बेरीनाग, कहते हैं अगर किस्मत में लिखा कभी टल नहीं सकता, ऐसा हुआ बेरीनाग तहसील के राईआगर निवासी हरीश कन्हैया के साथ, जो एक ही रात में करोड़पति बन गया। आपको बताते चले हरीश ने इंडियन प्रीमियर लीग में ड्रीम इलेवन में टीम बनाकर एक करोड़ की धनराशि जीती है। एक साधारण सी चाय की दुकान चलाने वाले हरीश का करोड़पति बनने पर खुशी का ठिकाना नहीं है। हरीश राईआगर चौराहे में एक छोटी सी चाय की दुकान चलाते हैं और उनकी पत्नी शोभा राईआगर में टेलर की दुकान चलाती है, आईपीएल में अपनी किस्मत आजमाने के लिए वह हर रोज ड्रीम इलेवन में टीम बनाते हैं।
बुधवार रात्रि आईपीएल में पंजाब किंग्स व मुंबई इंडियन के मैच में उन्होंने ड्रीम इलेवन में 49 रुपए की टीम बनाई। जिसमें उनकी ओर से चुने गए सभी खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया। जिसके आधार पर वह एक करोड़ की धनराशि जीतने में कामयाब रहे।
हरीश को जैसे ही ड्रीम इलेवन की ओर से एक करोड़ की रकम जीतने की जानकारी लगी वह खुशी से झूम उठे। उन्होंने बताया कि सभी तरह के टैक्स कटने के बाद उनके खाते में 70 लाख की धनराशि आएगी। खुशी में सरोबार हरीश का कहना है कि भविष्य में भी वह चाय की दुकान चलाते रहेंगे और मिली इस धनराशि को बच्चों की पढाई और सामाजिक कार्यों में खर्च करेंगे
Recent Comments