Tuesday, November 26, 2024
HomeStatesUttarakhandसिनर्जी अस्पताल में हुई मरीज की मौत पर भड़के स्वजन, रुपये ऐंठने...

सिनर्जी अस्पताल में हुई मरीज की मौत पर भड़के स्वजन, रुपये ऐंठने का लगाया आरोप

देहरादून, दून के अस्पताल में मरीज की मौत के बाद परिजनों ने हंगामा किया, सिनर्जी अस्पताल में भर्ती मरीज की मौत के बाद मृतक के स्वजन और अस्पताल स्टाफ के बीच हाथापाई भी हुई। पुलिस व अन्य मरीजों के तीमारदारों ने बीच बचाव कर दोनों पक्षों को शांत करवाया। स्वजन ने अस्पताल प्रबंधन पर मरीज की मौत होने के बाद भी रुपये ऐंठने के लिए तीन दिन तक वेंटीलेटर पर रखने का आरोप लगाते हुए कैंट कोतवाली में तहरीर दी है। वहीं, अस्पताल प्रबंधन ने इससे इन्कार किया। दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर पीटने का आरोप भी लगाया है, मल्लीपुर रोड रामनगर, सहारनपुर (उत्तर प्रदेश) निवासी सुनील ने अस्पताल प्रबंधन के खिलाफ कैंट कोतवाली में तहरीर देकर बताया कि उनके बड़े भाई दीपक को पेट संबंधी समस्या थी। पहले उनका इलाज सहारनपुर के एक निजी अस्पताल में चल रहा था। बीते सोमवार को वह दीपक को देहरादून के सिनर्जी अस्पताल लेकर पहुंचे। उनका कहना है कि जब दीपक को अस्पताल में भर्ती करवाया था, तब उनकी हालत ठीक थी। आरोप लगाया कि अस्पताल के चिकित्सक पहले दो बार मरीज से मिलने की इजाजत देते थे, लेकिन तीन दिन से यह कहकर मरीज से मिलने नहीं दे रहे थे कि उसकी हालत बहुत खराब है और वह वेंटीलेटर पर है।

 

सुनील ने बताया कि चिकित्सक हर दिन 10 से 15 हजार रुपये की दवाइयां मंगवाते थे। इस बीच बुधवार को उन्होंने मरीज को कहीं और रेफर करने के लिए कहा, लेकिन चिकित्सकों ने कहा कि मरीज की हालत बेहद खराब है, उसे इधर-उधर ले जाने में खतरा हो सकता है। इलाज में अब तक करीब पांच लाख रुपये खर्च हो चुके हैं।

ऐसे में वह शुक्रवार को किसी भी हालत में मरीज को दूसरे अस्पताल में रेफर करने की बात पर अड़ गए। इस पर चिकित्सकों ने कहा कि 60 हजार रुपये जमा कर दो तो मरीज को रेफर कर देंगे। साथ ही यह भी कहा कि मरीज नीचे उतरने की स्थिति में नहीं है। इसके बाद सुनील एंबुलेंस की तलाश करने लगे। इसी बीच चिकित्सकों ने बताया कि मरीज की मौत हो चुकी है।

सुनील ने आरोप लगाया है कि उनके भाई की तीन दिन पहले मौत हो चुकी थी, लेकिन चिकित्सक रुपये ऐंठने के लिए बहाना बनाते रहे कि मरीज वेंटीलेटर पर है। उन्होंने अस्पताल स्टाफ पर पीटने का भी आरोप लगाया है, अस्पताल के मेडिकल रिकार्ड आफिसर डा. प्रमोद कुमार ने कहा कि मरीज की हालत बेहद गंभीर थी। उसका रक्तचाप नियंत्रण में नहीं था। मरीज को स्ट्रेचर से ही भर्ती करवाया गया था। मरीज की हालत इतनी गंभीर थी कि उसे वेंटीलेटर में रखना पड़ा। मरीज को बचाने की पूरी कोशिश की गई, लेकिन उसे बचाया नहीं जा सका। जहां तक रेफर करने वाली बात है तो शुक्रवार को मरीज को रेफर किया जा रहा था। स्वजन एंबुलेंस की तलाश कर रहे थे, लेकिन इसी बीच मरीज ने दम तोड़ दिया। उन्होंने मृतक के स्वजन पर स्टाफ को पीटने का आरोप लगाया है।

पुलिस कोतवाली कैंट के एसआई राकेश शाह ने बताया कि पीड़ि‍त परिवार की ओर से अस्पताल प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए तहरीर दी गई है। मामले की जांच के लिए सीएमओ को लिखा जाएगा। पोस्टमार्टम करवाया गया है। उसकी रिपोर्ट आने के बाद अगली कार्रवाई की जाएगी।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments