनपद में भी भारी से भारी वर्षा होने की संभावना जताई गई है। इस क्रम में जिला अधिकारी वंदना द्वारा संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि मौसम को मध्य नज़र रखते हुए समस्त उपजिलाधिकारी /तहसीलदार अपनी-अपनी तहसीलो में कंट्रोल रूमों को 24×7 सक्रिय रखें तथा राष्ट्रीय राजमार्ग / लो०नि० वि०विभाग /पी०एम०जी०एस०वाई० के समस्त खण्ड अपने से सम्बंधित मोटर मार्गों पर जे॰सी॰बी॰ को यथास्थान तैनाती की स्थिति में रखें, ताकि मार्ग बाधित होने पर तत्काल मार्गों को खोला जा सके। अधि०अभि० विद्युत वितरण खंड / अधि०अभि० जल संस्थान को बिजली व पानी की आपूर्ति को सुचारु बनाये रखने हेतु आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिए गए हैं , जिससे कि आम जन को किसी प्रकार की समस्या न होने पाये। इस दौरान उन्होंने जनपदवासियों से अनावश्यक यात्रा न करने की अपील की है। उन्होंने कहा है कि आपदा / घटना की सूचना से तत्काल जिला आपातकालीन परिचालन केंद्र अल्मोड़ा के दूरभाष नंबर05962-237874/05962-237875 मो०न० 7900433294 को सूचना से अवगत कराए ।

 

एम्स में कॉलेज ऑफ नर्सिंग की ओर से फ्रेशर पार्टी का आयोजन, विद्यार्थियों ने विभिन्न कार्यक्रम किये प्रस्तुत

ॠषिकेश, अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान, एम्स ऋषिकेश के कॉलेज ऑफ नर्सिंग की ओर से शुक्रवार को बी.एस.सी नर्सिंग- 2021 बैच की फ्रेशर पार्टी का आयोजन आयोजन किया गया। जिसमें विद्यार्थियों ने विभिन्न कार्यक्रम प्रस्तुत किए।
शुक्रवार को आयोजित समारोह का एम्स निदेशक प्रोफेसर डॉ. मीनू सिंह के साथ ही संकायाध्यक्ष अकादमिक प्रोफेसर मनोज गुप्ता, चिकित्सा अधीक्षक प्रोफेसर संजीव मित्तल व प्रिंसिपल कॉलेज ऑफ नर्सिंग डॉ. स्मृति अरोड़ा ने संयुक्तरूप से दीप प्रज्ज्वलित कर उद्घाटन किया।
समारोह की शुरूवात मां सरस्वती वंदना से हुई। निदेशक एम्स प्रोफेसर डॉ. मीनू सिंह ने समारोह की थीम फोनिक्स बॉलीवुड को उजागर करते हुए न्यू लर्निंग न्यू स्किल को पढ़ाई में अपनाने को प्रोत्साहित किया। इस दौरान डीन एकेडेमिक प्रो. मनोज गुप्ता द्वारा छात्राओं को फ्रेशर पार्टी के यादगार पलों को संजोने के लिए प्रोत्साहित किया गया।
कॉलेज ऑफ नर्सिंग की प्राचार्य डॉ. स्मृति अरोड़ा ने नए विद्यार्थियों को कठिन परिश्रम के नर्सिंग प्रोफेशन को आगे बढ़ाने के लिए प्रेरित किया।
समारोह में नर्सिंग छात्राओं द्वारा रंगारंग सांस्कृ​तिक कार्यक्रम के साथ ही रैंप वॉक का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में कॉलेज ऑफ नर्सिंग के आचार्य, सह आचार्य, सहायक आचार्य, ट्यूटर सहित संस्थान के विद्यार्थियों ने शिरकत की।
समारोह का समापन कॉलेज ऑफ नर्सिंग सहायक आचार्य मनीष शर्मा ने अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित कर किया।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments