Saturday, January 18, 2025
HomeNationalपेट्रोल-डीजल के दामों में 42वें दिन भी कोई बदलाव नहीं

पेट्रोल-डीजल के दामों में 42वें दिन भी कोई बदलाव नहीं

नईदिल्ली, । देश में तेल विपणन कंपनियों के बुधवार को पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कोई बढ़ोतरी नहीं करने से लगातार 42वें दिन ईंधन के दाम स्थिर रहें।
सार्वजनिक क्षेत्र की देश की सबसे बड़ी तेल विपणन कंपनी इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (आईओसीएल) के अनुसार दिल्ली में पेट्रोल 105.41 रुपये प्रति लीटर और डीजल 96.67 रुपये प्रति लीटर पर स्थिर रहा। मुंबई में पेट्रोल की कीमत 120.51 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 104.77 रुपये प्रति लीटर है।
यूक्रेन तथा रूस के बीच जारी जंग से अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में घट-बढ़ जारी है। अंतरराष्ट्रीय लंदन ब्रेंट क्रूड आज 0.38 प्रतिशत बढक़र 112.35 डॉलर प्रति बैरल पर और अमेरिकी क्रूड 0.84 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ 113.34 डॉलर प्रति बैरल की कीमत पर कारोबार कर रहा है।
देश में पेट्रोल-डीजल की कीमतें 137 दिन की स्थिरता के बाद गत 22 मार्च से बढऩी शुरू हुई थीं। जिससे अबतक 14 बार पेट्रोल और डीजल के दामों में वृद्धि की गयी। इस दौरान इनके दामों में करीब 10 रुपये प्रति लीटर की तेजी आयी है। पेट्रोल-डीजल के मूल्यों की प्रतिदिन समीक्षा की जाती है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments