Monday, November 25, 2024
HomeStatesUttarakhandपत्रिका जिज्ञासा का लोकार्पण : डीएवी कॉलेज एक स्वर्णिम इतिहास को समेटे...

पत्रिका जिज्ञासा का लोकार्पण : डीएवी कॉलेज एक स्वर्णिम इतिहास को समेटे हुए हैं : रामराज द्विवेदी

देहरादून, डीएवी स्नातकोत्तर महाविद्यालय कॉलेज में महाविद्यालय की वार्षिक पत्रिका जिज्ञासा का लोकार्पण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में बोलते हुए राम राज द्विवेदी महाप्रबंधक (मास) एवं प्रभारी राजभाषा ओएनजीसी देहरादून ने कहा कि डीएवी कॉलेज एक स्वर्णिम इतिहास को समेटे हुए हैं, जिसके हर आयोजन में भव्यता और शालीनता तथा एक शैक्षिक माहौल देखा जा सकता है पत्रिका जिज्ञासा के लिए उन्होंने कहा कि किसी भी महाविद्यालय की वार्षिक पत्रिका उस महाविद्यालय की उपलब्धियों और गौरव जिसमें शैक्षिक, खेलकूद ,रचनात्मक तथा क्रियात्मक उपलब्धियों का एक दर्पण है जिसमें प्रत्येक शिक्षक और विद्यार्थी को अपना योगदान देना चाहिए ।कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए डॉ. सुधा रानी पांडे पूर्व कुलपति संस्कृत विश्वविद्यालय उत्तराखंड ने कहा की जिज्ञासा में लिखे गए लेख कॉलेज के विद्यार्थियों और शिक्षकों की शैक्षिक योग्यता को तो दर्शाते ही हैं साथ ही उनकी मनोभाव को भी परिलक्षित करते हैं जबकि आज हर चीज ऑनलाइन उपलब्ध है फिर भी पुस्तकों को पढ़ने का रुझान कम नहीं हुआ है पत्रिका की मुख्य संपादक डॉ राखी उपाध्याय ने कहा कि पिछले कोविड काल के विभीषिका के उपरांत भी कॉलेज प्रशासन, विद्यार्थियों और शिक्षकों का सहयोग का परिणाम ही यह पत्रिका है । प्राचार्य डॉ. अजय सक्सेना ने संपादक मंडल को बधाई देते हुए कहा कि विद्यार्थियों को तो इस तरह की पत्रिकाएं अवश्य पढ़ना चाहिए साथ ही शिक्षकों को भी इसमें अधिक से अधिक अपनी रचनाएं देना चाहिए जो विद्यार्थियों के लिए प्रेरणा स्रोत बने ।

इस अवसर पर डॉ के आर जैन, डॉ एच एस रंधावा, डॉ डी के त्यागी, डॉ एस वी त्यागी, डॉ. उषा पाठक,डॉ.विनीतविश्नोई, डॉ. निशा वालिया, डॉ. अमित शर्मा, डॉ. सविता रावत, डॉ शशि किरण सोलंकी, डॉ रीना कुलश्रेष्ठ, डॉ.रीना उनियाल तिवारी डॉ. नैना श्रीवास्तव, , डॉ. रूपाली बहल आदि शिक्षक और विद्यार्थी उपस्थित रहे |

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments