उत्तरकाशी, परिषदीय परीक्षा 2022 का परीक्षा फल घोषित हुआ, जिसमें सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज शक्तिपुरम चिन्यालीसौड़ उत्तरकाशी के 9 छात्र छात्राओं ने वरीयता सूची में स्थान प्राप्त किया इसमें से हाई स्कूल के 7 छात्र-छात्राओं एवं इंटरमीडिएट के 2 छात्र छात्राएं अव्वल रहे, गुरु नत्थी लाल बंगवाल के अथक प्रयासों से
विगत 20 वर्षों की भांति इस वर्ष भी सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज शक्तिपुरम चिन्यालीसौड़ के छात्र छात्राओं ने प्रदेश की वरीयता सूची में अपना दबदबा बनाया रखा |
विगत सत्रों से अब तक इंटरमीडिएट में 100 से अधिक छात्र-छात्राएं एवं हाई स्कूल में 200 से अधिक छात्र-छात्राएं अब तक वरीयता सूची में स्थान प्राप्त करके प्रदेश में विद्यालय के साथ-साथ जिले को का गौरव बढ़ाया | इंटरमीडिएट परीक्षा में विपिन कैंतूरा सुपुत्र श्री सुरेंद्र सिंह कैंतूरा ने 5वीं तथा अदिति पडियार सुपुत्री श्री नागेंद्र सिंह पडियार ने 13वी रैंक प्राप्त की तथा हाई स्कूल परीक्षा में समीक्षा राणा सुपुत्री श्री चंद्रपाल सिंह राणा ने छठवीं रैंक प्राप्त की इसी के साथ-साथ तनुजा भंडारी सुपुत्री श्री सुनील सिंह भंडारी 7 वी रैंक ,आर्यन उमरियाल सुपुत्र स्वर्गीय श्री अनिल कुमार ने 18 वीं रैंक, पुष्पेंद्र सिंह चौहान सुपुत्र जयवीर सिंह चौहान ने 19वें रैंक, अवंतिका सुपुत्री हेमकांत उनियाल व आयुष नेगी सुपुत्र मदन सिंह नेगी ने बीसवीं रैंक तथा सपना सुपुत्री सुरेंद्र सिंह सुपुत्री सुरेंद्र सिंह ने 23 वी रैंक प्राप्त करके विद्यालय एवं जनपद का गौरव बढ़ाया।
Recent Comments