Tuesday, April 30, 2024
HomeStatesUttarakhandऔली मास्टर प्लान लगभग अंतिम चरणों में : मुख्य सचिव डॉ. एस.एस....

औली मास्टर प्लान लगभग अंतिम चरणों में : मुख्य सचिव डॉ. एस.एस. संधू

देहरादून, उत्तराखण्ड मुख्य सचिव डॉ. एस.एस. संधू ने औली पहुँचकर औली मास्टर प्लान को लेकर संबधित अधिकारियों के साथ बैठक की। वही इस दौरान पत्रकार वार्ता में उन्होंने कहा कि औली को वर्ल्ड क्लास टूरिज्म डेस्टिनेशन के रूप में तैयार किया जा रहा है, जिसके लिए मास्टर प्लान लगभग अंतिम चरणों में है।

वहीं इस मौके पर मास्टर प्लान पर प्रेजेंटेशन के माध्यम से चर्चा की गयी। उन्होंने कहा कि यहां जमीन को लेकर कुछ समस्याएं हैं जिनका आई. टी. वी. पी, आर्मी तथा पर्यटन विभाग के साथ समाधान ढूंढने की बात हुई।

साथ ही समाधान ढूंढने की बात हुई, जिससे प्रोजेक्ट का जल्द से जल्द शुरू किया जा सके। साथ ही उन्होंने औली का स्थलीय तथा हवाई निरीक्षण किया। वही, यात्रा को लेकर खुशी जाहिर करते हुए उन्होंने कहा कि इस रिकार्ड श्रद्धालु पहुँच रहे हैं जिससे हमारे स्थानीय व्यापारियों को अच्छी आय प्राप्त होगी। इस दौरान जिला अधिकारी हिमांशु खुराना, एसडीएम कुम कुम जोशी सहित सभी संबधित अधिकारी मौजूद रहे।

 

राज्य आंदोलनकारियों ने 10 प्रतिशत क्षेतिज आरक्षण को लेकर दिया गांधी पार्क में धरनाState agitators protest demanding 10 percent reservation - 10 प्रतिशत  क्षैतिज आरक्षण की मांग को लेकर राज्य आंदोलनकारियों का धरना

देहरादून, पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत जिला प्रशासन में प्रदर्शन के बाद अगले चरण में पुनः 10 प्रतिशत क्षेतिज आरक्षण को लेकर उत्तराखण्ड राज्य आंदोलनकारी सयुंक्त मंच ने आज गांधी पार्क में धरना दिया। वहीं विगत 26 दिनों से चलाया जा रहा धरना के तहत क्रमिक अनशन 20 दिन भी जारी रहा।
आपको याद दिलाते चले कि गत 23–जून को 10 प्रतिशत क्षेतिज आरक्षण पुनः लागू कराने को लेकर माननीय मुख्यमंत्री से वार्ता हेतु जिला अधिकारी कार्यालय में प्रदर्शन किया था और अपर जिलाधिकारी प्रशासन द्वारा भी आश्वासन दिया गया था परन्तु अभी तक कोई परिणाम नहीं निकला।
राज्य आंदोलनकारियों ने इस बात पर नाराजगी व्यक्त की कि सरकार और प्रशासन में ही आपसी समन्वय नहीं है, जिस कारण कोई भी कार्य मूर्त रूप में नही हो पा रहा है।
विधान सभा सत्र भी समाप्त हो गया और जिला प्रशासन ने भी आश्वासन दे दिया और संगठन द्वारा भी माननीय मुख्यमंत्री जी से वार्ता हेतु समय मांगे जाने के बावजूद आज तक वार्ता नही हो पाई जो दुखद है। राज्य आंदोलनकारी रविन्द्र जुगरान ने कहा कि वह महामहिम को भी पत्र लिख चुके है और सरकार की तरफ से भी लगातार प्रयासरत हूं।
आज धरने देते हुए सभी ने एक सुर में मांग कि राजभवन को मंत्रिमंडल के निर्णय को मानते हुए तत्काल 10 प्रतिशत क्षेतिज आरक्षण एक्ट की फाइल पर हस्ताक्षर कर शहीद परिजनों से लेकर सभी चिन्हित राज्य आंदोलनकारियों के कल्याण का रास्ता खोले। आज के क्रमिक अन्नशन में किच्छा के अमरीक सिंह व सूरज पाल बैठे रहे।
आज के गांधी पार्क धरने में धरने का संचालन जगमोहन सिंह नेगी ने किया एवं अध्यक्षता वरिष्ठ राज्य आंदोलनकारी पुष्पलता सिलमाना द्वारा की गई।
आज के धरने में मुख्यत जगमोहन सिंह नेगी , रविन्द्र जुगरान , विक्रम भण्डारी, प्रदीप कुकरेती , क्रांति कुकरेती पूरण सिंह लिंगवाल , अंबुज शर्मा , प्रेम सिंह नेगी , सुरेश नेगी , रुकम पोखरियाल , सुरेश कुमार , सूर्यकान्त बमराड़ा, सुनील जुयाल , उर्मिला शर्मा, चन्द्र किरण राणा , द्वारिका बिष्ट सरोजिनी थपलियाल, शारदा बहुगुणा, राधा तिवारी , लीला राणा, सावित्री नेगी , इंदु बिष्ट, रेणु नेगी, बीना बहुगुणा, शेर सिंह रावत, राजेन्द्र कोठारी, विक्रम भंडारी, नवनीत गुसाईं , बिल्लू वाल्मीकि, सुरेश नेगी, राजेश शर्मा, लोक बहादुर थापा, बीर सिंह रावत , नवनीत गुसाईं, विक्रम नेगी प्रेम सिंह नेगी , सतेन्द्र नोगई , राजेश पांथरी, पुष्कर बहुगुणा , विजय बलूनी , लोक बहादुर थापा सुशील विरमानी , प्रभात डंडरियाल , हरिप्रकाश शर्मा , शेर सिंह रावत , आदि शामिल थे। नवनीत गुसाईं , विमला बहुगना संगीता उनियाल , कृष्णा खत्री , विक्रम राणा , धर्मानंद भट्ट , आज क्रमिक अनशन में बैठने वालों में किच्छा से सूरजपाल सागर व अमृत सिंह थे।
इसके अलावा आज के धरने में थराली चमोली से सभासद नगर पंचायत हरीश पंत,किच्छा से जानकी प्रसाद,संजीव कुमार शिवकुमार कटियार, विक्रम राणा, टिहरी से चक्रपाणि श्रीयाल, विक्रम सिंह राणा, ऋषिकेश से विक्रम भण्डारी,द्वारका प्रसाद, रुक्कम पोखरियाल,सरोजिनी थपलियाल, लोक बहादुर थापा, शांति कंडवाल,रेनू नेगी,सुशीला रावत, देबेशवरी चौहान,विमला बहुगुणा, संगीता रावत, कृष्णा खत्री, रोशनी शर्मा, शान्ति कंडवाल, कीर्ति नगर से रमेश लखेड़ा प्रताप नगर से भगवान सिंह, कुंवर सिंह पवार,राम भरोसे सिंह राणा, पुरोला से उपेंद्र सिंह राणा , आशा नोटियाल , मेहर सिंह चौहान , संजीव कुमार , गुरदीप कौर , चक्रपाणी श्रीयाल , विनोद चमोली , नत्थी सिंह रावत , भगवान सिंह राणा , साबी नेगी, हरी सिंह मेहर आदि मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments