हरिद्वार 9 जून (कुलभूषण) चुनाव जितने के बाद पहली बार हरिद्वार पहुचे मुख्यंमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बृहस्पतिवार को कनखल स्थित शंकराचार्य आश्रम में जगतगुरू शंकराचार्य राजराजेश्वराश्रम से शिष्टाचार भेंट की तथा उनका आशीर्वाद प्राप्त किया। तथा जनता को गंगा दशहरे की शुभकमानाएं दी।
इसके पश्चात मुख्यमंत्री ओम घाट पहुंचेए जहां उन्होंने पंचस्नान किया तथा मां गंगा को पुष्पांजलि अर्पित करते हुये देश व प्रदेश की सुख. समृद्वी की कामना करते हुये मां गंगा से आशीर्वाद लिया।
इस अवसरं पर रूड़की विधायक प्रदीप बत्रा पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानन्द दिनेश जीए भाजपा जिला अध्यक्ष डॉ0 जयपाल सिंह चौहान पूर्व विधायक लक्सर संजय गुप्ता नितिन गौतमए जिलाधिकारी विनय शंकर पाण्डेय वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ0 योगेन्द्र सिंह रावत अपर जिलाधिकारी ;वित्त एवं राजस्वद्ध वीर सिंह बुदिया एसडीएम पूरन सिंह राणा एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार सिंह सीओ सिटी शेखर जुयाल सहित सम्बन्धित विभागों के अधिकारीगण मौजूद थे।
दिया राजपूत को एसडीआईएमटी ने किया सम्मानित
हरिद्वार 9 जून (कुलभूषण) स्वामी दर्शनानन्द इंस्टिट्यूट ऑफ मैंनेजमेंट एण्ड टैक्नोलॉजी ने उत्तराखण्ड बोर्ड की परीक्षा में पास हुए विद्यार्थियो को बधाई दी। संस्थान के महानिदेशक प्रो एस सी धमीजा डायरेक्टर डॉ0 जयलक्ष्मी प्राधानाचार्य अशोक कुमार गोतम ने उत्तराखण्ड बोर्ड की हाईस्कूल एवं इंटरमिडियट की परीक्षा में पास होने वाले छात्र छात्राओं को शुभकामनाओं सहित उनके उज्जवल भविष्य की कामना की । प्रो0 धमीजा ने बताया कि एसडीआईएमटी संस्थान से बीसीए एवं उसके बाद एमबीए करने वाली छात्रा गुंजन राजपूत की छोटी बहन दिया राजपूत ने पूरे उत्तराखण्ड में कक्षा 12 में प्रथम स्थान प्राप्त किया है जो बडें ही हर्ष का विषय है। संस्थान की और से उसको तथा उसके माता.पिता को सम्मानित किया गया। प्रो0 धमीजा ने दीया से जब उसकी सफलता का राज पूछा तो उसने इसका श्रेय सैल्फ स्टडी और अपनी बहन गुंजन राजपूत को दिया। उसने भविष्य मंे आई0ए0एस अधिकारी बनने की इच्छा जाहिर कीए जिसके लिए प्रो0 धमीजा ने दिया राजपूत को आवश्यक दिशा निर्देश दिये।
इस अवसर पर डीन एकेडमिक्स डॉ0 राहुल कुमार अनुराग गुप्ता वीरेन्द्र राय उमेश कुमार प्रज्ञा शर्मा दीप्ती चौहान अभिलाषा अंजुम सिद्दकी पूजा विश्वकर्मा गौरव भाटिया अमान उल्लाह पंकज कुमार ज्योति राजपूत आदि उपस्थित रहें।
एन एस एस छात्रो ने किया व्यवस्था बनाने में प्रशासन का सहयोग
हरिद्वार 9 जून (कुलभूषण) गंगा दशहरा स्नान के अवसर पर एचईसी ग्रुप आॅफ इंस्टीट्यूशन्स हरिद्वार की एनएसएस इकाई के स्वंयसेवियों द्वारा नगर निगम एवं प्रशासन के साथ विभिन्न घाटों बिरला घाट मालवीय घाट हाथीपुल सीसीआर हर की पौडी आदि स्थलों पर स्वच्छता संबधी संदेश दिया गया। स्वंयसेवियों द्वारा श्रद्धालुओं द्वारा फैलाये गये कचरे को कुडादान में रखवाना श्रद्धालुओं को गंतव्य की ओर भेजना एवं उनके परीजनों से बिछडे लोगों को मिलवाया। इस अवसर पर पर नगर आयुक्त दयानन्द सरस्वती सहायक नगर आयुक्त श्याम सुंदर एवं एम एल शाह एनएसएस जिला प्रभार डा0 एस पी सिंह उपस्थित थे उन्होंने संस्थान के स्वंयसेवियों के सेवाभाव की प्रशंसा की एवं उनके उज्जवल भविष्य के लिये बधाई दी। स्वंयसेवियों ने गंदगी फैलाने वालों एवं पाॅलीथीन बेचने वालों को पकडकर प्रशासन को सौंपा एवं प्रशासन द्वारा उनके चालान काटे गये। साथ ही स्वंयसेवियों ने अपने माता पिता से बिछडे बच्चों शुभम प्रियंका ज्योति अंकित अमित को परिजनों से मिलवाया।
इस अवसर पर संस्थान की ओर से एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी उमराव सिंह सह कार्यक्रम अधिकारी तारा सिंह एवं गार्गी अनेजा आकाश गुनसारिया शुभम आदि स्वंयसेवी उपस्थित थे।
गायत्री साधकों ने निकाली रैली
हरिद्वार 9 जून (कुलभूषण) गायत्री तीर्थ शांतिकुंज ने दो दिवसीय गायत्री जयंती एवं गंगा दशहरा पर्वोत्सव के पहले दिन गायत्री सद्विचार को जन.जन तक फैलाने के संकल्प के साथ भव्य रैली निकाली। रैली को शांतिकुंज वरिष्ठ कार्यकर्त्ता श्याम बिहारी दुबे एवं केपी दुबे ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। जनजागरण रैली में शांतिकुंज के स्वयंसेवी भाई बहिनों सहित देश विदेश से आये गायत्री साधकों ने भाग लिया।
जनजागरण रैली शांतिकुंज के गेट नंण् तीन से निकली और सप्तसरोवर क्षेत्र से होते हुए वापस शांतिकुंज लौट आयी। रैली में पतित पावनी गंगा को अविरल व निर्मल बनाने हेतु जनजागरण किया गया। शांतिकुंज पहुँचने पर रैली का महिला मण्डल की बहिनों ने आरती कर स्वागत किया। ऋषियुग्म की पावन समाधि के पास पहुंचकर रैली सभा में परिवर्तित हो गयी। अखिल विश्व गायत्री परिवार के संस्थापक आचार्यश्री की ३२वीं पुण्यतिथि की पूर्व वेला में उपस्थित पीतवस्त्रधारियों ने उनके संकल्पनाओं को पूरा करने की शपथ ली।
पूर्व संध्या के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में प्रतिकुलपति डॉण् चिन्मय पण्ड्या ने विभिन्न उदाहरणों के साथ माँ गायत्री के ज्ञान को प्रसारित करने तथा पतित पावनी गंगा को अविरल एवं स्वच्छ बनाये रखने हेतु प्रेरित किया। शांतिकुंज व्यवस्थापक महेन्द्र शर्मा के अनुसार गायत्री जयंती महापर्व का प्रमुख कार्यक्रम १० जून को होगा साथ ही विभिन्न संस्कार भी निःशुल्क सम्पन्न कराये जायेंगे।
गुरुकुल कागडी एन सी सी के छात्रों ने देखी आई एम ए की पासिंग परेड
हरिद्वार 9 जून कुलभूषण गुरुकुल कांगड़ी समविश्वविद्यालय के एन0सी0सी0 कैडेट्स ने आईण्एमण्एण् देहरादून में सम्पन्न हुई पासिंग आउट परेड को देखा। विश्वविद्यालय के एन0सी0सी0 यूनिट के इंचार्ज कैप्टन राकेश भूटियानी के नेतृत्व में 20 कैडेट्स का दल पासिंग परेड देखने के लिए देहरादून पहुंचा। कैप्टन राकेश भूटियानी ने बताया कि एन0सी0सी0 के कैडेट्स को प्रोत्साहित करने के लिए पासिंग परेड दिखाने के लिए आईण्एमण्एण् ले जाया गया। इस दौरान इस भ्रमण दल में सीनियर अंडर ऑफिसर वरदान शाहए कैडेट विशाल मिश्राए कैडेट अभिनव विश्नोईए कैडेट शाश्वत सहित अन्य कैडेट शामिल रहे।
कैप्टन राकेश भूटियानी ने बताया आईएमए देश का महत्वपूर्ण सैन्य संस्थान हैं। पासिंग आउट परेड के मद्देनजर आईण्एमण्एण् के आसपास सुरक्षा के चाक.चौबंद इंतजाम किए गए थेद्य चप्पे.चप्पे पर सेना के सशस्त्र जवान सुरक्षा की जिम्मेदारी संभाले थेद्य पासिंग प्रेड देख लौटे एन सी सी कैडेट ने कहा कि परेड देखने के चलते उनमे देश भक्ति व जीवन में अनुशासन को अपनाने के लिए नई ऊर्जा का संचार हुआ है द्य उन्होने कहा कि एन सी सी कैप्टन डॉ राकेश भुटियानी के निर्देशन में उन्हे यह परेड देखने का सुअवसर मिला है जो उन्हे आजीवन स्मरण रहेगा।
Recent Comments