Monday, October 7, 2024
HomeTrending Nowकल को नामांकन पत्रों की जांच के बाद हो सकेगी नाम वापसी

कल को नामांकन पत्रों की जांच के बाद हो सकेगी नाम वापसी

हरिद्वार (कुलभूषण)। पत्रकारों की प्रतिष्ठित संस्था प्रेस क्लब (रजि.) हरिद्वार के वार्षिक चुनाव की प्रक्रिया में सोमवार को नामांकन प्रक्रिया शुरू की गई। मुख्य चुनाव अधिकारी सुभाष कपिल और सहायक चुनाव अधिकारी विकास कुमार झा व संजीव शर्मा की मौजूदगी में प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र हासिल किया। जिसमें अध्यक्ष और महासचिव पद पर एक एक प्रत्याशी ने पर्चा लिया। वहीं कार्यकारिणी सदस्य के लिए 19 सदस्यों ने नामांकन पत्र हासिल किया।
मुख्य चुनाव अधिकारी सुभाष कपिल ने जानकारी देते हुए बताया कि मंगलवार, 29 मार्च को नामांकन पत्र दाखिल होने के उपरांत मंगलवार को ही नामांकन पत्रों की जांच के साथ ही नाम वापसी होगी।
इसके बाद 31 मार्च को (जरूरत पड़ने पर) मतदान और मतगणना होगी।
प्रेस क्लब के चुनाव संपन्न कराने की जिम्मेदारी सुभाष कपिल, मुख्य चुनाव अधिकारी के साथ विकास कुमार झा और संजीव शर्मा सहायक चुनाव अधिकारी को सौंपी गई है। निगरानी समिति के सदस्य ठाकुर शैलेंद्र सिंह मौजूद रहें।

 

जीवन स्वाभिमान एवं आत्म-निर्भर बनता है: पंडित रविशंकर

हरिद्वार- (कुलभूषण) 28 मार्च जनसामान्य की जरूरतों को सरल एवं प्रभावी बनाने के लिए शोध आवश्यक है। शोध-कार्यो के द्वारा ही जीवन स्वाभिमान एवं आत्म-निर्भर बनता है। पंडित रविशंकर वि0वि0, छतीसगढ के डीन एवं प्रोफेसर राजीव चौधरी ने शारीरिक शिक्षा एवं खेल विभाग, गुरूकुल कांगडी समविश्वविद्यालय, हरिद्वार मे शोध-छात्रों से चर्चा करते हुये व्यक्त किये। उन्हाने कहॉ कि वर्तमान संसाधनों का उपयोग करके शोध को अधिक मूल्यपरक एवं आम व्यक्ति के दायरे मे लाने का प्रयास करने से शोध की सार्थकता सिद्व होती है। विभाग मे पहुॅचने पर प्रभारी डॉ0 अजय मलिक एवं एसोशियेट प्रोफेसर डॉ0 शिवकुमार चौहान ने बुके एवं शॉल से प्रो0 राजीव चौधरी का स्वागत किया। डॉ0 अजय मलिक ने कहॉ कि शोध जीवन मे परिवर्तन के साथ नये अवसर पैदा करता है।
डॉ0 शिवकुमार चौहान ने कहॉ कि शोध मानव जीवन का आधार स्तम्भ है जीवन की रंचनात्मकता शोध से ही संभव ळें
इस अवसर पर डॉ0 कपिल मिश्रा, डॉ0 अनुज कुमार, डॉ0 प्रणवीर सिंह, कनिक कौशल, संतोष रॉय, अश्वनी कुमार, शोध-छात्र दीपक प्रकाश, अंकुर, विनीत वर्मा, यशवन्त सिंह, सिकन्दर रावत, अरूण कुमार नागर आदि उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments