Monday, November 25, 2024
HomeStatesUttarakhandउत्तराखंड में कोरोना के 8 नए केस

उत्तराखंड में कोरोना के 8 नए केस

देहरादून। उत्तराखंड में 24 घंटे के भीतर कोरोना के 8 नए मरीज मिले हैं। जबकि 16 मरीज स्वस्थ होकर घर लौटे हैं। वहीं, एक्टिव केस की संख्या 53 रह गई है। पिछले 24 घंटे में एक भी कोरोना मरीज की मौत नहीं हुई है। प्रदेश में सैंपल पॉजिटिविटी रेट की बात करें तो 0.57% है। उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, एक जनवरी 2022 से लेकर अभीतक प्रदेश में 92,224 मामले सामने आ चुके हैं, जिसमें से 88,682 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। कोरोना संक्रमित मरीजों का रिकवरी रेट 96.16% है। वहीं, इस साल अब तक 274 मरीजों की मौत हुई है।
पिछले 24 घंटे में जिलेवार आंकड़ों पर नजर डालें तो अल्मोड़ा में 2, देहरादून में 5 और नैनीताल में 1 नया कोरोना मरीज मिला है। इसके अलावा किसी भी जनपद में कोई नया कोरोना संक्रमित नहीं मिला है।
वैक्सीनेशन- प्रदेश में गुरुवार को 3,307 लोगों का कोविड वैक्सीनेशन हुआ है। अभी तक कुल 87,79,451 लोग फुल वैक्सीनेट हो चुके हैं। वहीं, 3 जनवरी से शुरू हुए 15 से 17 साल के बच्चों के टीकाकरण में अभी तक 3,28,283 बच्चों को फुल वैक्सीनेट किया गया है। जबकि 4,85,865 बच्चों को पहली डोज लग चुकी है। वहीं, 12 से 14 वर्ष तक के 1,65,064 बच्चों को वैक्सीन लगी है।

 

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments