(देवेंन्द्र चमोली)
रुद्रप्रयाग- रूद्रप्रयाग-गौरीकुंड राष्ट्रीय राजमार्ग पर आज सुबह यात्रियों से भरी एक बस चालक के अचानक वेहोश होने से दुर्घटना ग्रस्त हो गई थी। बस में सवार तीर्थ यात्रियों को बाद में जिला प्रशासन की पहल पर परिवहन विभाग द्वारा दूसरी बस से बद्रीनाथ धाम के लिये रवाना कर दिया गया है।
बता दें कि आज सुबह लगभग 10 बजे रुद्रप्रयाग- गौरकुंड राष्ट्रीय राजमार्ग पर तब एक बड़ा हादशा होते होते टल गया जब राजस्थान के तीर्थ यात्रियों को लेकर बद्रीनाथ जा रही एक यात्री बस का चालक अचानक वेहोश हो गया ओर बस सड़क की दीवार से टकरा गई । शुक्र ये रहा कि एक बड़ा हादसा होते होते टल गया। बस में 28 तीर्थ यात्री सवार थे जो केदारनाथ दर्शन कर लौट रहे थे व बद्रीनाथ के दर्शन को जा रहे थे।
स्थानीय लोगों द्वारा घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस प्रशासन व परिवहन विभाग की टीम द्वारा यात्रियों को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र तिलबाड़ा में भर्ती कराया गया बाद में परिवहन विभाग द्वारा तीर्थ यात्रियों को दूसरी बस से गन्तव्य के लिये रवाना किया गया। एआरटीओ राजेन्द्र विराटिया ने बताया कि सभी तीर्थ यात्री सकुशल है व उन्हें परिवहन विभाग द्वारा दूसरी बस से बद्रीनाथ धाम के लिये भेज दिया गया है।
Recent Comments