Wednesday, January 15, 2025
HomeStatesUttarakhandमाँ शाकुम्भरी देवी मन्दिर खतेणा में मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा का आयोजन, निकाली...

माँ शाकुम्भरी देवी मन्दिर खतेणा में मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा का आयोजन, निकाली गयी जल कलश यात्रा

रुद्रप्रयाग(सतेराखाल), जनपद के तल्लानागपुर क्षेत्र के खतेणा गांव में मां शाकुम्भरी मन्दिर में शनिवार को भव्य जल कलश यात्रा निकाली गई।  यात्रा का पुष्प वर्षा कर जगह-जगह स्वागत किया गया। इस दौरान बड़ी संख्या में भक्तों ने आशीर्वाद लिया। नौ दिनों के आयोजन का आज रविवार को पूर्णाहुति के साथ समापन । पहले नवरात्र से सतेराखाल के खतेणा गांव में मंदिर में सकलीकरण एवं मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा का नौ दिवसीय कार्यक्रम वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ शुरू हुआ। ग्राम खतेणा, सान्दर, बेला, बेलणी की अधिष्ठात्री देवी मां शाकुम्भरी का इस क्षेत्र में एकमात्र मन्दिर है। जिसका निर्माण पिछले डेढ़ वर्षों में किया गया। श्रद्धालुओं यहां भव्य जल कलश यात्रा निकाली, जिसमें गांव के साथ ही आसपास के बड़ी संख्या में गांवों से लोग यहां पहुंचे। आज नवमी को इस धार्मिक अनुष्ठा का समापन हो गया। इस धार्मिक अनुष्ठान के मौके पर बृजमोहन बिष्ट, जयकृत बिष्ट, राय सिंह बिष्ट, गम्भीर सिंह बिष्ट, मनोज बिष्ट, सिदार्थ बिष्ट, मस्तान बिष्ट सहित बड़ी संख्या में क्षेत्रीय ग्रामीण मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments